×

Rajsamand-29 जून 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढे Udaipur Times पर

 

News-2 जुलाई तक जिले मे हल्की से मध्यम बरसात की संभावना 

मौसम विज्ञान विभाग, जयपुर से प्राप्त सूचनाओ के आधार पर आगामी दिनों मे हल्की से मध्यम वर्षा व बादल रहने की संभावना है। हवा की गति 19 से 29 किलोमीटर प्रति-घण्टा के वेग से दक्षिण पश्चिम चलने तथा अधिकतम तापमान 32.0 से 38.9 एवं न्यूनतम  21.6 से 24.3 डिग्री सेल्सियस रहने के साथ सापेक्ष आर्द्रता 72 से 90 तथा न्यूनतम 41 से 80 प्रतिशत रहने की सम्भावना है।

News-विधायक विकास निधि से 39 लाख रूपयों के विकास कार्य स्वीकृत : दीप्ति किरण माहेश्वरी

विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी की अनुशंषा पर राजसमन्द नगरीय क्षेत्र में 5 विकास कार्यो के लिए 30 लाख रूपयों की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।

विधायक कार्यालय प्रभारी महेश चन्द्र आचार्य ने बताया कि विधायक दीप्ति माहेश्वरी की अनुशंषा पर धोईन्दा स्थित देवमगरी चेतेश्वर महादेव मंदिर के समीप सामुदायिक भवन की चार दिवारी के लिए 15 लाख रूपये, स्काउट व गाइड कार्यालय में बालिका शौचालय एवं स्नान गृह के लिए 4 लाख रुपये, आवासन मण्डल कॉलोनी सामुदायिक भवन विस्तार के लिए 10 लाख रूपये, भवानी माता मंदिर, सनवाड़ के सामुदायिक भवन विस्तार के लिए 5 लाख रुपये और आर.टी.ओ. चौराहे के समीप सामुदायिक भवन विस्तार के लिए 5 लाख रूपयों की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। उक्त कार्यो की प्रशासनिक स्वीकृति पूर्व में ही जारी हो चुकी है।

News-राजसमंद में 536 कार्मिकों को मिले नियुक्ति पत्र

राजसमंद, 29 जून। मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम शनिवार को बालकृष्ण विद्या भवन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हुआ जिसमें जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने वर्चुअल रूप से जुडकर प्रदेश के नव नियुक्त कार्मिकों से संवाद किया। राज्य स्तरीय समारोह में 20 हजार नवचयनित कार्मिक मौजूद रहे तथा 7 हजार नव चयनित कार्मिकों को वर्चुअली नियुक्ति पत्र एवं वेलकम पत्र सौंपे। जिला रोजगार अधिकारी उमेश रायका ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में राजसमंद जिले के 536 नवनियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र एवं वेलकम किट सौंपे गए। कार्मिकों को वेलकम किट भेंट किए जाएंगे। इसमें मुख्यमंत्री का संदेश, लोक सेवक के दायित्व पुस्तिका, पेन-स्लिप पेड आदि दिए गए। नियुक्ति पत्र मिलते ही नवनियुक्त कार्मिकों की खुशी का ठिकाना न रहा।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश का सर्वांगीण एवं समावेशी विकास राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओं के हितों को संरक्षित करने का कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि युवाओं की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए राज्य सरकार प्रतिवर्ष हजारों युवाओं को नौकरी देगी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सभी रिक्त पदों को भरा जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संकल्प पत्र में किए गए वायदे के अनुसार सख्त निर्णय लेते हुए नकल माफिया, पेपर गिरोह आदि कड़ी कार्रवाई की गई है जिससे प्रदेश के युवाओं में विश्वास कायम हुआ है। उन्होंने कहा कि युवाओं की उम्मीदों के अनुसार हर माह भर्ती परीक्षाओं का कलेण्डर जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्किल डवलपमेड के माध्यम से उद्योग एवं पर्यटन में अवसर प्रदान किए जाएगा। मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के जिला स्तरीय कार्यक्रम में अतिथियों विधायक दीप्ति माहेश्वरी, सिवाना विधायक हम्मीर सिंह भायल, जिला प्रमुख रतनी देवी जाट, समाजसेवी मान सिंह बारहठ, प्रधान अरविंद सिंह आदि द्वारा नियुक्ति पत्र व वेलकम पत्र प्रदान किए। विधायक माहेश्वरी ने राज्य सरकार द्वारा निरन्तर भर्तियां निकालने पर आभार जताया। कार्यक्रम में आए नव नियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र व वेलकम पत्र मिलने पर उनके चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम में विधायक दीप्ति माहेश्वरी, सिवाना विधायक हम्मीर सिंह भायल, जिला प्रमुख रतनी देवी जाट, समाजसेवी मानसिंह बारहठ, सभापति अशोक टांक, एडीएम नरेश बुनकर, राजसमंद प्रधान अरविंद सिंह, जिला रोजगार अधिकारी उमेश रायका, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रवींद्र तोमर आदि उपस्थित रहे।

