Rajsamand-28 अगस्त 2024 की प्रमुख खबरे
ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
News-एडीएम ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक
निरंतर वर्षा को लेकर अलर्ट मोड पर रहें :एडीएम
राजसमन्द। अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बुनकर ने निर्देश दिए कि राज्य सरकार के संपर्क पोर्टल पर दर्ज सभी शिकायतों का त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण किया जाए, शिकायतों के समाधान में किसी प्रकार की देरी या लापरवाही नहीं की जाए। उन्होंने शिकायतों को लंबित रखने वाले विभागों को तुरंत निस्तारण करने की बात कही एवं सभी विभागों को तुरंत प्रभाव से ई फाइल पोर्टल पर लंबित फाइलों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा विभाग बार विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। जिले में निरंतर वर्षा के मध्य नजर अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए। बैठक में जिला परिषद सीईओ हनुमान सिंह राठौड़, उपखंड अधिकारी अर्चना बुगालिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
News-राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु प्रशासनिक अधिकारी के साथ बैठक
सदस्य सचिव, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार इस वर्ष की तृृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक 28.09.2024 को किया जा रहा है। राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु राघवेन्द्र काछवाल, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमन्द के निर्देशानुसार प्रशासनिक अधिकारीगण एवं प्रतिनिधिगण के साथ बैठक का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (वैकल्पिक विवाद निस्तारण केन्द्र) राजसमन्द में किया गया।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संतोष अग्रवाल (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) राजसमन्द ने बैठक का संचालन कर तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत 28.09.2024 के सफल आयोजन पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर, नरेश बुनकर राजसमन्द से वर्ष 2024 की तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध में राजस्व न्यायालयों के प्रकरणों में न्यायालय स्तर पर प्रि-काउंसलिंग करवाने तथा लंबित प्रकरणों की निस्तारण के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश दिये गये।
पुलिस उपाअधीक्षक, राजसमंद विवेक सिंह से राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु जारी होने वाले नोटिस के सम्बन्ध में विशेष प्रकोष्ठ से तामील किये जाने हेतु चर्चा एवं जिला स्तर एवं तालुका स्तर पर विशेष तामील कुनीदा की सूची के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया। साथ ही सभी थाना स्तर पर अन्तिम प्रतिवेदन में अनुसंधान स्तर पर राजीनामा होने पर अन्तिम प्रतिवेदन न्यायालय में प्रस्तुत करने पर चर्चा की गई। बैंक, बीएसएनएल, एवं बिजली विभाग के अधिकारीगण को राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रि-लिटिगेशन के प्रकरणों के आवेदन मय नोटिस अधिक से अधिक प्रेषित करने तथा प्रि-लिटिगेशन के प्रकरणों को समय पर पेश करने के निर्देश दिये गये। नगर परिषद के प्रतिनिधि को राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 28.09.2024 रालसा द्वारा जारी ऑडियों कचरा संग्रहण वाहनों पर चलाये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये गये।
उक्त बैठक में जितेंद्र मीणा, प्रबंधक, एसबीआई सदर बाजार, विजय शर्मा प्रतिनिधि बीएसएनएल, लखन लाल मीणा, प्रतिनिधि बिजली विभाग, तरूण कुमार बायती, प्रतिनिधि नगर परिषद् उपस्थित रहे।
News-जिला स्तरीय बैंकिंग समन्वय एवं समीक्षा वह परामर्शदात्री समिति की त्रैमासिक बैठक आयोजित
राजसमंद। जिला स्तरीय बैंकिंग समन्वय व समीक्षा समिति एवं जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की त्रैमासिक बैठक जिला कलक्टर डॉ भंवरलाल की अध्यक्षता में जिला कलेक्टर सभागार में आयोजित की गई। वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रथम जून त्रैमास के समाप्ति पर जिले की सभी बैंकों का साख जमा अनुपात 70.69 प्रतिशत रहे हैं। वार्षिक साख योजना के लक्ष्य 31.96 के सापेक्ष 958.28 करोड़ (29.98 प्रतिशत) की उपलब्धि रही, जो प्रथम त्रैमास हेतु अपेक्षित 25 प्रतिशत से काफी बेहतर है।
