Rajsamand-26 सितंबर 2024 की प्रमुख खबरे
ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
News-जिले में स्वच्छता की 4 पी अवधारणा पर होगा काम
राजसमंद। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत 17 सितंबर 2024 से 2 अक्टूबर 2024 तक देशव्यापी स्वच्छता ही सेवा 2024 पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान "प्लास्टिक मुक्त, पर्यावरण युक्त" थीम पर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, विजयपुरा में मुख्य कार्यकारी अधिकारी बृजमोहन बैरवा की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सीईओ बृज मोहन बैरवा, सीईओ जिला परिषद राजसमंद ने 4P (प्लास्टिक, पर्यावरण, पेड़, पानी) अवधारणा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज प्लास्टिक सबसे बड़ा पर्यावरणीय दुश्मन बन चुका है। प्लास्टिक को खाली बोतलों में भरकर हम उसे पेड़ों के चारों ओर चबूतरा या ट्री गार्ड बना सकते हैं, जिससे न केवल पेड़ की रक्षा होगी, बल्कि पर्यावरण भी स्वच्छ रहेगा। उन्होंने स्वच्छता के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यदि हमें स्वच्छ समाज बनाना है, तो सबसे पहले हमें स्वयं को स्वच्छ रखना होगा। साथ ही, उन्होंने शौचालयों के निर्माण और उनके उपयोग पर भी जोर दिया। बैरवा ने उपस्थित महिलाओं को जिले में चल रहे नवाचार के तहत प्लास्टिक कचरे को खाली बोतलों में भरने के लिए प्रेरित किया, ताकि यह खुले में बिखरने से रोका जा सके। प्लास्टिक कचरा अक्सर आवारा पशुओं द्वारा खा लिया जाता है, जिससे उनकी असमय मृत्यु हो जाती है। उन्होंने अपील की कि जितनी बोतलें प्लास्टिक कचरे से भरी जाएं, उतने ही पेड़ भी लगाए जाएं।
कार्यक्रम में नाना लाल सालवी, जिला समन्वयक (एसबीएम), ने स्वच्छता अभियान के उद्देश्यों और लक्ष्यों पर चर्चा की और ग्रामीण जन से इसमें सक्रिय सहयोग की अपेक्षा जताई। विकास अधिकारी जितेंद्र सिंह चुंडावत, पंचायत समिति देवगढ़, ने कहा कि महिलाएं स्वच्छता सेनानी हैं और स्वच्छता में मातृशक्ति का योगदान महत्वपूर्ण है। वहीं, श्रीमती सुमन अजमेरा, जिला परियोजना समन्वयक, राजीविका, ने उपस्थित जनसमूह को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
कॅरियर संस्थान की अध्यक्ष श्रीमती भावना पालीवाल ने कहा कि प्लास्टिक का अत्यधिक उपयोग हमारी धरती के साथ अन्याय है और इससे भविष्य की पीढ़ियों को दूषित वातावरण में जीने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। उन्होंने मासिक धर्म स्वच्छता पर भी चर्चा की। कैरियर संस्थान द्वारा "वेस्ट टू बेस्ट" कार्यक्रम के तहत बर्ड हाउस, पपेट, सजावट सामग्री, टायर सीट सहित कई उपयोगी वस्तुएं बनाई जा रही हैं। कार्यक्रम के अंत में सीईओ बैरवा ने वृक्षारोपण किया और कैरियर संस्थान द्वारा बनाई गई "वेस्ट टू बेस्ट" सामग्रियों का अवलोकन किया एवं उनकी सराहना की।
कार्यक्रम में नाना लाल सालवी (जिला समन्वयक, एसबीएम), सरपंच श्रीमती मीना भाट, अति. विकास अधिकारी राजा राम गुर्जर, प्रगति प्रसार अधिकारी दिनेश मेघवंशी, ग्राम विकास अधिकारी मुरलीधर पांड्या, जगदीश, अकिल अहमद, खंड समन्वयक जेठाराम सालवी, कॅरियर संस्थान संरक्षक महेश पालीवाल, समाजसेवी हरदेव भाट और कंप्यूटर ऑपरेटर श्रवण सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
News-अनुजा निगम की योजनाओं के आवेदन फरवरी तक लेंगे
राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास निगम, राजसमंद द्वारा प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना पीएम-अजय योजना वित्तीय वर्ष 2023.24 अन्तर्गत जिले के बेरोजगार ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में निवासी कर रहे समस्त बेरोजगारों से आवेदन मांगे गए है। इसमें अनुसूचित जाति के परिवारों व्यक्तियों को स्वरोजगार हेतु पीएम-अजय योजनान्तर्गत विभिन्न कार्य जैसे किराना दुकान ब्यूटी पार्लर, रेडीमेड गारमेंट, चमड़ा कार्य, सिलाई कार्य, वेल्डिंग कार्य, डेयरी उद्योग, फूड प्रोसेसिंग, लघु व्यवसाय, ऑटो मोबाइल रिपेयरिंग, मोबाइल शॉप के लिए बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। परियोजना प्रबंधक जयप्रकाश जी ने बताया कि आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है। आवेदक अनुसूचित जाति वर्ग का होए एवं आवेदक की आयु 18 से 60 वर्ष के मध्य हो तथा पारिवारिक आय 3 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए एवं किसी बैंक अथवा किसी भी वित्तीय संस्था का अवधिपार बकाया ना हो।ए नियमानुसार इकाई लागत का 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम अनुदान राशि 50 हजार स्वीकृत की जाएगी।
