राजसमंद -29 नवंबर 2023 की प्रमुख खबरे
ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर
News-जिला निर्वाचन अधिकारी ने बाल कृष्ण स्टेडियम पहुँचकर देखी मतगणना की व्यवस्थाएं
जिला निर्वाचन अधिकारी नीलाभ सक्सेना ने बुधवार को बाल कृष्ण स्टेडियम पहुँच कर मतगणना की व्यवस्थाएं देखी और दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान जिला परिषद सीईओ राहुल जैन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेश बुनकर, एडिशनल एसपी शिवलाल बैरवा, नगर परिषद आयुक्त सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी सक्सेना ने चारों विधानसभा क्षेत्रों भीम, कुंभलगढ़, राजसमंद एवं नाथद्वारा के मतगणना कक्षों को देखा। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था के मध्यनजर सीसीटीवी कैमरे सहित अन्य बिंदुओं पर निर्देश दिए। उन्होंने सभी काउंटिंग कक्षों की अच्छे से साफ-सफाई कराने तथा सुरक्षा व्यवस्था के मध्यनजर आवश्यक इंतजाम करने की बात कही।
इसके अलावा माइक व्यवस्था, उद्घोषणा, मीडिया सेंटर, वाहनों की पार्किंग, आवाजाही सहित अन्य कई व्यवस्थाओं को देखा विस्तार से दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने समय पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। सक्सेना ने कहा कि मतगणना की व्यवस्था में कोई कमी या कोताही नहीं रहे एवं मतगणना शांतिपूर्ण-सुचारु ढंग से सम्पन्न हो।