Rajsamand-26 जुलाई 2024 की प्रमुख खबरे
News-हरियाली तीज पर विशेष पौधारोपण अभियान
राजसमंद। जिला कलक्टर के निर्देशन में मिशन हरियालो-राजस्थान’ के तहत जिला परिषद सीईओ हनुमान सिंह राठौड़ ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु सकारात्मक सहयोग करने के निर्देश प्रदान किये। सीईओ राठौड़ ने बताया कि मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के अन्तर्गत मिशन हरियालो राजस्थान आगामी 7 अगस्त को सम्पूर्ण राजस्थान में आयोजित होगा जिसमें जिले में एक लाख ग्यारह हजार वृक्ष एक ही दिन में लगाये जाने का लक्ष्य लिया गया है। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि हरियाली तीज पर महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जानी है। अब तक किए गए वृक्षारोपण की शत प्रतिशत जियो टैगिंग कराई जानी है तथा इस दिन को लहरिया तीज के रूप में मनाना है। सीईओ ने बताया कि जिला एवं ब्लाक स्तर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों,एनजीओ आदि को सम्मिलित कर उनका सहयोग लिये जाने के निर्देश प्रदान किये गए । कार्यक्रम में शत प्रतिशत लक्ष्य अर्जित कर हरियालो राजस्थान ऐप पर जियो टैगिंग करने पर उन्हें राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा जिसे डाउनलोड किया जा सकेगा। बैठक में समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
News-धारा 107-151 व 109 CRPC में गिरफ्तार व्यक्ति
थानाधिकारी आमेट ने 1. सुनिल पिता हनुमान राम विश्नोई उम्र 32 वर्ष निवासी प्लांट नम्बर 32 राजीव नगर ए महामंदिर थाना महामंदिर जिला जोधपुर 2. अशोकराम पिता सोनाराम विश्नोई उम्र 32 वर्ष निवासी रावल कि ढाणी थाना कपारडा जिला जोधपुर 3. दिनेश कुमार पिता बीरबलराम विश्नोई उम्र 33 वर्ष निवासी दोलनिया कि ढाणी सादरी पिलवा थाना लोहावट जिला जोधपुर को लोक शांति भंग के आरोप मे गिरफ्तार किया।
News-जिले में दर्ज प्रकरणों में गिरफ्तार मुल्जिम
थानाधिकारी काकंरोली ने 1. कालू उर्फ कालूराम पिता शांतीलाल डाकोत उम्र 24 साल निवासी घाटी थाना रायपुर जिला भीलवाडा 2. सदिक पिता मिठु खां उम्र 38 साल निवासी डिंगरोल थाना आमेट जिला राजसमंद को प्रकरण संख्या प्रकरण संख्या 190/2024 धारा 379 भादस में गिरफ्तार किया गया।
थानाधिकारी खमनोर ने गौरीलाल उर्फ गौरीशंकर पिता जैस्सा गमेती उम्र 38 साल निवासी गोलाया थाना खमनोर जिला राजसमंद को प्रकरण संख्या 100/24 धारा 457,380,511 भादस में गिरफ्तार किया गया।