राजसमंद-26 दिसंबर 2023 की प्रमुख खबरे
News-विकसित भारत संकल्प यात्रा की समीक्षा बैठक
राजसमंद 26 दिसंबर। एनआईडीएम के कार्यकारी निदेशक राजेन्द्र रतनू ने जिला कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत अब तक हुई प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। इस दौरान जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना, जिला परिषद सीईओ राहुल जैन, उप वन संरक्षक आलोक गुप्ता, एसीईओ प्रमोद दवे सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
उन्होंने समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों से उनके विभाग संबंधी चिन्हित योजनाओं को लेकर समीक्षा कर दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत अधिकाधिक लोगों को शिविरों में लाभान्वित करने और आमजन को मौके पर ही नियमानुसार लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन को शिविरों में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो और उन्हें आवश्यक जानकारी अच्छे से उपलब्ध कराते हुए लाभान्वित करें।
बैठक में रतनू ने आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री पोषण योजना, जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जन धन योजना, जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम, नैनो फर्टिलाइजर सहित अन्य चिन्हित योजनाओं को लेकर विभागवार प्रगति जानी। उन्होंने प्रत्येक शिविर का सफलतम आयोजन कर आमजन को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
News-गोवल में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में पहुंचे नोडल अधिकारी
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आमेट ब्लॉक की ग्राम पंचायत गोवल में शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिला नोडल प्रभारी राजेंद्र रत्नु, जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जैन, जिला परियोजना प्रबंधक राजीविका सुमन अजमेरा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रमोद दवे, जिला प्रमुख रतन देवी चौधरी, समाजसेवी हजारीलाल गुर्जर, उप प्रधान सज्जन सिंह सोलंकी, सरपंच गोवल कैलाश कंवर, सरपंच ग्राम पंचायत सेलागुडा गंगा सिंह चुंडावत, समाजसेवी माधव लाल चौधरी, विकास अधिकारी जितेंद्र सिंह राजावत, सहायक विकास अधिकारी उगराज सिंह, तहसीलदार देवालाल भील सहित सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
शिविर में स्थानीय विद्यालय के प्रतिभा संपन्न बालक एवं बालिकाओं को सम्मानित किया गया। साथ ही उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किए गए। कृषि विभाग की ओर से मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया। शिविर में पेंशनरों का भौतिक सत्यापन भी किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गोद भराई की रस्म का आयोजन किया गया। स्थानीय विद्यालय की बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। राजीविका की महिलाओं द्वारा धरती करे पुकार लघु नाटिका का मंचन भी किया गया।
News-व्यावसायिक बकरीपालन प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
राजसमन्द 26 दिसम्बर। कृषि विज्ञान केन्द्र, राजसमन्द द्वारा आयोजित छः दिवसीय व्यावसायिक बकरीपालन प्रशिक्षण कार्यक्रम 23 दिसम्बर को राष्ट्रीय किसान दिवस के शुभ अवसर पर प्रसार शिक्षा निदेषक डॉ. रामावतार कोशिक के मुख्य अतिथ्य में सम्पन्न हुआ। व्यावसायिक बकरीपालन प्रशिक्षण कार्यक्रम समापन समारोह के बतौर मुख्य अतिथि डॉ. रामावतार कोशिक ने सभी प्रशिक्षणार्थीयों से आव्हान किया कि छः दिवसीय कार्यक्रम में बतायी गई सभी नव तकनिकीयो को अपनाकर बकरीपालन व्यवसाय को एक वृहद व्यवसाय के रुप में अपनाए तथा वर्तमान समय की परिस्थितियों अनुसार प्रशिक्षणार्थी मुल्य संवर्धन एवं प्रसंस्करण द्वारा अधिक आय अर्जित करने पर जोर देवें।
