×

Rajsamand-25 जुलाई 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे Udaipur Times पर 

 

News-नाथद्वारा में आयुर्वेद परामर्श शिविर  

आयुर्वेद विभाग व झंडू फार्मा के संयुक्त तत्वाधान में आयुर्वेद चिकित्सालय परिसर नाथद्वारा में निःशुल्क वात रोग एवं पंचकर्म चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर प्रभारी डॉ. राजेन्द्र कुमार जॉगिड ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. हरीश गहलोत व जिला प्रबंधक झंडू फार्मा प्रतिनिधि सचिन शर्मा के सानिध्य में दीप प्रज्जवलित कर के किया गया। 

शिविर में डॉ. दिव्यप्रकाश स्वर्णकार व डॉ. राजेन्द्र कुमार जॉगिड एवं डॉ. गीतांजली के द्वारा 120 मरीजों की निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श देकर उपचार व निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया उनमें से 16 रोगियो का पचंकर्म चिकित्सा में जानु धारा 8, कटि बस्ति 4, ग्रीवा बस्ति 1 स्नेहन-स्वेदन 2 एवं 1 अग्निकर्म कर्म किया गया। 

झंडू फार्मा के टेक्निशियन सचिन परमार के द्वारा 94 मरीजों की मशीन द्वारा हड्डियों में कैल्शियम एवं 30 रोगियों की शुगर की निःशुल्क जांच की गयी।चिकित्सको के द्वारा ओस्टियोंपेनिक व ओस्टियोंपोरोसिस के मरीजों को आहार-विहार की जानकारी दी गयी। शिविर में आमेट, कांकरोली, रेलमगरा, मावली,  खमनोर, गांवगुडा, सेमा, बडा भाणुजा, सांयों का खेडा केलवाडा, कोठारिया, धांयला आदि दूर-दराज स्थानों से आए मरीजों ने लाभ लिया । शिविर में नर्सिंग स्टॅाफ छैल कंवर नर्स, दीपक, जशोदा, मधु, कंचन, जितेन्द्र, चन्दा, महेश आादि ने सहयोग किया।