राजसमंद-3 अप्रैल 2024 की प्रमुख खबरे
ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर
News-मंगलवार को एक प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन
राजसमंद। लोकसभा चुनाव-2024 के तहत 04 अप्रैल तक नामांकन दाखिल करने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को भारतीय जन अधिकार पार्टी की ओर से घनश्याम सिंह पिता भादु सिंह उम्र 65 वर्ष निवासी भीम जिला राजसमंद ने बतौर प्रत्याशी आरओ के समक्ष उपस्थित होकर नामांकन दाखिल किया।
नामांकन शुरू होने से लेकर अब तक नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशियों की संख्या कुल दो हो गई है। 04 अप्रैल सायं 03 बजे तक नामांकन दाखिल करने का सिलसिला जारी है। जिला कलेक्ट्रेट में इसके लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।
News-कलक्टर डॉ. भंवर लाल ने स्वीप, पोस्टल बैलट, कानून व्यवस्था और होम वोटिंग को लेकर ली वीसी
लोकसभा चुनाव को लेकर राजसमंद जिला निर्वाचन अधिकारी एवं आरओ डॉ भंवर लाल ने लोकसभा क्षेत्र के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों के एईआरओ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कर स्वीप गतिविधियों, कानून व्यवस्था, सेक्टर मजिस्ट्रेट, पोस्टल बैलट और होम वोटिंग की समीक्षा की। जिला कलेक्ट्रेट के डीओआईटीसी वीसी कक्ष में उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेश बुनकर, एडिशनल एसपी महेंद्र पारीक, नाथद्वारा मंदिर मण्डल सीईओ महिपाल कुमार, उपखंड अधिकारी अर्चना बुगालिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला कलक्टर ने स्वीप गतिविधियां बढ़ाने, स्वीप के तहत नवाचार करने, हर वर्ग को जोड़ने, एसएचजी और अन्य संस्थाओं का सहयोग लेने को लेकर निर्देश दिए। उन्होंने जिले के कुछ क्षेत्रों में श्रमिकों और प्रवासियों द्वारा कम मतदान होने को लेकर विशेष जागरूकता अभियान चलाने, औद्योगिक संस्थाओं से बात करने तथा प्रवासियों से संवाद कर मतदान हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वीप गतिविधियां हर मतदाता तक पहुंचे और सभी उपखंड अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़े। उन्होंने सभी उपखंड अधिकारियों से उनके क्षेत्र के गत चुनावों के मतदान प्रतिशत और प्रमुख समस्याओं को लेकर चर्चा की।
कलक्टर ने सोशल मीडिया पर क्विज अपलोड करने, आकर्षक जागरूकता सामग्री को अपलोड करने और सोशल मीडिया के माध्यम से भी आमजन को मतदान हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही पोस्टल बैलट को लेकर भी चर्चा की। इस दौरान पोस्टल बैलट प्रभारी आरएएस महिपाल कुमार ने जिले की स्थिति सभी के समक्ष रखी। कलक्टर ने मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन, मतदान केंद्रों पर पेयजल, छाया, बैठक, व्हीलचेयर आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। सभी उपखंड अधिकारियों को पोलिंग पार्टियों के रुकने हेतु समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए। एडीएम ने शेडो एरिया, क्रिटिकल मतदान केंद्र, एमसीसी कंट्रोल रूम आदि को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा ग्राउंड लेवल स्थितियों एवं तैयारियों को लेकर फीडबैक लिया।
News-राजीविका के समूहों की महिलाओं ने ली मतदान की शपथ
जिला कलक्टर डॉ भंवर लाल व मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् हनुमान सिंह के मार्गदर्शन में जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. सुमन अजमेरा के निर्देशानुसार जिले में संचालित राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद् (राजीविका) अंतर्गत उड़ान कलस्टर लेवल फेडरेशन की महिलाओ ने सुदृढ़ लोकतंत्र हेतु आगामी लोकसभा चुनाव में 26 अप्रैल को अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की।
राजीविका के जिला स्तरीय अधिकारियो व महिलाओं ने लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखते हुए स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली एवं जागरूकता का संदेश दिया। इस अवसर पर जिला प्रबंधक कालु राम हिंगड़, भेरूलाल बुनकर, मनीष मेवाडा, पीएएमआईएस संदीप व सीएलएफ की महिलाओ ने भाग लिया।