News-जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने किया कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण
जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभी कार्यालयों और प्रभागों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त की और समुचित दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम नरेश बुनकर और एसडीओ बृजेश गुप्ता ने साथ मौजूद रहकर निरीक्षण कराया।
निरीक्षण के दौरान कलक्टर ने कर्मचारियों से बात कर कार्यालयों में संपादित होने वाली विभिन्न प्रकार की गतिविधियों की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और दक्षता सुनिश्चित करें, ताकि नागरिकों को त्वरित और सुलभ सेवाएं प्राप्त हो सकें। इसके साथ ही उन्होंने कार्यालयों में साफ-सफाई, रिकॉर्ड प्रबंधन, संपर्क पोर्टल, ई फ़ाइल और विभिन्न प्रकार की नागरिक सेवाओं की समीक्षा की।
कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने राजकीय दायित्वों का समय पर निर्वहन करें और आमजन को संतोषजनक सेवाएं प्रदान करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा निर्धारित लक्ष्यों को समय सीमा में पूरा करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे और अपने विभागों से संबंधित जानकारी साझा की।
News-कलक्टर बालमुकुंद असावा ने ली जिला स्तरीय अधिकारियों की पहली बैठक
राजसमंद, 26 सितंबर। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने गुरुवार को जिला स्तरीय अधिकारियों की अपनी पहली में अधिकारियों को कई जरूरी दिशा-निर्देश दिए। बैठक की शुरुआत में उन्होंने बजट घोषणाओं की डिटेल में समीक्षा की। संबंधित विभाग के अधिकारी से कहा कि टाइम लाइन बताएं, किस तारीख तक काम पूरे हो जाएंगे, अभी घोषणा की क्या प्रगति है, आगे की क्या योजना है, भूमि चिन्हित हुई या नहीं, आदि।
समीक्षा के दौरान बजट घोषणाओं से संबंधित विभागों जैसे पीएचईडी, पीडब्ल्यूडी, जल संसाधन, नगर परिषद, चिकित्सा आदि ने प्रगति से अवगत कराया। कलक्टर ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी बजट घोषणाओं को लेकर गंभीर रहें और इन्हें शीघ्र धरातल पर उतारें। भूमि चयनित करने से लेकर आवंटन में कोई समस्या न हो इसके लिए भूमि देखते वक्त जॉइंट विजिट करें। बजट घोषणाओं को लेकर अनावश्यक विलंब न करें। जहाँ जरूरत हो संवाद करें। कलक्टर ने बैठक में 3530 करोड़ रुपए की लागत से जाखम बांध आधारित वृहद पेयजल परियोजना, 150 करोड़ रुपए की लागत से राजसमंद बांध में जल की आवक में अभिवृद्धि करने हेतु खारी फीडर की प्रवाह क्षमता को बढ़ाने के लिए जीर्णोद्धार तथा आवश्यक मरम्मत कार्य, भीम में ड्रेनेज सिस्टम एवं रोड लाईट के कार्य, विभिन्न चिकित्सा संस्थानों के क्रमोन्नयन, विभिन्न सड़कों के निर्माण कार्य आदि समस्त बजट घोषणाओं की विभागवार समीक्षा की। राज्य के सभी जिलों के लिए की गई कॉमन घोषणाओं की भी प्रगति जानी। बैठक में एडीएम नरेश बुनकर, जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा, एसडीओ बृजेश गुप्ता सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
News-निरोधात्मक कार्यवाही में गिरफ्तार
थानाधिकारी राजनगर ने प्रकाश चन्द्र पिता सोहन लाल निवासी सार्दुल खेडा थाना राजनगर जिला राजसमंद को लोक शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी काकंरोली ने 1. रूपानाथ पिता लालुनाथ उम्र 23 साल निवासी झिलवाडा पुलिस थाना चारभुजा जिला राजसंमद 2. देवानाथ पिता घासीनाथ उम्र 25 साल निवासी मजेंरा पुलिस थाना केलवाडा जिला राजसंमद 3. सुरेश कुमार पिता हेमराज उम्र 32 वर्ष निवासी पांचुन्दा कला थाना सोजत रोड जिला पाली को लोक शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी आमेट ने हवासिह पिता रामपत उम्र 27 वर्ष निवासी डाबडावास कि ढाणी थाना मानन जिला अलवर को लोक शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी देवगढ़ ने 1. पन्नलाल पिता नेनुराम गुर्जर उम्र 39 साल 2.ईश्वर पिता पन्नालाल गुर्जर उम्र 19 साल 3. भेरू पिता हजारी गुर्जर उम्र 38 साल 4.भागु पिता सुवा गुर्जर उम्र 51 साल 5. खेमा पिता सुवा गुर्जर उम्र 59 साल 6. नारायण पिता खेमा गुर्जर उम्र 32 साल निवासियान घाटी थाना देवगढ़ जिला राजसमन्द को लोक शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया।
