{"vars":{"id": "74416:2859"}}

राजसमंद-24 नवंबर 2023 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 

News-राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु अधिवक्ता के साथ की बैठक

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,जयपुर के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक 09.12.2023 को किया जा रहा है। राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु आलोक सुरोलिया, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमन्द के निर्देशानुसार मनीष कुमार वैष्णव की अध्यक्षता में अधिवक्तागण के साथ बैठक का आयोजन दिनांक 24.11.2023 को 01 पीएम पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (वैकल्पिक विवाद निस्तारण केन्द्र) राजसमन्द में किया गया।

मनीष कुमार वैष्णव सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजसमन्द ने बैठक में उपस्थित अधिवक्तागण को राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन एवं संचालन हेतु विस्तृत चर्चा की। श्री वैष्णव ने अधिवक्तागण को धारा 138 एनआई एक्ट के दो लाख रूपए राषि तक के लंबित प्रकरणों में राजीनामा करवाने, मोटर वाहन दुर्घटना दावा अधिकरण के मामले व पारिवारिक मामलों सहित अन्य प्रकरणों को राजीनामा के माध्यम से निस्तारित कराने हेतु अधिवक्ता को प्रेरित किया।

बैठक में प्रदीप सांचीहर, मनीष जोशी, दिग्विजय सिंह, अमित सरूपरिया, सुरेश आमेटा, नारायण लाल तेली, ऋतु शर्मा आदि अधिवक्तागण तथा प्राधिकरण के कार्मिक उपस्थित रहे।

News-मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक का हुआ आयोजन

आलोक सुरोलिया अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश), राजसमन्द के निर्देशानुसार श्री जितेन्द्र गोयल, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश, राजसमन्द की अध्यक्षता में मॉनिटरिंग एवं मॉनिटरिंग कमिटी की बैठक का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में किया गया।

उक्त बैठक में समिति के समक्ष ऐसे 81 प्रकरणों को रखा गया जिनमें प्रार्थी को निः-शुल्क विधिक सहायता के तहत अधिवक्ता को निः-शुल्क पैरवी करने हेतु नियुक्त किया गया। उक्त बैठक में विधिक सहायता प्रदत्त प्रकरणों में प्रभावी पैरवी करने तथा प्रकर के शीघ्र निस्तारण के लिये त्वरित कार्यवाही करने हेतु न्यायिक अधिकारी एवं अधिवक्ता को प्रेरित किया। 

News-चुनाव की तैयारियां पूरी, अब मतदान की बारी

राजसमंद 24 नवंबर। विधानसभा चुनाव के लिए जिले की चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नियुक्त मतदान दलों का तृतीय एवं अंतिम प्रशिक्षण शुक्रवार को दो चरणों में राजकीय बालकृष्ण राउमावि में सम्पन्न हुआ। साथ ही समस्त मतदान दलों को अपने अपने मतदान स्थलों के लिए रवाना किया। सुबह भीम और कुंभलगढ़ तथा दोपहर में राजसमंद और नाथद्वारा की मतदान दलों ने प्रस्थान किया। माइक्रो ऑब्जर्वर, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं वीडियो ग्राफर की टीम भी रवाना हुई। मतदान दल रूट चार्ट अनुसार विभिन्न चौकियों पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हुए पहुंचे।

पर्यवेक्षक, कलक्टर, सीईओ, एडीएम पहुंचे

चारों विधानसभाओं के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक राजसमंद विधानसभा क्षेत्र सामान्य पर्यवेक्षक कर्मा आर बोनपो, नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र सामान्य पर्यवेक्षक डी सी नेगी तथा भीम और कुंभलगढ़ विधानसभा क्षेत्र सामान्य पर्यवेक्षक डॉ विनोद कुमार वी भी पहुंचे और यहाँ जारी गतिविधियों का जायजा लिया। 

उन्होंने प्रशिक्षण और मतदान दलों की रवानी दोनों को लेकर तैयारियां देखी। जिला निर्वाचन अधिकारी नीलाभ सक्सेना, एसपी सुधीर जोशी, जिला परिषद सीईओ राहुल जैन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेश बुनकर, एसीईओ प्रमोद दवे सहित सभी उपखंड अधिकारी भी सुबह सुबह ही बाल कृष्ण स्टेडियम पहुँच गए जिससे कि व्यवस्थाओं में कोई चूक न रह जाए।

जिले में 984 बूथों पर आज मतदान

उल्लेखनीय है कि जिले में 984 मतदान बूथ स्थापित किए गए हैं। चुनाव में परिवहन विभाग द्वारा वाहनों की उपलब्धता को लेकर भी अहम भूमिका रही। जिला परिवहन अधिकारी डॉ कल्पना ने बताया कि 197 बड़ी बसें, 133 छोटी बसें, 533 छोटे वाहन जैसे कार, 4 ट्रक सहित कुल मिलाकर 1005 वाहनों की उपलब्धता समग्र रूप से कारवाई गई जिससे चुनाव निर्बाध सम्पन्न हो सके।