×

28 August: राजसमंद से आज की मुख्य खबरें

 

अतिरिक्त ज़िला कलक्टर बुनकर ने सरकारी योजनाओं के सफल अमल के दिए निर्देश

अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर ने जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक लेकर सरकार की विभिन्न फलेगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सभी योजनाओं के बेहतर अमल के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। बुनकर ने  राजस्थान मिशन-2030 अभियान के बारे में भी अधिकारियों से समीक्षा की।

बुनकर ने मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना एवं इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना की प्रगति के बारे में भी अधिकारियों से जानकारी ली। बैठक में ग्रामीण एवम शहरी ओलंपिक खेलों की तैयारियों की भी जानकारी ली गई और अधिकारियों को ओलंपिक खेलों के सफल क्रियान्वयन हेतु निर्देश दिए।

बैठक में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लंबित प्रकरणों को जल्द से जल्द निपटाने और प्रार्थियों को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए गए। आगमी विधानसभा चुनाव को देखते हुए उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया।उन्होंने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों एवं जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण कर रिपोर्ट प्रेषित करने के भी निर्देश दिए।

बैठक में  अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर, जिला परिषद सीईओ राहुल जैन, नगर परिषद आयुक्त राम किशोर मेहता, उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता और सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 5 सितंबर

जिला परिषद राजसमंद की साधारण सभा की बैठक 5 सितंबर मंगलवार को प्रातः 11.30 बजे जिला परिषद के महाराणा प्रताप सभा भवन में रखी गई है साधारण सभा की अध्यक्षता जिला प्रमुख महोदय श्रीमती रतनी देवी करेंगी। सभा में गत बैठक 2 जून को लिए गए निर्णयों की अनुपालना प्रतिवेदन पर चर्चा की जाएगी। इसके उपरांत बिजली विभाग, चिकित्सा विभाग, जलदाय विभाग, सर्वजनिक निर्माण विभाग, कृषि विभाग, रसद विभाग, समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, मनरेगा योजना की प्रगति एवम कार्य योजना , स्वच्छ भारत मिशन तथा अन्य योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की जाएगी।

पिपलांत्री में कल मनाया जाएगा पर्यावरण महोत्सव

ग्राम पंचायत पिपलांत्री में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी  29 अगस्त, को पर्यावरण महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है, जिसमें वर्ष भर में जन्मी नवजात बच्चियों के नाम से वृक्षारोपण एवं स्थानीय विद्यालयों के छात्राओं द्वारा वृक्ष रक्षासूत्र बंधन कार्यक्रम के तहत उनके परिजनों द्वारा लगाए गए पौधों को राखी बांधकर वृक्षों के संरक्षण का संदेश दिया जाएगा ।

सरपंच अनिता पालीवाल ने बताया कि ग्राम पंचायत पिपलांत्री में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 29 अगस्त को प्रातः 9.00 बजे से पर्यावरण महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसमें महामहिम राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया राज भवन असम, परमवीर चक्र विजेता के कप्तान योगेंद्र सिंह यादव, सांसद दिया कुमारी, विधायक दिप्ती माहेश्वरी, सुरेंद्र सिंह राठौड़ विधायक कुंभलगढ़, डॉ हिम्मताराम भाम्बुु (पद्माश्री) पर्यावरणविद्, डॉक्टर श्याम सुंदर पालीवाल (पद्मश्री) पर्यावरणविद्, जिला प्रमुख रतनीदेवी चौधरी एवं प्रधान अरविंद सिंह राठौड़ व प्रमुख अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि शिरकत करेंगे।

