Rajsamand: प्रोजेक्ट दिव्यांग सारथी के तहत 151 मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल वितरित
राजसमंद ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
News-151 मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल वितरित
राजसमंद 24 मई। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा के निर्देशन में जिला प्रशासन, राजसमन्द की पहल ‘प्रोजेक्ट दिव्यांग सारथी’ शनिवार को साकार हुई। 1 अप्रैल 2025 से शुरू हुआ यह अभियान महज दो महीनों में ही सैंकड़ों दिव्यांगो को खुशियां दे गया। सरकार एवं भामाशाहों के सहयोग से मिले लाभ को पाकर हर एक के चेहरे पर मुस्कान थी और हर कोई जिला प्रशासन की पहल का आभार प्रकट कर रहा था।
शनिवार को भिक्षु निलयम परिसर में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में सांसद महिमा कुमारी मेवाड़, सम्भागीय आयुक्त उदयपुर प्रज्ञा केवलरमानी, एन के प्रोटीन्स प्राइवेट लिमिटेड से प्रियांशी पटेल, शुभकाम वेंचर्स की प्रतिनिधि डॉ विमल कावड़िया, समाजसेवी जगदीश पालीवाल, जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा, एसपी मनीष त्रिपाठी आदि की उपस्थिति रही।
सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकार की योजनाओं सहित शिक्षा, स्वच्छता एवं हर क्षेत्र में आज राजसमंद अग्रणी है। सम्भागीय आयुक्त केवलरमानी ने प्रशासन के अभियानों और नवाचारों को लेकर बधाई दी। भामाशाह श्रीमती प्रियांशी पटेल ने कहा कि उनकी संस्था जनहित के कार्यों में आगे भी प्रतिबद्धता से भागीदारी सुनिश्चित करेगी। कार्यक्रम में एडीएम नरेश बुनकर, सीईओ बृजमोहन बैरवा, एसडीएम बृजेश गुप्ता सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कार्मिक, कोने-कोने से आए दिव्यांग, परिजन, छात्रावास अधीक्षक आदि मौजूद रहे।
तीन प्रमुख संस्थाओं से सफल हुआ ध्येय:
प्रोजेक्ट के तहत तीन प्रमुख संस्थाओं एम पी तापड़िया फाउंडेशन जसवंतगढ़ एवं मुंबई, एन के प्रोटीन्स प्राइवेट लिमिटेड अहमदाबाद तथा शुभकाम वेंचर्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड लाडनूं एवं मुंबई द्वारा चलन असमर्थता वाले दिव्यांगजन हेतु कुल 151 मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल भेंट की गई जिनमें से अधिकांश का समारोह में वितरण किया गया। अब चलन असमर्थता लाभान्वित निर्धन दिव्यांगजन के जीवन में बाधा नहीं रहेगी और वे अपना जीवन सुचारु ढंग से जी सकेंगे।