राजसमंद-27 मार्च 2024 की प्रमुख खबरे
ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर
News-लीगल एड डिफेंस कौंसिल की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) राघवेन्द्र काछवाल की अध्यक्षता में लीगल एड डिफेंस काउंसेल की मासिक बैठक का आयोजन किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद के सचिव (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) मनीष कुमार वैष्णव ने बताया कि इस माह में लूट, बलात्कार और आम्र्स एक्ट एवं अन्य अपराधों से संबंधित अभियुक्त जिनके अधिवक्ता नियुक्त नही थे उनका लीगल एड डिफेंस काउसंल के माध्यम से निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान की गई है और अभियुक्तगण के रिमाण्ड के समय भी लीगल एड डिफेंस काउंसेल द्वारा उपस्थिति दी गई है।
इस कार्यालय में उपस्थित होने वाले 21 आगन्तुकों को विधिक राय प्रदान की गई। लिगल एड डिफेंस काउसंल द्वारा कारागृह पर कार्यशील लीगल ऐड क्लिनिक पर उपस्थिति दी जा रही है
News-माॅनिटरिंग कमेटी की बैठक का हुआ आयोजन
राघवेन्द्र काछवाल अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश), राजसमन्द के निर्देशानुसार जितेन्द्र गोयल, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश, राजसमन्द की अध्यक्षता में माॅनिटरिंग एवं मेंटरिंग कमिटी की बैठक का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में दिनांक 27.03.2024 को किया गया। उक्त बैठक में समिति के समक्ष ऐसे 84 प्रकरणों को रखा गया जिनमें प्रार्थीगण को निःशुल्क विधिक सहायता के तहत अधिवक्ता को निःशुल्क पैरवी करने हेतु नियुक्त किया गया।
उक्त बैठक में विधिक सहायता प्रदत्त प्रकरणों में प्रभावी पैरवी करने तथा शीघ्र निस्तारण के लिये त्वरित कार्यवाही करने हेतु न्यायिक अधिकारीगण एवं अधिवक्तागण को प्रेरित किया। बैठक में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मनीष कुमार वैष्णव एवं सदस्य रामचन्द्र देवपुरा उपस्थित रहे।