×

Rajsamand-29 अगस्त 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 

News-विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने किया खेल सप्ताह का शुभारम्भ

हॉकी के जादु‌गर मेजर ध्यानचन्द की जयंति राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर राजस्थान सरकार एवं राज्य खेल परिषद के तत्वावधान भाणा में हॉकी र्स्पधा का उद्‌घाटन विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी के मुख्य आतिथ्य में किया गया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया।

विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने अपने उद्‌बोधन में कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस हमें न केवल अपने महान खिलाड़ियों का स्मरण करने का अवसर प्रदान करता है, बल्कि यह हमें खेलों के जीवन में महत्व को समझने का अवसर भी देता है। खेल शारीरिक स्वास्थ्य के साथ - साथ अनुशासन, टीम भावना, आत्मविश्वास एवं नेतृत्वशीलता के गुणों का भी विकास करते हैं।

विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में खेल - कूद क्षेत्र में भारत ने एक असाधारण प्रगति की है। इस समय में एक नई खेल क्रांति हुई है जिसमें भारतीय खेल जगत एक नई उचांई पर पहुंचा है। खेलो इंडिया अभियान खेल क्रांति का प्रतीक बन गया है। हमारा लक्ष्य है भारत खेल जगत में एक महाशक्ति के रूप में उभरें।

News-नवनिर्मित जिम का उद्‌घाटन

विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने भाणा में विकसित हो रहे खेल स्टेडियम परिसर में नवनिर्मित ओपन जिम का उद्‌घाटन किया। स्टेडियम के निर्माण एवं सुविधाओं पर राजस्थान सड़क विकास और निर्माण विभाग के उपस्थित अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने पर्ल ग्रेस एकेडमी विद्यालय, भाणा में आयोजित फुटबॉल र्स्पधा का उद्घाटन किया। खिलाड़ियों को स्वस्थ रहने और फिट इंडिया की शपथ दिलवाई। सभी विद्यार्थियों और उपस्थित नागरिकों से एक सक्रिय और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने का आग्रह किया। अपने संतुलित एवं स्वस्थ जीवन के लिए कम से कम 30 मिनट का समय प्रतिदिन निकालें।

कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष मुकेश जोशी, सुभाष पालीवाल, राजकुमार अग्रवाल, खेल अधिकारी धर्मवीर सिंह, बालमुकुंद वैष्णव, शारीरिक शिक्षक मुकेश पालीवाल, मनोज हाड़ा, प्रधानाचार्य रमेश राणा, सरपंच नोकलाल कुमावत, डालचंद कुमावत, उपसरपंच रामलाल लोहार, रजनीकांत साहू, महेंद्र कुमावत, हरीश कुमावत, कैलाश कुमावत सहित खेल परिषद के अधिकारी, मण्डल पदाधिकारी, विद्यालय शिक्षकों के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामवासी भी उपस्थित थे।

News-न्यायाधीश ने किया जिला कारागृह का निरीक्षण

राघवेन्द्र काछवाल, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश), के निर्देशानुसार संतोष अग्रवाल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश), राजसमंद द्वारा जिला कारागृह का निरीक्षण कर कारागृह की भोजन, सफाई, आवास, सुरक्षा इत्यादि व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।

अग्रवाल ने बताया कि वक्त निरीक्षण कारागृह में कुल 107 बंदी निरुद्ध मिले। नवीन प्रवेशित बंदियो से संवाद किया गया सभी ने अपने प्रकरण में पैरवी हेतु अधिवक्ता नियुक्त होना बताया। कारागृह में कोई भी बंदी 18 साल से कम उम्र का निरूद्ध नहीं पाया गया। चिकित्सक द्वारा बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण करना बताया। 

ग्रवाल ने कारागृह में सजायाफ्ता बंदियों की जानकारी प्राप्त की साथ ही कारागृह की साफ-सफाई, बंदियों के स्वास्थ्य, चिकित्सा सुविधा, भोजन, इन्फ्रास्ट्रक्चर, पर्यावरण, विधिक सहायता, शिकायतों, पेरोल, संप्रेषण, पुस्तकालय, शिक्षा, कपड़ों, वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग, सीसीटीवी कैमरा, इत्यादि विषयो पर जानकारी प्राप्त की। बंदियों के मनोरंजन हेतु बैरक में टेलीविजन लगी हुई है तथा सुरक्षा के लिये लगाए गए सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील अवस्था में है। बंदियों से वार्ता करने पर उन्होंने किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने तथा भोजन व्यवस्था के प्रति संतोष व्यक्त किया। वक्त निरीक्षण जेल उपाधीक्षक, हेमन्त साल्वी उपस्थित रहे।