प्रसार शिक्षा निदेशालय, उदयपुर के शस्य वैज्ञानिक डॉ. पी.सी. चपलोत ने इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमो की महता एवं उनकी उपादेयता पर प्रकाश डाला। कृषि विज्ञान केन्द्र, राजसमन्द के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. पी.सी. रेगर ने बताया की इस छःदिवसीय व्यावसायिक बकरीपालन प्रशिक्षण में जिले के विभिन्न गांवो - कोठारिया, बागोल, पासुनिया, अरड़कीया, धनेरियागढ़, मानपुरा, मोगाना, रेलमंगरा, गुंजोल, जिलोला, खेड़ाणा, धोईन्दा, केरपुरा, पीपली अहीरान, घाटी, माकरड़ा, कुम्हारीया खेडा, भगवानदा कलां इत्यादि गांवो के कूल 48 गांवो के प्रशिक्षणार्थीयों ने भाग लिया।
डॉ. पी.सी. रेगर ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षणार्थीयों को बकरीयों उन्नत नस्ल, आहार प्रबन्धन, आवास प्रबन्धन, प्रजनन प्रबन्धन एवं स्वास्थय प्रबन्धन कि विस्तृत जानकारी प्रदान की।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान पशुपालन विभाग के वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. जगदीश जीनगर ने बकरीयों में परजीवीनाशन एवं टीकाकरण की जानकारी प्रदान की तथा पशुपालन विभाग की विभिन्न योजनाओ के बारे में भी बताया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के इसी दौरान नाबार्ड,राजसमंद के डी.डी.एम. आशीष जैन ने नाबार्ड की विभिन्न योजनाओ के बारे में अवगत करवाया। उद्यान विभाग के सहायक निदेशक खुमान सिंह रुपावत ने उद्यान विभाग की योजनाओं की जानकारी प्रदान करी, उदयपुर कृषि मण्डी सचिव मदन लाल गुर्जर ने कृषि उपज मण्डी समिति द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में बताया। आरसेटी निदेषक दीपक गहलोत ने वितिय प्रबन्धन एवं कृषि ऋण योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की।
News-जिले में अन्य मामलों में दर्ज प्रकरण
- पुलिस थाना खमनोर में प्रार्थी जीवा गरासिया उम्र 45 वर्ष निवासी चिबडा तलाई भीमकुण्ड थाना गढी जिला बांसवाडा ने प्रार्थी के लडके विजयपाल की भुकाला माईन्स में काम करते वक्त पत्थर गिरने से मौके पर ही मौत हो जाने की रिपोर्ट दी जिस पर मर्ग दर्ज कर जॉच जारी है।
- पुलिस थाना भीम पर प्रार्थी संपत लोहार पिता मोहन लाल लोहार उम्र 34 साल निवास बरतू भीम थाना भीम ने विरूद्व विक्रम सिंह उर्फ लंकेश पिता शंकर सिंह रावत आयु व्यस्क निवासी गांव बरार भीम जिला राजसमंन्द द्वारा प्रार्थी के भाई प्रवीण के साथ लूटपाट कर जान से मारने की नीयत से मारपीट कर हमला कर घायल अवस्था मे छोड कर भाग जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
- पुलिस थाना भीम पर प्रार्थी ललित सिह पिता धन्नासिह रावत उम्र 50 साल निवासी सडक का बाडीया नन्दावट हेमेन्द्रसिंह द्वारा पेड से डाली काटते समय पैर फिसल जाने से नीचे गिर कर मौत हो जाने की रिपोर्ट दी जिस पर मर्ग दर्ज कर जांच जारी है।
- पुलिस थाना आमेट पर प्रार्थी दिग्विजय सिंह पिता मूलसिंह राजपूत उम्र 58 साल निवासी बागड थाना रायपुर जिला भीलवाडा ने विरूद्व कार चालक द्वारा कार को गफलत लापरवाही तेजगति से चलाकर मोटर साईकिल का एक्सीडेट करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
News-धारा 107-151 व 109 सीआरपीसी में गिरफ्तार व्यक्ति
- थानाधिकारी खमनोर ने नाहरसिहं पिता भैरूसिहं चौहान उम्र 35 साल निवासी मेराजिया छोटा भाणुजा थाना खमनोर जिला राजसमन्द को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
- थानाधिकारी देलवाड़ा ने मदनलाल पिता भुराजी मेघवाल उम्र 38 साल 2-प्रकाश पिता भुराजी मेघवाल उम्र 29 साल 3-अशोक पिता चम्पालाल मेघवाल उम्र 30 साल निवासीयान मेघवाल बस्ती देलवाडा थाना देलवाडा को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।