बाल अधिकारिता विभाग ने फोस्टर केयर योजना में मांगे आवेदन

जिला बाल संरक्षण इकाई में बाल अधिकारिता विभाग की ओर से फोस्टर केयर योजना के अंतर्गत आवेदन मांगे गए। बाल अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक वीना महेरचंदानी ने बताया कि विभाग द्वारा संचालित फोस्टर केयर योजना के अंतर्गत 6 से 18 वर्ष की आयु वर्ग के ऐसे बच्चे जो अनाथ या परित्यक्त या अभ्यार्पित नहीं है अथवा बाल देखरेख संस्था में आवासरत ऐसे बच्चे, जिन्हें किन्हीं कारणों से दत्तक ग्रहण हेतु विधिक रूप से स्वतंत्र घोषित नहीं किया जा सकता है। अथवा ऐसे बालक जो दत्तक ग्रहण हेतु विधिक रूप से मुक्त घोषित किए जाने के बाद दत्तक ग्रहण नहीं किए गए हैं, को पालन पोषण देखरेख करने के लिए किशोर न्याय अधिनियक 2015 (संशोधित अधिनियम 2022) की धारा 44 (2) तथा आदर्श नियम 44 (3) के अनुसार पालन पोषण देखरेख करने वाले इच्छुक पोषक माता-पिता अथवा परिवार का पैनल बनाया जाना है।

माता-पिता/परिवार का चयन उनकी योग्यता, आशय, क्षमता, एवं बच्चों की देखरेख करने के पूर्व अनुभव के आधार पर किया जाना है। इच्छुक माता-पिता/परिवार जा उक्त प्रकार के बच्चों के पालन पोषण के इच्छुक हैं, कार्यालय में विस्तृत जानकारी के साथ अपना आवेदन कार्यालय समय में कर सकते हैं। आवेदन हेतु आवेदनकर्ता भारतीय नागरिक जो विगत दो वर्षों से राजस्थान में निवासरत हो व न्यूनतम 2 वर्ष का स्थाई वैवाहिक संबंध हो, आयकर दाता हो व पोशाक माता-पिता की संयुक्त अधिकतम आयु 120 वर्ष से अधिक नहीं हो, एकल पुरुष (केवल बालक के पालन पोषण हेतु) या एकल महिला बालक/बालिका दोनों हेतु न्यूनतम 25 वर्ष व अधिकतम 65 वर्ष तक ही आवेदन कर सकते हैं।

“राजस्थान मिशन-2030“ प्रश्नोत्री प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजसमन्द में आज को 28 अगस्त “राजस्थान मिशन-2030“ विषय पर राजस्थान को देश का अग्रणी राज्य बनाने तथा युवाओं को प्रदेश के सर्वांगीण विकास मे सहभागिता के उद्देश्य से प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। इसमे महाविद्यालय की सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

महाविद्यालय प्राचार्य निर्मला मीणा ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन दो चरणों मे किया गया जिसमें प्रथम चरण का आयोजन कक्षावार प्रातः 10 से 11 बजे तक किया गया तथा द्वितीय चरण का आयोजन 12 से 1 बजे तक कक्षावार प्रथम तीन विजेताओं के मध्य करवाया गया। द्वितीय चरण मे प्रथम भरत कुमार गुर्जर, बी.ए. तृतीय वर्ष, द्वितीय गरिमा नन्दवाना, बी.एस.सी. तृतीय वर्ष एवं तृतीय सलोनी जैन, बी.एस.सी. तृतीय वर्ष रहे।

द्वितीय चरण के प्रथम तीन विजेताओं को प्राचार्य द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा। डॉ. मनदीप सिंह, सहायक आचार्य अंग्रेजी के निर्देशन मे किरण माहेश्वरी राजकीय महाविद्यालय, कुंवारिया में भी उक्त प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया जिसमें प्रथम खुबी लाल गाडरी, बी.ए. प्रथम वर्ष, सीमा गाडरी, बी.ए. तृतीय वर्ष एवं तृतीय संतु गुर्जर, बी.ए. तृतीय वर्ष रहे।कार्यक्रम प्रभारी डॉ. बृजेश कुमार बासोतिया ने महाविद्यालय स्तर पर दिनांक 01-2 सितम्बर, 2023 को आयोजित होने वाली निबंध प्रतियोगिता की जानकारी दी!