Rajsamand-3 अगस्त 2024 की प्रमुख खबरे
ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
News-जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल ने सरदारगढ़ में रात्रि चौपाल का आयोजन कर आमजन की समस्याएं सुनीं
राजसमंद। जिला कलेक्टर डॉ. भंवरलाल ने गुरुवार को आमेट ब्लॉक के सरदारगढ़ में आयोजित रात्रि चौपाल में स्थानीय नागरिकों की विभिन्न समस्याओं को सुना। रात्रि चौपाल शाम 7 बजे शुरू हुई। इस अवसर पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए।
रात्रि चौपाल के दौरान उपस्थित नागरिकों ने पानी, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य सेवाओं और अन्य स्थानीय मुद्दों से संबंधित समस्याओं को जिला कलेक्टर के सामने रखा। डॉ. भंवरलाल ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई करने का आदेश दिया। डॉ. भंवरलाल ने कहा, "सरकार आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है और हम सभी मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर हल करने का प्रयास करेंगे।" उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे प्रत्येक समस्या का व्यक्तिगत रूप से निरीक्षण करें और शीघ्र समाधान सुनिश्चित करें।
रात्रि चौपाल के माध्यम से स्थानीय नागरिकों को अपनी समस्याएं सीधे जिला प्रशासन तक पहुंचाने का अवसर मिला, जिससे प्रशासन और आमजन के बीच समन्वय में सुधार होगा। यह रात्रि चौपाल सरदारगढ़ के नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित हुआ, जहां उन्होंने अपनी समस्याओं को सीधे जिला कलेक्टर के समक्ष रखा और त्वरित समाधान की उम्मीद जताई। रात्रि चौपाल में अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हनुमान सिंह राठौड़, उपखंड अधिकारी रक्षा पारीक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
News-राजीविका के अंतर्गत खाद्य, पोषण, स्वास्थ्य व स्वच्छता एवं जेण्डर विषय पर हुई चर्चा
राजसमन्द । दीनदयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत राजीविका द्वारा गठित स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को खाद्य, पोषण, स्वास्थ्य व स्वच्छता (FNHW) जेण्डर विषय पर जागरूकता के लिए लाईन विभागों के सहयोग हेतु जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् हनुमान सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में राजीविका की जिला परियोजना प्रबध्ंक डॉ.सुमन अजमेरा ने सभी का स्वागत कर जिले में राजीविका द्वारा की जा रही विभिन्न सामाजिक एवं आर्थिक गतिविधियों के बारे में अवगत कराया एवं बैठक के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए सभी को संबोधित किया। तत्पश्चात् जिला प्रबध्ंक भेरूलाल बुनकर ने संबंधित विषयों को पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुतीकरण करते हुए संबंधित विभागों से अपेक्षित सहयोग हेतु चर्चा की।
सी.ई.ओ. हनुमान सिंह राठौड़ ने बताया कि राजीविका महिलाओं के सामाजिक एवं आर्थिक उन्नयन के साथ-साथ लिंग भेद, भोजन, पोषण एवं लिंग आधारित हिंसाओं की रोकथाम हेतु निरन्तर प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि मास्टर ट्रेनर जो भी फिल्ड में प्रशिक्षण दे रहे हैं एवं ब्लॉक के ब्लॉक परियोजना प्रबध्ंक आपसी समन्वय कर विभागों से सहयोग लेते हुए कार्य करें और विभागों के साथ उनके क्या अनुभव हैं उनको भी साझा करें ताकि विभिन्न गतिविधियों का बेहतर क्रियान्वयन हो सके। उन्होंने संबंधित विभागों से फिल्ड स्तर पर अपेक्षित सहयोग हेतु अपने-अपने विभाग के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करने हेतु अपील की। उसके बाद मास्टर ट्रेनर्स ने भी अपने अनुभव साझा किए। उद्यान विभाग के उपनिदेशक हरिओम सिंह ने विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए अपने अनुभवों को सभी के साथ साझा किया। शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक शिव कुमार ने संबोधित करते हुए बताया कि शनिवार को आयोजित होने वाले नो बैग डे के दिन बालक-बालिकाओं के साथ भी इन विषयों पर चर्चा की जा सकती है। इस हेतु संबंधित को उनके द्वारा निर्देशित भी किया जाएगा। महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक रश्मि ने महिलाओं एवं बालिकाओं हेतु चलाए जा रहे विभिन्न कोर्स के बारे में जानकारी देते हुए इन्दिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत महिलाओं के आवेदन करवाकर लाभ दिलवाने हेतु सहयोग की अपील की।