Rajsamand-24 जून 2024 की प्रमुख खबरे
ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
News-विद्युत आपूर्ति बंद
राजसमंद 24 जून । एवीवीएनएल की सहायक अभियंता के.सी. खटीक के बताया कि 25 जून को 33/11 के.वी.जी.एस.एस.गरियावास से निकलने वाले 11 केवी शंकरपूरा फीडर के आवश्यक रखरखाव के कारण इस लाइन से संबंधित अन्य क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति प्रातः 7.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक बाधित रहेगी।
News-अवैध खनन पर कार्रवाई जारी, एक जेसीबी और डंपर जब्त
राजसमंद जिले में रात को विशेष चेकिंग अभियान के दौरान अवैध खनन और परिवहन में शामिल दो वाहनों को जब्त किया गया। यह कार्रवाई खान विभाग खंड द्वितीय टीम द्वारा की गई।
एम ई ललित बाछरा ने बताया कि नाथद्वारा के निकट गोडच में अवैध खनिज का परिवहन करते हुए जब्त की गई जेसीबी मशीन को पुलिस थाना देलवाड़ा के परिसर में रखा गया है।इसी तरह राजनगर में बजरी का अवैध परिवहन करते हुए जब्त किए गए डंपर को पुलिस लाइन राजसमंद के परिसर में रखा गया है।
एम ई बाछरा ने बताया कि विभाग ने अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ सख्त कदम उठाने का संकल्प लिया है। इस दिशा में किए जा रहे प्रयासों के तहत रात के समय भी निगरानी बढ़ा दी गई है ताकि अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके।
News-मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे राजसमंद के आगरिया
कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ की माताजी के निधन पर अर्पित किए श्रद्धासुमन
राजसमंद। माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा सोमवार को राजसमंद जिले के दौरे पर रहे। उन्होंने आगरिया (आमेट) में कुंभलगढ़ विधायक श्री सुरेंद्र सिंह राठौड़ के निवास पर पहुंच कर उनकी माता के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात कर संवेदनाएं व्यक्त की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर विधायक राठौड़ से चर्चा भी की।
इस दौरान राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी, जिला प्रमुख रतनी देवी जाट, समाजसेवी मान सिंह बारहठ, पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, राजसमंद प्रधान अरविंद सिंह, संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, कलक्टर डॉ भंवर लाल, एसपी मनीष त्रिपाठी, समाजसेवी महेंद्र सिंह आगरिया, पूर्व चेयरमैन अशोक रांका, बड़ी संख्या में स्थानीयजन आदि मौजूद रहे।