राजसमंद-23 मार्च 2024 की प्रमुख खबरे
ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर
News-अब ऑनलाइन मिलेंगे ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी
परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा 1 अप्रैल 2024 से नए ड्राइविंग लाइसेंस एवं वाहन पंजीयन प्रमाण पत्र (आरसी) तथा इनसे संबंधित सेवाएं यथा नवीनीकरण, फाइनेन्सर हाइपोथिकेशन आदि स्मार्ट कार्ड के स्थान पर ई-डीएल एवं ई-आरसी के रूप में इलेक्ट्रॉनिकली जारी किए जाएंगे। जिला परिवहन अधिकारी डॉ कल्पना शर्मा ने बताया कि इससे ड्राइविंग लाइसेंस एवं वाहन रजिस्ट्रेशन हेतु पूर्व में ली जाने वाली स्मार्ट कार्ड की फीस 200 रुपये का भुगतान आवेदक को नहीं करना होगा। आवेदक घर बैठे अपने स्तर पर परिवहन सेवा सिटीजन पोर्टल के माध्यम से या किसी नजदीकी ई-मित्र केन्द्र से ई-डीएल एवं ई-आरसी डाउनलोड कर पेपर अथवा पीवीसी कार्ड पर प्रिंट ले सकते हैं।
अतिरिक्त सुविधा के लिए समस्त परिवहन कार्यालयों में ई-मित्र प्लस सेल्फ सर्विस मशीन लगाई जा रही है, जिससे ई-डीएल एवं ई-आरसी के प्रिंट पेपर व पी.वी.सी. कार्ड पर सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा निर्धारित शुल्क पर प्राप्त किये जा सकेंगे। ई-डीएल एवं ई-आरसी पर क्यूआर कोड अंकित होगा जिसे स्केन कर वाहन पंजीयन और लाइसेंस की प्रमाणिकता की जांच की जा सकेगी। यह क्यूआर कोड मोबाईल फोन से भी स्कैन किया जा सकता है।
केन्द्रीय मोटर यान नियम, 1989 में इलेक्ट्रोनिक दस्तावेजों को जारी करने, संबंधित जांच एजेंसियों को प्रस्तुत करने एवं इन्हें मान्य करने के संबंध में पूर्व में ही प्रावधान हैं। इस संबंध में विभाग द्वारा इसकी विस्तृत प्रक्रिया एवं दिशा निर्देश जारी किये गये हैं। वाहन चालकों एवं वाहन स्वामियों की सुविधा हेतु देश के समस्त पुलिस एवं परिवहन विभागों को केन्द्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार इन दस्तावेजों को मान्य करने हेतु राज्य सरकार के स्तर पर पत्र लिखा गया है। विभाग द्वारा इस व्यवस्था के लिये वाहन डीलर्स, ई-मित्र केन्द्र के संचालकों, परिवहन से संबंधित विभिन्न संगठनों एवं एनजीओ के सहयोग एवं सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने हेतु प्रक्रिया :
परिवहन पोर्टल की वेबसाइट https://parivahan.gov.in/ पर जाएं।
इसके पश्चात Online Services में Driving License Related Services पर क्लिक करें।
इसके पश्चात Driving License में Print Driving License पर क्लिक करें उक्त स्क्रीन पर ड्राइविंग लाइसेंस नंबर अथवा आवेदन।
संख्या एवं जन्म तिथि दर्ज करें तथा Proceed पर क्लिक करें।
इसके पश्चात् Generate OTP पर क्लिक करें।
इसके पश्चात Show Detail पर क्लिक करें।
अब स्क्रीन पर e-DL प्रदर्शित होगा जिसे डाउनलोड पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
आरसी डाउनलोड करने हेतु प्रक्रिया :
परिवहन पोर्टल की वेबसाइट https://parivahan.gov.in/ पर जाएं। इसके पश्चात् Online Services में Vehicle Related Services पर क्लिक करे। स्क्रीन में पंजीयन नंबर दर्ज करें तथा Proceed पर क्लिक करें। स्क्रीन में download document tab पर क्लिक करें. इसके पश्चात् प्रिंट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट पर क्लिक करें। स्क्रीन पर अपने वाहन के चेसिस नंबर के अंतिम पांच नंबर को दर्ज करें इसके पश्चात् Generate OTP पर क्लिक करे। इसके पश्चात Show Detail पर क्लिक करें। अब स्क्रीन पर - RC प्रदर्शित होगी जिसे डाउनलोड पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
News-किसी भी प्रकार की रैली या जुलूस निकालने से पहले लेनी होगी एसडीएम की अनुमति
लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता और धारा 144 लागू होने से अनुमति आवश्यक