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल सनाढ्य, पुलिस विभाग से गोविंद सिंह, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से डॉ. नरेन्द्र यादव, कृषि विभाग से पंकज कुमार, महिला एवं बाल विकास विभाग से शीला, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से ज्योति मीणा, राजीविका के जिला प्रबध्ंक मुकेश कुमार नवल, कमल कुमार मारू, श्रेया हाजरा, जिला रिसोर्स सेल से राकेश व परवीन बानु, समस्त ब्लॉक परियोजना प्रबंधक, एरिया कॉर्डिनेटर, पीए-एमआईएस, जेण्डर एवं (FNHW) के मास्टर ट्रेनर सहित 43 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
News-जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री काछवाल ने नन्हें बच्चों के साथ हरिओम उपवन पसुन्द में किया पौधारोपण
राजसमंद। इस वर्ष गर्मियों में जिस कदर तापमान ने अपने हदे पार की थी, उसका मुख्य कारण था मानव का प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को भूल जाना। जिला एवं सेशन न्यायाधीश राघवेंद्र काछवाल, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सुनील ओझा, राष्ट्रीय पर्यावरण खनिज संरक्षण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीनारायण आमेटा, किशोर कोठारी समाजसेवी, विकास अधिकारी महेश गर्ग, मिराज ग्रुप के ललित सिंह चौहान, अल्ट्राटेक से घनश्याम सिंह, दीपक मिश्रा, क्षेत्र के पर्यावरण प्रेमियों द्वारा हरिओम उपवन पसुन्द में डोरा किड्स स्कूल के नन्हे मुन्हे बच्चो के साथ पौधारोपण किया। जिला न्यायाधीश काछवाल ने सरपंच अयन जोशी को हरिओम उपवन में अलग अलग अवधारणा व संकल्पना के साथ पेड़ लगाने के तरीके बताए। सरपंच जोशी ने बताया कि मिराज ग्रुप के डायरेक्टर मदन पालीवाल द्वारा हरिओम उपवन में पौधे व ट्री गार्ड देकर सहयोग किया गया। इस अभियान के तहत हरिओम उपवन पसुन्द में पूर्व उपप्रधान सुरेश जोशी के नेतृत्व में अब तक 300 खजूर, 140 नीम, 10 हज़ार रतन जोत, 300 सीताफल, 50 आम एवं 550 के लगभग पीपल, जामुन, गुलमोहर एवं कचनार जैसे पौधों का पौधारोपण किया जा चुका है। इस दौरान समस्त वार्ड पंच एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
News-राज्यावास में जहां अंकुरित किए सीड बॉल्स, वहां अब जिला एवं सेशन जज श्री काछवाल की उपस्थिति में हुआ पौधारोपण
राजसमंद। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष तथा जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री राघवेन्द्र काछवाल द्वारा ग्राम पंचायत राज्यावास में पूर्व में लगाए गए सीड बॉल्स स्थल के चारों तरफ वृक्षारोपण किया गया।
जिला न्यायालय प्रबंधक दीपक शर्मा ने बताया कि पूर्व में जिला एवं सेशन न्यायाधीश द्वारा जिला कारागृह राजसमंद में निरुद्ध बंदियों के माध्यम से 10,000 सीड बॉल्स का निर्माण करवा उन्हें अंकुरित होने हेतु बिखेरा गया था जिनमें से अधिकांश अंकुरित हो चुके हैं। इन लगाये गये सीड बॉल्स की भूमि के चारों तरफ आज वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में श्री संतोष कुमार मित्तल न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय, श्री अश्विनी कुमार यादव न्यायाधीश मोटरयान दुर्घटना दावा अधिकरण, श्री सुनील ओझा अपर जिला न्यायाधीश एवं श्रीमती गीता पाठक, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजसमंद व न्यायिक कर्मचारीगण, अध्यक्ष बार एसोसिएशन श्री सुशील पाराशर, श्री घनश्याम सिंह भाटी सहित अन्य अधिवक्तागण, ग्राम पंचायत राज्यावास सरपंच प्रतिनिधि श्री विक्रमसिंह भाटी, पटवारी उपस्थित रहे।