Rajsamand-25 मई 2024 की प्रमुख खबरे
ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
News-रात्रि चौपाल में समस्याओं से राहत पाकर ग्रामीणों के खिले चेहरे
मोही में आयोजित रात्रि चौपाल में कलक्टर सहित अधिकारियों ने सुनी समस्याएं
राजसमंद 24 मई। मोही ग्राम पंचायत में आयोजित रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर डॉ भंवर लाल ने आमजन की समस्याएं सुनी एवं मौके पर ही समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। समस्याओं से राहत प्रकार ग्रामीण के चेहरे खिल उठे और उन्होंने जिला प्रशासन का आभार जताया। गुरुवार रात्रि जिला कलक्टर ने रात्रि चौपाल में समस्याएं सुन रहे थे।
इस दौरान ग्रामीणों द्वारा 61 परिवाद पेश किए जिनका मौके पर ही कलक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से समाधान, निस्तारण कराया गया। रात्रि चौपाल में ग्रामीणों ने मोही में खेल मैदान हेतु आरक्षित भूमि पर खेल स्टेडियम निर्माण करवाने, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोही के 50 वर्ष से भी पुराने भवन का रिनोवेशन करवाने, कांकरोली से चित्तौड़ रोड़वेज बस को पुनः वाया मोही शुरू करवाने, पेयजल आपूर्ति का स्थाई समाधान करवाने, 500 के एल की टंकी बनवाने, प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पर चिकित्सक लगाने, मोही से लक्ष्मीपूरा पीपली बायपास, मोही से राज्यवास बायपास निर्माण, महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय अंग्रेजी माध्यम में अतिरिक्त कक्षा कक्ष मय चार दिवारी निर्माण कराने, मोही पंच फल उद्यान व चारागाह में पनघट निर्माण, बनास नदी पर निर्मल घाट निर्माण, मृत मवेशियों के निस्तारण हेतु भूमि आरक्षित करने, पीडब्ल्यूडी की स्वीकृत सड़को के अधूरे निर्माण पूर्ण कराने, पान डोलाई मोहन नगर मगरिया की 500 से अधीक आबादी हेतु पेयजल व्यवस्था करने हेतु नई पेयजल योजना स्वीकृत हेतु,शराब की दुकानों पर 8 बजे बाद शराब बिक्री नहीं होने देने, गांव के बीच से रात्रि में निकलने वाले रेत के डंपर बंद करवाने, रात्रि में पुलिस गश्त बहाने, पुलिस चौकी के लिए आवंटित जमीन को सीमांकन कर बाउंड्री बनवाने, प्रातः कालीन मॉर्निंग वॉक हेतु गौशाला व चारागाह के बीच में इंटरलॉकिंग ब्लॉक रोड बनवाने की माग रखी। जिला कलक्टर द्वारा सभी विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला पुलीस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी, अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हनुमान सिंह राठौड़, उपखंड अधिकारी ऋषि सुधांशु पांडे, डीएसपी विवेक सिंह राव,अति मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनील सनाढ्य, राजीविका जिला परियोजना प्रबंधक डॉ सुमन अजमेरा, विकास अधिकारी संगीता व्यास, परिवहन अधिकारी कल्पना शर्मा, सहायक विकास अधिकारी राजेश जोशी उपस्थित रहे।