जिला कलक्टर ने अपने उद्बोधन में कहा कि कुछ बैंकों द्वारा ही जमा व अग्रिमों को बढ़ाने हेतु अच्छा काम किया जा रहा है लेकिन अन्य बैंक भी इसमें गंभीरता से भागीदारी निभाएं एवं निर्देश दिए की समस्त सरकारी योजनाओं में बैंक आवेदनों के त्वरित निष्पादन हेतु प्रयासरत रहें एवं ज्यादा समय तक ऋण आवेदनों को लंबित न रखे वह लौटाने की स्थिति में उचित कारण जरूर लिखें जिससे आमजन को परेशानी का सामना न करना पड़े वह उक्त योजनाओं का पूर्ण लाभ मिल सके एवं सरकार का जनकल्याणकारी उद्देश्य पूर्ण हो सके।
जिले के विकास की गति में तेजी लाने हेतु भारतीय रिजर्व बैंक के जिला अधिकारी गौरव धूत ने कहा कि जिन बैंकों का साथ जमा अनुपात व एसीपी उपलब्धि मापदंडों से कम है वे इस अनुपात में उत्तरोत्तर वृद्धि करें। बैंकों को बीसी एक्टिवेशन व उनकी उचित मॉनिटरिंग वी आरसेटी को प्रशिक्षित लाभार्थियों को अधिकारी क्रेडिट लिंकेज करने हेतु निर्देशित किया। नाबार्ड के जिला प्रबंधक ने कहा कि जिले में कृषि क्षेत्र के तहत एग्री टर्म लोन व एग्री इंफ्रा की प्रगति काफी कम है इसे तो बैंक प्रयासरत है।
अग्रणी जिला प्रबंधक पी.एस. जीनगर ने आगामी माह में आरबीआई के 90 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में राष्ट्र स्तरीय कॉलेज स्टूडेंट हेतु क्विज का आयोजन किया जा रहा है। सभी को जानकारी दी वह विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे पीएम स्वनिधि, राजीविका सहायता समूह, पीएमईजीपी, बीआरयूपीवाई, आईएमएसयूपीवाई, पीएमजनधन योजना, रुपे कार्ड की प्रगति वह लंबित दोनों की समीक्षा के साथ ही मुद्रा स्टैंड अप इंडिया योजना पर चर्चा की। प्रभावी वित्तीय समावेश हेतु प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजनाएं एवं अटल पेंशन योजना में लोगों को अधिकाधिक लाभान्वित करने हेतु बैंकर्स का आह्वान किया। सभी बैंकों को आरसेटी प्रशिक्षण केंद्र द्वारा आयोजित निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रमों से ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित करने हेतु कहा।
बैठक में रिजर्वेशन बैंक के एलडीओ गौरव धूत, डीडीएम नाबार्ड आशीष जैन, भारतीय स्टेट बैंक आरबीओ-6 के क्षेत्रीय प्रबंधक एम.एस राठौड़ आरएमजीबी क्षेत्रीय प्रबंधक हितेश राजपुरोहित एवं विशाल गुप्ता, जीएम डीआईओ भानु प्रताप राणावत, राजीविका की डीपीएम सुमन अजमेरा, उप निदेशक महिला अधिकारिता रश्मि कशिश, मैनेजर एनयूएमएल अशोक त्रिपाठी, अनुजा निगम से एएसओ ज्योति मीणा, एमपी कार्यालय के प्रतिनिधि आरसेटी राजसमंद (नाथद्वारा) के निदेशक दीपक गहलोत, किसिल फाउंडेशन के पदाधिकारी ओंकार लाल बैठक में उपस्थित थे। बैठक में सभी बैंकों की ओर से शाखा प्रबंधक जिला समन्वयक उपस्थित रहे।
News-विद्यार्थियों में सेवा, अनुशासन और नैतिकता के भावों के विकास में शिक्षकों की है महत्वपूर्ण भूमिका : विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी
विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने भगवान्दा खुर्द के उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों की सत्रारम्भ वाकपीठ संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। उन्होंने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि समाज और राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों का बड़ा योगदान है। शिक्षक केवल शिक्षा ही नहीं देते हैं, बल्कि वे विद्यार्थियों में सेवा और संस्कार के गुणों का भी विकास करते है। बदले सामाजिक परिवेश में यह भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो गई है।
विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि शिक्षकों का मुख्य उद्देश्य न केवल छात्रों को शैक्षिक ज्ञान प्रदान करना है, बल्कि उनमें नैतिकता, अनुशासन और सेवा भाव का विकास भी करना है। विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण में संस्कारों की भूमिका अनिवार्य है। इसमें शिक्षकों को बड़ा दायित्व निभाना है। शिक्षकों के इन प्रयासों से एक स्वस्थ और सशक्त समाज का निर्माण संभव है।
विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने शिक्षा व्यवस्था को वर्तमान समय की चुनौतियों का सामना करने के लिए नई शिक्षा नीति 2020 को लागु किया है। नई शिक्षा नीति लागू करने में संस्था प्रधानों अग्रणी भूमिका निभानी है। विद्यालयों के भौतिक विकास, स्वच्छता, शुद्ध पेयजल व्यवस्था आदि के लिए भी संस्था प्रधानों को विशेष रुचि दर्शानी होगी। विद्यालय स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के संदेश वाहक हैं।
वाक् पीठ के उद्घाटन सत्र में शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधि, संस्था प्रधान, विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक गण, पंचायत समिति पदाधिकारी, मण्डल पदाधिकारी, संगठन के कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी भी उपस्थित थे।