×

Rajsamand-25 नवंबर 2024 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 

News-विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने CRPF के वीर जवान खुमाण सिंह गायरी को दी श्रद्धांजलि

ग्राम पंचायत एमड़ी निवासी और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के वीर जवान खुमाण सिंह गायरी के असामयिक और दुःखद निधन पर आज विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा, "खुमाण सिंह गायरी जी का निधन न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि पूरे समाज और क्षेत्र के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की, कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

अंतिम यात्रा में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि पूरा क्षेत्र इस दुःख की घड़ी में उनके साथ खड़ा है।

News-सेवंत्री पहुंची लाइवलीहुड रिसोर्स सेंटर की स्टेट टीम महिला सशक्तिकरण के कार्यों देख हुई अभिभूत 

राजसमंद। जिले की चारभुजा तहसील के सेवंत्री में लाइवलीहुड रिसोर्स सेंटर की स्टेट टीम ने दौरा किया। टीम ने जब गांव की महिलाओं द्वारा सीताफल (कस्टर्ड एप्पल) के पल्प सहित विभिन्न उत्पाद और मिर्च, नींबू, आँवले, आम आदि के अचार बनाने की कार्य प्रणाली का अवलोकन किया तो वे भी इनकी मेहनत देख अभिभूत रह गए। महिलाओं ने सीताफल और अचार निर्माण की प्रक्रिया का प्रदर्शन करते हुए अपनी कुशलता का परिचय दिया। 

टीम ने चर्चा के दौरान बताया कि किस प्रकार ये पहलें महिलाओं की आजीविका को सशक्त और स्थिर बना रही हैं। उन्होंने महिलाओं के इस बदलाव की सराहना की और उनकी वर्तमान आय, अपेक्षाओं से अधिक उपलब्धियां और आजीविका परियोजना के व्यापक प्रभाव पर प्रकाश डाला। लाभार्थी महिलाओं ने अपनी सशक्तिकरण की प्रेरणादायक कहानियां साझा की जिनमें उनकी दृढ़ता और आर्थिक आत्मनिर्भरता की झलक थी। कार्यक्रम के दौरान रणबांका बालाजी ट्रस्ट अध्यक्ष श्रीमती श्वेता सिंह राठौड़ ने कहा, "इन पहलों ने न केवल महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त किया है, बल्कि उनमें गर्व और आत्मविश्वास की भावना भी जागृत की है। यहाँ का यह परिवर्तन इस बात का प्रमाण है कि ग्रामीण समुदायों को सही अवसर और समर्थन मिलने पर वे क्या कर सकते हैं।"

लाइवलीहुड रिसोर्स सेंटर की स्टेट टीम में रणबांका बालाजी ट्रस्ट अध्यक्ष श्वेता सिंह राठौड़, कुंभलगढ़ प्रधान कमला दसाणा, स्थानीय सरपंच विकास दवे, वॉटरशेड विभाग के प्रतिनिधि एसीईओ और डीपीएम डॉ. सुमन अजमेरा, आजीविका प्रबंधक मनीष मेवाड़ा, बीपीएम तनवीर आलम, भेरूलाल बुनकर शामिल थे। इस कार्यक्रम में सेवंत्री की विभिन्न स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं की सक्रिय भागीदारी रही।

इस दौरे ने इन महिलाओं की प्रेरणादायक यात्रा को उजागर किया जिसमें उनकी वर्तमान आय, उनकी उम्मीदों से अधिक उपलब्धियां और आजीविका परियोजना का व्यापक प्रभाव शामिल था। उपस्थित लोगों को इन महिलाओं की सशक्तिकरण, दृढ़ता और आर्थिक स्वतंत्रता की कहानियों ने प्रेरित किया। इस दौरे ने स्थानीय संसाधनों के उपयोग और सामूहिक प्रयासों के महत्व को रेखांकित किया, जो आजीविका को बढ़ावा देने में सहायक साबित हो रहे हैं। अतिथियों ने आजीविका संसाधन केंद्र और भाग लेने वाली महिलाओं के समर्पण और नवाचारी दृष्टिकोण की प्रशंसा की।

कार्यक्रम का समापन सेवंत्री की महिलाओं को निरंतर समर्थन और ऐसे प्रभावशाली प्रोजेक्ट्स को क्षेत्रभर में विस्तार देने के संकल्प के साथ हुआ। लाइवली हुड रिसोर्स सेंटर में महिलाओं में स्वरोजगार बढ़ाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न गतिविधियां संचालित हैं। 

News-विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने कुरज मंडल जन संवाद में लिया भाग

राजसमंद, 25 नवंबर : विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने आज विधायक कार्यालय, राजसमंद में कुरज मंडल के क्षेत्रवासियों के साथ जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को विधायक महोदया के समक्ष रखा।

जन संवाद में प्रमुख रूप से रोजगार, पेयजल संकट, सड़क निर्माण, अतिक्रमण और रुके हुए विकास कार्यों से जुड़ी समस्याएं सामने आईं। विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने इन सभी विषयों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान हेतु आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने कहा, "जनता की समस्याओं का समाधान करना हमारी प्राथमिकता है। विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की बाधा को शीघ्र दूर किया जाएगा और हर संभव प्रयास किया जाएगा कि क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर पैदा हों।" कार्यक्रम के दौरान विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने क्षेत्रवासियों को विश्वास दिलाया कि उनकी हर समस्या पर ध्यान दिया जाएगा और उनका समाधान समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित किया जाएगा।