राजसमंद 23 मार्च। लोकसभा चुनाव 2024 शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष आयोजित करने के क्रम में जिले में आचार संहिता एवं धारा 144 के प्रावधान लागू है। जिला मजिस्ट्रेट ने निर्देश दिए हैं कि किसी भी प्रकार की रेली और जुलूस बिना अनुमति के नहीं निकाले जाएं। कोई भी रेली या जुलूस निकालने के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट को अनुमति लेनी होगी। उपखंड मजिस्ट्रेट की अनुमति के बाद ही रेली और जुलूस निकाले जा सकेंगे। जिला मजिस्ट्रेट ने आदेश की पालना के निर्देश सभी एसडीएम को दिए हैं।
News-कुंभलगढ़ में गुलाल के पैकेट्स वितरित कर की मतदान की अपील
राजसमंद 23 मार्च 2024। लोक सभा आम चुनाव को लेकर स्वीप गतिविधियां शुरू हो गईं हैं। इसी क्रम मे कुंभलगढ़ पंचायत समिति विकास अधिकारी मांगीलाल द्वारा पंचायत समिति प्रांगण मे मतदाता जागरूकता युक्त संदेश की पेकिंग युक्त हर्बल गुलाल किट वितरण कर स्वीप गतिविधियों का शुभारंभ किया।
होली के पावन पर्व पर हर्बल गुलाल उपयोग करने तथा 26 अप्रैल पर मतदान अवश्य करें का संदेश अधिकाधिक आमजन तक पहुंचाने की अपील की। इस अवसर पर 23 अप्रैल 2024 शनिवार को ग्राम पंचायतों के सभी नरेगा कार्यस्थल पर नरेगा श्रमिकों को निर्भीक निष्पक्ष एवं मतदान अवश्य करने की शपथ दिलाने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम मे समस्त सहायक विकास अधिकारी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, कनिष्ठ सहायक ,सहायक कर्मचारी एवं समस्त पंचायत समिति स्टॉफ उपस्थित थे। सभी ने मतदान करने की शपथ ली।
News-खमनोर ने ली मतदान करने की शपथ
खमनोर ब्लॉक में मतदान जागरूकता अभियान के तहत खमनोर पंचायत समिति में मतदान जागरूकता कार्यक्रम किया। इस दौरान मतदाताओं को जागरूक करने करने हेतु शपथ दिलाई और म्हारो केणो- वोट देणो का नारा दिया गया। इस दौरान खमनोर विकास अधिकारी हनुवीर विश्नोई, बीपीएम खमनोर पुनीत पालीवाल, एसी गणेश बुनकर, पीएएमआईएस रेखा पालीवाल, एलएमपी नरेश कुमावत और कर्मचारी उपस्थित रहे।
News-हर्बल गुलाल से देंगे मतदान का संदेश
अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर व जिला परिषद सीईओ हनुमान सिंह राठौड़ ने मतदाता जागरूकता संदेश युक्त हर्बल गुलाल पैकेट्स का विमोचन कर अभियान का शुभारंभ किया।
राजीविका की जिला परियोजना प्रबंधक डॉ सुमन अजमेरा ने बताया कि एडीएम बुनकर और सीईओ राठौड़ द्वारा आमजन से होली के पावन पर्व पर हर्बल गुलाल उपयोग करने तथा होली के अवसर पर सभी को 26 अप्रैल पर मतदान अवश्य करने की अपील की।
इस अवसर पर शनिवार को जिले के सभी नरेगा कार्यस्थल पर नरेगा श्रमिकों को 26 अप्रैल को निर्भीक निष्पक्ष एवं मतदान अवश्य करने की शपथ दिलाने के भी निर्देश दिए। कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल सनाढ्य, अधिशाषी अभियन्ता अशोक गहलोत, कैलाश चंद्र जैन, स्वीप से राजेश जोशी, राजीविका जिला प्रबंधक भेरुलाल बुनकर, मनीष मेवाड़ा, मुकेश नवल, मनोज शर्मा, भूपेंद्र चाष्टा, ललित राजवानी, केशव साँचीहर सहित जिला परिषद के कार्मिक उपस्थित रहे।
News-कलक्टर और एसपी ने ग्रामीण क्षेत्र में मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) डॉ भंवर लाल एवं जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने शुक्रवार को जिले के ग्रामीण क्षेत्र में कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और दिशा-निर्देश दिए। कलक्टर और एसपी ने कुँवारिया, पनोतिया, आमेट के मतदान केंद्र पहुंचकर यहाँ कार्यरत स्टाफ से बात की।
