राजसमंद - 26 सितंबर 2023 की प्रमुख खबरे

ज़िले से सम्बंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 
Rajsamand

राजसमंद 26 सितंबर 2023 । उदयपुर संभाग के राजसमंद ज़िले से संबंधित प्रशासनिक, राजनैतिक, खेल, अपराध एवं अन्य खबरे  

News-जलझूलनी एकादशी मेले में लगाई विधिक जागरूकता स्टॉल

राजसमंद जिले में प्रख्यात जलझूलनी एकादशी मेले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद द्वारा विधिक जागरूकता स्टॉल लगाकर आमजन को जागरूक किया गया।  

श्री मनीष कुमार वैष्णव अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि राजसमंद जिले के चारभुजा जी गढ़बोर में प्रख्यात जलझूलनी एकादशी मेले में विधिक जागरूकता कार्यक्रमों तथा केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी विभिन्न स्थानों, गांव-गांव, ढाणी-ढाणी में आमजन तक पहुॅचाने एवं विधिक जागृति की अलख जगाने के लिए मेले में विधिक जागरूकता स्टॉल लगाई गई।

साथ ही श्री वैष्णव ने बताया कि सभी तक न्याय की पहुंच हो सके इस हेतु स्टॉल पर पैरा लीगल वॉलेन्टियर्स के माध्यम से माननीय रालसा द्वारा चलाए जा रहे अभियान ‘‘विशेष योग्यजनों के हितार्थ उनके पहचान पत्र सुनिश्चित करने एवं विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं तथा कृत्रिम अंग उपलब्ध कराने’’ तथा बाल नशा मुक्ति अभियान के बारे में जानकारी दी गई तथा समाज के गरीब तबके के लोग व आम नागरिकों को विभिन्न कानूनों, नालसा योजनाओं के साथ ही मध्यस्थता कार्यक्रम, राजस्थान पीडित प्रतिकर स्कीम, 2011, स्थाई लोक अदालत, राष्ट्रीय लोक अदालत, निःशुल्क विधिक सहायता आदि योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। 

विधिक जागरूकता स्टॉल पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के उत्कृष्ठ कार्यों, विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आप क्या-क्या सहायता प्राप्त कर सकते है इसकी भी जानकारी दी गई। मेले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमन्द द्वारा आमजन को विधिक जागृति प्रदान करने हेतु स्टॉल पर पेरालीगल वॉलेन्टियर के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई तथा पठन सामग्री वितरित की गई।