×

Rajsamand-28 जून 2024 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर

 

News-शनिवार को होगा मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन

राजसमंद। शनिवार 29 जून को मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव 2024 मनाया जाएगा। कार्यक्रम के तहत माननीय मुख्यमंत्री राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में नियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र वितरण कर उनसे संवाद करेंगे। राजसमंद का जिला स्तरीय कार्यक्रम राजकीय बालकृष्ण विद्या भवन उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित होगा। जिला कलेक्टर नाम कार्यक्रम के मध्य नजर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

News-धारा 107-151 व 109 सीआरपीसी में गिरफ्तार व्यक्ति

थानाधिकारी चारभुजा ने हिमतलाल पिता रमेश प्रजापत को लोक शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी देवगढ़ ने पवन पिता किशनलाल खटीक उम्र 21 साल निवासी देवगढ़ थाना देवगढ को लोक  शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।

News-जिले में दर्ज प्रकरणों में गिरफ्तार मुल्जिम

थानाधिकारी देलवाड़ा ने 1 धर्मश उर्फ कैलाश पिता रामलाल डांगी उम्र 26 साल निवासी जुनावास थाना डबोक जिला उदयपुर, 2 प्रकाश उर्फ ओमप्रकाश पिता मोहनलाल डांगी उम्र 24 साल निवासी जुनावास थाना डबोक जिला उदयपुर को प्रकरण संख्या 45/2024 अपराध धारा 392,454,34 भादस में गिरफ्तार किया गया।
थानाधिकारी देवगढ़ ने 1) भंवर सिंह पिता लुम्ब सिंह रावत उम्र 52 साल निवासी काछबली मेडीया चौड़ा थाना देवगढ जिला राजसमन्द (2) महेन्द्र सिंह पिता लुम्ब सिंह रावत उम्र 50 साल निवासी काछबली मेडीया चौड़ा थाना देवगढ जिला राजसमन्द (3) जसवंन्त सिंह पिता भंवर सिंह रावत उम्र 28 साल निवासी काछबली मेडीया चौड़ा थाना देवगढ को प्रकरण सख्यां 225/2024 धारा 341,323,307,354,34 भा.द.स. में गिरफ्तार किया गया।

News-मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि शुभारंभ समारोह रविवार को
जिला स्तरीय कार्यक्रम मार्बल गैंगसा एसोसिएशन हॉल में होगा आयोजित

राजसमंद 28 जून 2024। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा प्रदेश में किसान उत्थान की दिशा में मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत राज्य के पात्र किसानों को प्रतिवर्ष 2000 रुपये तीन किश्तों में दिए जाएंगे। इस योजना का शुभारंभ रविवार 30 जून को होगा। 

सभी जिला स्तरीय समारोह राज्य स्तरीय समारोह से वर्चुअल जुड़ेंगे। सहकारी समितियाँ उप रजिस्ट्रार आलोक चौधरी ने बताया कि राजसमंद जिले का जिला स्तरीय समारोह 30 जून रविवार को अपराह्न 12 बजे से आर के हॉस्पिटल के पास स्थित मार्बल गैंगसा एसोसिएशन हॉल में आयोजित होगा। इस दौरान यहाँ बड़ी संख्या में लाभार्थी कृषक उपस्थित रहेंगे। 

जिला कलक्टर ने आदेश जारी अलग विभिन्न अधिकारियों के दायित्व निर्धारित किए हैं। एडीएम नरेश बुनकर ने शुक्रवार शाम आयोजन से जुड़े अधिकारियों की बैठक लेकर सफल आयोजन के लिए निर्देश दिए हैं।