राघवेन्द्र काछवाल जिला एवं सेशन न्यायाधीश (अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण) राजसमंद ने निःशुल्क विधिक सहायता के प्रति जागरूकता हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा तैयार की गयी बुक ’’निःशुल्क विधिक सहायता, आपका अधिकार-हमारा कर्तव्य’’ का विमोचन किया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद के अध्यक्ष काछवाल ने निशुल्क विधिक सहायता के बारे में बताते हुए इस पुस्तक का मुख्य उद्देश्य आमजन में सरल एवं सहज भाषा में विधिक सहायता की जानकारी उपलब्ध हो इस हेतु पुस्तक का प्रकाशन किया गया है। उन्होंने प्राधिकरण द्वारा तैयार पुस्तिका ’’निःशुल्क विधिक सहायता, आपका अधिकार-हमारा कर्तव्य’’ का विमोचन करते हुए यह लघु पुस्तिका आमजन के लिए उपयोगी साबित होगी ऐसा विश्वास जताते हुए पुस्तक की सफलता हेतु शुभकामनाएं भेंट की।
मनीष कुमार वैष्णव, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश महोदय (सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण) राजसमंद द्वारा पुस्तक के बारे में संक्षिप्त परिचय देते हुए बताया कि इस लघु पुस्तिका के माध्मय से समाज के गरीब व कमजोर वर्गों को विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 में निःशुल्क विधिक सहायता के प्रावधान की जानकारी सरल एवं सहज भाषा में उपलब्ध करवाने में कारगर सिद्ध होगी।
इस कार्यक्रम में श्रीमती पूर्णिमा गौड, न्यायाधीश पॉक्सो कोर्ट, राजसमन्द जितेन्द्र गोयल, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश, श्रीमती गीता पाठक, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, राजसमन्द, डॉ ऋचा चायल, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, राजसमन्द, ममता परमार प्रिन्सीपल मजिस्टेट, राजसमन्द एवं श्रीमती चेताली गोयल न्यायिक मजिस्ट्रेट, राजसमन्द एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
News-वृक्ष लगाओ हरियाली लाओ : दीप्ति किरण माहेश्वरी
विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने श्रीनाथ जी उदयपुर टोल वे प्राइवेट लिमिटेड एवं राउंड टेबल इण्डिया द्वारा पुलिस लाइन क्षेत्र राजसमंद में “अर्बन फॉरेस्ट” 15,000 से अधिक पौधे लगाने के सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में उपस्थित रही। उन्होंने कहा कि आज आधुनिक मियावाकी तकनीकी से वन क्षेत्र विकसित करने एवं सदाबहार पुष्पों के पौधों को लगाने का कार्य आरम्भ किया गया है। समारोह में आयोजक समिति का राजसमन्द विधानसभा क्षेत्र में इस प्रकार के प्रेरणादायी कार्य करने हेतु हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए शुभकामनाएँ प्रेषित की। समारोह में उपस्थित समस्त जन को पर्यावरण संरक्षण के महत्व को बताते हुए लगाए जा रहे पौधों को वृक्षों के रूप में विकसित होने तक जिम्मेदारी निर्वहन करने का आह्वान किया।
विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने आज के समय में पेड़ों के घटने से पर्यावरण में हो रहे नुकसान पर चर्चा करते हुए कहा कि हमें अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाकर सघन वृक्षारोपण करने का संकल्प लेना चाहिए। मियावाकी तकनीक कम समय में वन क्षेत्र विकसित करने के लिए बेहतर प्रसिद्ध है। अब इस पद्धति से वन क्षेत्र विकसित करते हुए यहां सदाबहार फूल भी लगाए जाएंगे। इससे यहां का माहौल पर्यावरण संरक्षण के लिहाज से बेहतर होगा। मियावाकी पद्धति से तैयार जंगल सामान्य के मुकाबले 30 गुना ज्यादा घना होता है। पारंपरिक विधि से जंगल तैयार होने में 300 वर्ष लग जाते हैं। वहीं मियावाकी पद्धति से 20 से 30 वर्ष में ही जंगल तैयार हो जाता है। स्थानीय पारिस्थितिकी तंत्र के अनुकूल इसमें देसी प्रजातियों के पौधे लगाए जाते हैं। इसमें रोग, कीट आदि का प्रकोप कम होता है। मियावाकी तकनीक एक छोटी सी जगह में जंगल उगाने का बेहतरीन तरीका है। मियावाकी जंगल को खास प्रक्रिया के जरिए उगाया जाता है, ताकि ये हमेशा हरे-भरे रहें। उन्होंने समारोह में समस्त पदाधिकारियों व आयोजक मंडल को सराहनीय प्रेरणास्पद कार्य की बधाई दी।