News-पर्यटन दिवस पर होंगी विविध गतिविधियां
राजसमंद 26 सितंबर। पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि इस वर्ष विश्व पर्यटन दिवस का आयोजन यूएनडबल्यूटीओ द्वारा निर्धारित थीम 'टूरिज्म एंड पीस' पर आधारित रहेगा। इस अवसर पर पर्यटन विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। कुम्भलगढ दुर्ग पर पर्यटन विभाग द्वारा लोक कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित की जायेगी तथा पर्यटन व्यवसाइयों द्वारा पर्यटकों का पारम्परिक स्वागत किया जायेगा। इसके अतिरिक्त पर्यटन विभाग द्वारा नौ चौकी पाल पर भी राजस्थानी लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां सांय 4:30 से 6:30 तक आयोजित की जाएंगी।
News-राउमावि नेड़च में तीन दिवसीय 33वीं जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन
राजसमंद। बुधवार को देलवाड़ा ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नेड़च में 33वीं जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ जिसमें 17 से 19 वर्ष आयु वर्ग की छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं, जिनमें खेल भावना और जोश की झलक दिखी। यह प्रतियोगिता 23 सितंबर को शुरू हुई जिसका 25 सितंबर को समापन हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। विधायक ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हैं, बल्कि मानसिक और सामाजिक विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। उन्होंने छात्राओं को खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि यह उनके भविष्य को सशक्त बनाने में मददगार साबित होगा। विधायक ने इस मौके पर छात्राओं को सम्मानित भी किया। आयोजन विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति के सहयोग से किया गया। इस प्रतियोगिता के आयोजन में विद्यालय के सभी स्टाफ, शिक्षकगण और समिति के सदस्य उपस्थित थे, जिन्होंने इसे सफलतापूर्वक संपन्न किया।
News- दीप्ति किरण माहेश्वरी ने सामाजिक संगठनों से स्वस्थ जीवनशैली के प्रति सजगता बढ़ाने का किया आग्रह
ओसवाल सभा, उदयपुर द्वारा आयोजित "कुछ मीठा हो जाए" स्पर्धा एवं सामाजिक स्नेह मिलन समारोह में विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता की। समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने अपने दिनचर्या में जैविक उत्पादों एवं श्रीअन्न (मोटे अनाज) को सम्मिलित करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि खानपान में शुद्धता और पौष्टिकता आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है, और जैविक उत्पादों के सेवन से हम अपने स्वास्थ्य को बेहतर बना सकते हैं। साथ ही, मोटे अनाज के उपयोग से शरीर को आवश्यक पोषक तत्व मिलते हैं, जो दीर्घकालिक स्वास्थ्य के लिए लाभदायक हैं।
विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने सामाजिक संगठनों से आग्रह किया कि वे स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयासों से समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है और आने वाली पीढ़ी को भी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा सकता है।
समारोह के दौरान "कुछ मीठा हो जाए" स्पर्धा के विजेताओं को सम्मानित किया गया, जहां प्रतिभागियों ने अपनी रचनात्मकता और कौशल का प्रदर्शन किया। विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने ओसवाल सभा के सभी सदस्यों, बहु प्रकोष्ठ और समाज के गणमान्य नागरिकों द्वारा दिए गए स्नेह और स्वागत के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने सभा के इस सफल आयोजन के लिए सभी को शुभकामनाएं दीं और ऐसे आयोजन भविष्य में भी करते रहने का आह्वान किया।
News-नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने देलवाड़ा पंचायत समिति की साधारण सभा में की शिरकत
