Rajsamand-3 मई 2024 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे Udaipur Times पर 
 
Rajsamand

News-CMHO ने किया आकोदड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण
संस्थागत प्रसव के लिये किया निर्देशित

राजसमंद, 03 मई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आकोदड़ा का औचक निरीक्षण किया तथा वहां उपस्थित स्टॉफ को संस्थान पर संस्थागत प्रसव के लिये निर्देशित किया साथ ही उन्होंने चिकित्सा अधिकारी के पद रिक्त होने के बावजूद बाकी सभी व्यवस्थायें सुनियोजित पायें जाने पर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं पैरामेडिकल स्टॉफ की प्रशंसा की।

सीएमएचओ ने वहां हीट वेव को लेकर लू तापघात एवं अन्य गर्मीजनित बीमारियों की रोकथाम के लिय आवश्यक दवाईंयो, वार्ड में मरीजो की सुविधा के लिये पर्याप्त संसाधनो, मरीज एवं उनके परिजनो के लिये शुद्ध शीतल पेयजल की व्यवस्था के साथ ही आवश्यक चिकित्सकीय प्रबंधन को देखा तथा वहां दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का अवलोकन कर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने वहां कार्यरत लेब टेक्नीशियन को कार्य में और अधिक गुणवत्ता के लिये नाथद्वारा जिला चिकित्सालय में सप्ताह में तीन दिन कार्य नियोजन  के लिये निर्देशित किया।

सीएमएचओ डॉ हेमन्त ने वहां मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिये आवश्यक संसाधनो एवं क्षेत्र में एन्टीलार्वा गतिविधियों को लेकर स्टॉफ के साथा चर्चा की तथा मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिये सजग एवं सर्तक रहने के लिये निर्देशित किया। उन्होंने आशा सहयोगिनीयों के माध्यम से ड्राई डे गतिविधि में आमजन की सहभागिता सुनिश्चित कर सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिये निर्देशित किया तथा सैक्टर स्तर से भेजी जाने वाली रिपोर्ट समय पर संकलित करने के लिये कहा।  संस्थान पर निरीक्षण के दौरान एलएचवी रायवन्ती अहारी, नर्सिंग ऑफिसर केसर रेगर, एएनएम सुनिया वड़खिया, जीएनएम गीता सोनगरा, लेब टेक्निशियन हरीश पायक, फार्मासिस्ट संजय पुर्बिया उपस्थित थे।   

News-मैत्री क्रिकेट मैच में न्यायिक ऑफिसर्स टीम विजयी

कल दिनांक 2.05.2024 को जे.के. स्टेडियम, राजसमंद में आयोजित क्रिकेट मैच में राजसमंद न्यायिक ऑफिसर्स टीम विजयी रही। अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मनीष कुमार वैष्णव ने बताया कि जिला मुख्यालय पर न्यायिक अधिकारी के स्थानांतरण पर आयोजित इस क्रिकेट मैच में ऑफिसर्स टीम एवं न्यायिक कर्मचारी ने भाग लिया।

ऑफिसर्स टीम के कप्तान जिला न्यायाधीश राघवेन्द्र काछवाल एवं उप कप्तान पवन जीनवाल एवं न्यायिक कर्मचारी के कप्तान दीपक मैनेजर एवं उप कप्तान मनीष जैन थे। पहले बैटिंग करते हुए ऑफिसर्स ने 15 ओवर में 126 रन बनाये, जबकि न्यायिक कर्मचारी टीम 15 ओवर में 106 रन ही बना सकी। ऑफिसर्स टीम 20 रन से विजयी रही। ऑफिसर्स टीम की तरफ से पहले बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक रन पवन जीनवाल अपर जिला न्यायाधीश ने बनाये। उन्होंने सात चौके और एक छक्के की मदद से कुल 42 रन का निजी स्कोर बनाया। प्रेम प्रकाश जीनगर दूसरे छोर पर विकेट रोके खड़े रहे। टीम में अन्य खिलाड़ी जिला एवं सेशन न्यायाधीश राघवेन्द्र काछवाल ने नाबाद 13 व मनीष कुमार वैष्णव ने नाबाद 9 रन बनाये। 

कर्मचारी टीम की ओर से मनीष जैन ने 2 व यतीन्द्र ने 1 विकेट झटका । ऑफिसर्स टीम ने बॉलिंग में दबदबा दिखाते हुए जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने अपना जलवा दिखाते हुए शुरुआत में ही तीन विकेट झटक कर विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी। ऑफिसर्स टीम की ओर से प्रेम प्रकाश जीनगर ने एक विकट लिया। मैच में अंपायरिंग प्रवीण वैष्णव व अमृत मेघवाल द्वारा की गई। न्यायिक अधिकारी यतीन्द्र व प्रमोद वैष्णव तथा कर्मचारी वैभव मिश्रा का भी अच्छा प्रदर्शन रहा।

न्यायिक ऑफिसर्स की टीम में न्यायिक अधिकारी संतोष कुमार मित्तल, प्रेम प्रकाश जीनगर, विजय टांक व कर्मचारी टीम में मोहित शर्मा, वैभव मिश्रा व सुनील भास्कर सहित अन्य खिलाड़ी अन्य मौजूद रहे। मैच के अंत में जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने सभी प्रतिभागियों को इस मैच के लिए धन्यवाद अर्पित किया।