News-टीएडी मंत्री खराड़ी ने कुंभलगढ़ विधायक के निवास पहुंचकर श्रद्धा सुमन किए अर्पित

राजसमंद। राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने शुक्रवार शाम आमेट के आगरिया स्थित कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ के निवास पर पहुंचकर उनकी माता के स्वर्गवास होने पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके पर उन्होंने विधायक के परिजनों से भी मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।

News-जिला एवं सेशन जज श्री काछवाल राज्यवास में करेंगे सीड बॉल्स रोपण कार्यक्रम का शुभारंभ

राजसमंद। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमन्द, बार एसोसिएशन, राजसमन्द तथा जिला न्यायिक कर्मचारी संघ, राजसमन्द के संयुक्त तत्वाधान में रविवार सुबह 9 बजे ग्राम राज्यावास में "सीड-बॉल-रोपण" कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्घाटन अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा जिला एवं सेशन जज राघवेन्द्र काछवाल द्वारा किया जायेगा जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कलक्टर डॉ भंवरलाल, जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी, जलधारा विकास संस्थान, भीलवाड़ा के अध्यक्ष महेश नवहाल, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील पाराशर, नगरपरिषद के आयुक्त बृजेश राय, डीसीएफ सुदर्शन शर्मा, जिला कारागार जेलर हेमन्त सालवी, ग्राम राज्यवास के सरपंच दीपमाला विकमसिंह भाटी आदि होंगे।

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमन्द संतोष अग्रवाल, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला न्यायालय प्रबन्धक दीपक शर्मा ने बताया कि "सीड बॉल्स रोपण" कार्यक्रम का मूल विचार महेश नव्हाल का था जिसे जिला एवं सत्र न्यायाधीश राघवेन्द्र काछवाल ने बार एसोसिएशन, राजसमन्द के साथ सांझा करते हुए मूर्त रूप दिया। इस कार्यकम हेतु नगरपरिषद, राजसमन्द से मिट्टी एवं खाद सामग्री जिला कारागृह परिसर में रखवाई गई। वन संरक्षण अधिकारी की मदद से बीज प्राप्त कर कारागार परिसर में भिजवाये गये तथा जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों के सहयोग से जेलर श्री हेमन्त सालवी ने लगभग 10,000 सीड बॉल्स का निर्माण करवाया। इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग का भी योगदान रहा। सीड बॉल्स को ग्राम पंचायत राज्यावास के सरपंच व अन्य अधिकारीगण के सहयोग से चारागाह भूमि में एक साथ रोपित किया जा रहा है, जिसका औपचारिक कार्यक्रम दिनांक रविवार सुबह 9 बजे रखा गया है। कार्यक्रम में जिला बार एसोसिएशन, राजसमन्द के अधिवक्ता, न्यायिक कर्मचारी, राजस्थान भारत स्काउट एवं गाइड की सी.ओ. अभिलाषा शर्मा तथा स्मार्ट स्टडी इंटरनेशनल स्कूल की एन.सी.सी. की टीम के सदस्य शामिल होंगे। साथ ही पुलिस विभाग से कई कार्मिक "सीड बॉल्स रोपण" कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में राजसमन्द जिला न्यायक्षेत्र के सभी न्यायिक अधिकारी भी उपस्थित होंगे तथा पर्यावरण संरक्षण के उक्त कार्य में अपनी भागीदारी निभाएंगे।