Rajsamand-29 नवंबर 2024 की प्रमुख खबरे
ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
News-विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने राजसमंद में विशेष राजस्व न्यायालय और श्रम न्यायालय की स्थापना की मांग की
राजसमंद, 29 नवंबर 2024 : विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने आज जयपुर में विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल से भेंट कर राजसमंद जिला मुख्यालय पर विशेष राजस्व न्यायालय और श्रम न्यायालय की स्थापना की मांग रखी।
विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने मंत्री को अवगत कराया कि राजसमंद जिला मुख्यालय पर बड़ी संख्या में राजस्व एवं श्रम संबंधी प्रकरण लंबित चल रहे हैं। इन मामलों के शीघ्र समाधान के लिए विशेष न्यायालयों की स्थापना अत्यंत आवश्यक है, ताकि आमजन को न्याय मिलने में देरी न हो और विवादों का त्वरित निपटारा सुनिश्चित किया जा सके।
भेंट के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंत्री महोदय के कार्यालय में विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी का भावपूर्ण स्वागत किया। विधायक ने आशा व्यक्त की, कि मंत्री महोदय इस विषय पर शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेकर न्याय प्रक्रिया को सुलभ और प्रभावी बनाने में सहयोग करेंगे।
News-स्वर्गीय किरण माहेश्वरी की चतुर्थ पुण्यतिथि पर आज राजसमंद में हवन अनुष्ठान का आयोजन
राजसमंद, 29 नवंबर 2024। राजस्थान की पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय महासचिव स्वर्गीय श्रीमती किरण माहेश्वरी की चतुर्थ पुण्यतिथि के उपलक्ष में शनिवार, 30 नवम्बर को विधायक कार्यालय राजसमंद में प्रातः 9:00 बजे हवन, अनुष्ठान एवं पूर्णाहुति का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विधायक एवं किरण माहेश्वरी स्मृति मंच की संयोजिका दीप्ति किरण माहेश्वरी ने कहा कि स्वर्गीय किरण जी ने अपनी धार्मिकता, विचारधारा के प्रति प्रतिबद्धता, संगठन क्षमता और प्रशासनिक दक्षता से संपूर्ण देश में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। मेवाड़ की किरण के नाम से विख्यात किरण माहेश्वरी का असामयिक निधन राजसमंद और पूरे प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने आज हवन अनुष्ठान की तैयारियों की समीक्षा की। अनुष्ठान का उद्देश्य उनकी भावी जीवन यात्रा की मंगल कामना और उनके आदर्शों को याद करते हुए समाज में प्रेरणा देना है। इस अवसर पर स्वर्गीय किरण माहेश्वरी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों के जुटने की संभावना है।