{"vars":{"id": "74416:2859"}}

Rajsamand: सात स्थानों पर 24 घंटे मिलेगा ठंडा पानी

राजसमंद ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 

News-ओरिया का तालाब विद्यालय में छत का प्लास्टर गिरने का मामला

विधायक मेवाड़ ने दिए पारदर्शी जांच के निर्देश 

नाथद्वारा 27 अप्रैल। विधानसभा क्षेत्र नाथद्वारा की झालो की मदार ग्राम पंचायत में राजकीय प्राथमिक विद्यालय ऑरिया का तालाब में छत का प्लास्तर गिरने के मामले को विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने पूरी गंभीरता से लिया है। उन्होंने घटना को लेकर सभी आवश्यक तथ्यों की जानकारी स्थानीय प्रशासन और लोगों से ली है। साथ ही शिक्षा विभाग को प्रकरण में तथ्यात्मक स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए हैं। विधायक ने दोषियों के विरुद्ध जांच पारदर्शिता पूर्ण सुनिश्चित करने को लेकर भी निर्देश दिए हैं।

साथ ही भाजपा मण्डल अध्यक्ष खमनोर मण्डल मदन सिंह परमार ने भी दो माह पूर्व विकास अधिकारी को पत्र प्रेषित कर विद्यालयों में हो रहे निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान न रखे जाने की शिकायत से अवगत कराया था। विधायक ने इस संबंध में अब तक हुई कार्यवाही को लेकर भी जानकारी प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।  विधायक ने कहा है कि राजकीय निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से कोई भी समझौता स्वीकार्य नहीं है।

News-नगर परिषद ने छाया-पानी के इंतजाम किए

राजसमंद। दिनों दिन बढ़ती गर्मी के चलते नगर परिषद राजसमंद की ओर से शहर के विभिन्न स्थानो पर टेंट लगाकर छाया की एवं ठंडे पानी के कैंपर रखवाए गए जो बारिश आएगी तब तक व्यवस्था जारी रहेगी।

परिषद की ओर से रविवार सुबह से ही राजनगर में फव्वारा चौक, सौ फीट रोड, अमर जवान ज्योति शहीद स्मारक, जल चक्की चौराहा, राठासेण माता मंदिर  पुराना बस स्टैण्ड कांकरोली, मुखर्जी चौराहा कांकरोली, टीवीएस चौराहा एवं धोइंदा बस स्टैंड पर ठंडे पानी एवं छाया की व्यवस्था जारी रहेगी।

News-1 को ग्राम, 8 को उपखंड और 15 को जिला स्तरीय जनसुनवाई

राजसमंद। आमजन की समस्याओं के निस्तारण हेतु ग्राम उपखंड एवं जिला स्तरीय जनसुनवाई का कार्यक्रम जारी किया गया है। सहायक निदेशक लोक सेवाएं लतिका पालीवाल ने बताया कि प्रथम गुरुवार 1 मई को ग्राम स्तरीय जनसुनवाई, द्वितीय गुरुवार 8 मई को (अटल जन सेवा शिविर) उपखंड स्तरीय जनसुनवाई एवं 15 मई को जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की जाएगी। आमजन जनसुनवाई में अपनी समस्याएं लेकर उपस्थित हो सकते हैं।