News-न्यायाधीश ने किया सखी सेंटर का मासिक निरीक्षण

राघवेन्द्र काछवाल, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला सेशन न्यायाधीश) के आदेशानुसार संतोष अग्रवाल सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, (अपर जिला न्यायाधीश) राजसमंद द्वारा आर.के. अस्पताल में संचालित वनस्टाॅप सेंटर का दिनांक 29.08.2024 को मासिक निरीक्षण किया गया।

अग्रवाल ने बताया कि वक्त निरीक्षण सेंटर में एक बालिका आश्रयरत पाई गई। सेंटर पर आश्रयरत महिलाओं/बालिकाओं के लिए दैनिक उपयोग की वस्तुएं यथा साबुन, तेल, टूथपेस्ट इत्यादि उपलब्ध होना बताया। सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। वन स्टाॅप सेंटर पर कुल 15 कार्मिकों की संख्या है जिनमें से 4-4 कार्मिकों की ड्यूटी शिफ्टवार लगायी जाती है। गृह में फर्स्ट एड बाॅक्स सुविधा उपलब्ध है। सेंटर पर सुरक्षा हेतु लगाए गए सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील अवस्था में पाये गये एवं स्वच्छ पेयजल हेतु कैंपर की सुविधा उपलब्ध है। वक्त निरीक्षण कार्मिक श्रीमती सुनीता खटीक व श्रीमती राजलक्ष्मी साल्वी उपस्थित मिली।

News-निरोधात्मक कार्यवाही में गिरफ्तार 

थानाधिकारी काकंरोली ने अम्बालाल पिता मांगीलाल लोहार 23 साल निवासी नौगामा थाना कांकरोली जिला राजसमंद, प्रकाश नाथ पिता देवीलाल नाथ उम्र 32 साल निवासी पानडी थाना देवगढ जिला राजसमंद हाल नौगामा थाना कांकरोली जिला राजसमंद को लोकशांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
थानाधिकारी दिवेर ने ईश्वर सिह पिता मोहनसिह रावत उम्र 48 साल निवासी चाट का गुडा थाना दिवेर, राजुसिह पिता देवी सिह रावत उम्र 21 साल निवासी ग्वार सुजा का कालवा थाना केलवाडा, खीम सिह पिता धन्ना सिह रावत उम्र 31 साल निवासी ग्वार कोलियो की भागल थाना केलवाडा को लोकशांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

News-प्रकरणों में गिरफतार

थानाधिकारी आमेट ने सुरेश पिता मांगीलाल रेगर उम्र 35 वर्ष निवासी पार्वती थाना आमेट जिला राजसमंद को प्रकरण संख्या 186/24 धारा 74, 75(2), 76, 78(2), 79 बीएनएस 2023 में गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी आमेट ने दीपसिंह पिता दल्लासिंह रावत निवासी कालापाडा थाना आमेट जिला राजसमंद, गोवर्धननाथ पिता छुग्ना नाथ निवासी जीती थाना रायपुर जिला भीलवाडा को प्रकरण सख्यां 303 (2) बीएनएस 2023 में गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी नाथद्वारा ने कल्याणसिंह पिता गोविंदसिंह चुण्डावत उम्र 25 साल निवासी रामपुर पाखण्ड थाना नाथद्वारा जिला राजसमंद को प्रकरण संख्या 142/24 धारा 307, 323, 24 भादस में गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी भीम ने निसार मोहम्मद पिता मोहम्मद उमर उम्र 43 साल निवासी नेगडिया रोड, आसींद जिला भीलवाडा को प्रकरण संख्या 244/24 में गिरफ्तार  किया।

News-जिला परिषद साधारण सभा की बैठक 4 सितंबर को

राजसमंद। जिला परिषद के साधारण सभा की बैठक 4 सितंबर, बुधवार को सुबह 11:30 बजे जिला परिषद के महाराणा प्रताप भवन में जिला प्रमुख रतनी देवी चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित होगी। जिला परिषद सीईओ ने आदेश जारी कर समस्त अधिकारियों को समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।