नाथद्वारा। देलवाड़ा पंचायत समिति की साधारण सभा बैठक आयोजित हुई इसमें नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ भी उपस्थित रहे। बैठक में ब्लॉक के जनप्रतिनिधियों ने बिजली, सड़क, पानी, चिकित्सा सहित विभिन्न विभागों से जुड़ी समस्याओं को प्रस्तुत किया। मेवाड़ ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को इन समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में चल रहे सभी विकास कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी और सुनिश्चित किया जाएगा कि यह कार्य तय समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरे हों। श्री मेवाड़ ने जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। देलवाड़ा पंचायत समिति की साधारण सभा बैठक में ब्लॉक स्तरीय जनप्रतिनिधि, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
News-नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ राजीविका के उपली ओडन क्लस्टर की वार्षिक आम सभा में पहुंचे
नाथद्वारा। राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद के अंतर्गत ब्लॉक देलवाड़ा के उपली ओडन क्लस्टर में आज वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ की गई। विधायक ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद की भूमिका महत्वपूर्ण रही है और महिलाएं अपना खुद का रोजगार आरंभ कर आज स्वयं को और अपने परिवार को संबल प्रदान कर रही हैं।
इस अवसर पर क्लस्टर मैनेजर ने क्लस्टर की गतिविधियों और प्रगति के बारे में जानकारी दी, जबकि लेखपाल ने वित्तीय वर्ष के दौरान किए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत करते हुए आय-व्यय की जानकारी साझा की। इसके बाद, ब्लॉक परियोजना प्रबंधक ने ब्लॉक में चल रही विभिन्न गतिविधियों और परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने महिलाओं को विभिन्न रोजगार अवसरों से जोड़कर उन्हें सशक्त बनाने की संभावनाओं पर विचार प्रस्तुत किया। इस दौरान महिलाओं ने विधायक से मुलाकात कर सीएलएफ ऑफिस के लिए सरकारी भवन के निर्माण कार्य को जल्द शुरू करवाने पर चर्चा की। विधायक श्री मेवाड़ ने इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए जल्द ही कार्य शुरू करवाने का आश्वासन दिया। इस आयोजन में समस्त बीपीएमयू स्टाफ, क्लस्टर स्टाफ, ईसी सदस्य, डीआरसी टीम, बैंकर्स सहित 700 से अधिक महिलाएं उपस्थित रहीं।
News-राजीविका क्लस्टर्स की वार्षिक सभाओं का आयोजन
राजसमंद। राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद के अंतर्गत डीपीएम सुमन अजमेरा के निर्देशानुसार गुरुवार को ब्लॉक आमेट के सेलागुडा और देलवाड़ा ब्लॉक के महिमा क्लस्टर में वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया।
सेलागुडा क्लस्टर की वार्षिक सभा में उपप्रधान सज्जन सिंह, बीडीओ लक्ष्मी नारायण और सरपंच गंगा सिंह द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। क्लस्टर मैनेजर ने क्लस्टर में चल रही गतिविधियों का परिचय दिया और लेखपाल ने वित्तीय वर्ष के आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया। ब्लॉक परियोजना प्रबंधक प्रेमनाथ ने ब्लॉक की विभिन्न परियोजनाओं पर चर्चा की। बीडीओ लक्ष्मी नारायण ने महिला मेट की नियुक्ति के बारे में सभी पंचायतों में जानकारी प्रदान की। इस कार्यक्रम में समस्त बीपीएमयू स्टाफ, क्लस्टर स्टाफ, असिस्टेंट मैनेजर देवेश, और एचडीएफसी बैंक, अगरिया सरदारगढ़ के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में 600 से 700 महिलाओं की भागीदारी रही।
दूसरी ओर, महिमा क्लस्टर की पांचवीं वार्षिक सभा का आयोजन देलवाड़ा ब्लॉक में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपप्रधान रामेश्वर खटीक और सीएलएफ अध्यक्ष द्वारा मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलन किया गया। डीआरसी हेड प्रीति लोढ़ा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। विकास अधिकारी हनुवीर सिंह ने महिलाओं को योजनाओं की जानकारी दी और उपप्रधान रामेश्वर खटीक ने महिलाओं को रोजगार और उनके सशक्तिकरण के लिए उचित प्लेटफार्म प्रदान करने पर बल दिया।
ब्लॉक परियोजना प्रबंधक पुष्पा गायरी ने पोषण माह की महत्ता और ब्लॉक में चल रही योजनाओं पर चर्चा की। एरिया कॉर्डिनेटर भाग्यश्री ने मंच संचालन किया और क्लस्टर मैनेजर मनीषा खटीक ने क्लस्टर की गतिविधियों का संक्षिप्त परिचय दिया। लेखपाल सोनिका ने वित्तीय वर्ष के आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में 420 महिलाओं ने भाग लिया। इन दोनों कार्यक्रमों में उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने विभिन्न योजनाओं और विकास कार्यों के प्रति अपनी रुचि और समर्थन दिखाया, जिससे इन योजनाओं के सफल क्रियान्वयन की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान मिला।