×

राजसमंद-3 अक्टूबर 2023 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 

News-धारा 107-151 व 109 CRPC में गिरफ्तार व्यक्ति

थानाधिकारी केलवाडा ने नईमुदीन शेख पिता शमसुदीन शेख उम्र 36 साल निवासी मेघवाल बस्ती केलवाडा थाना केलवाडा को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किये।

थानाधिकारी चारभुजा ने शंकरलाल पिता तेजाराम भील उम्र 30 साल निवासी पाटिया बेरी बोरडा की भागल थाना चारभुजा को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।

थानाधिकारी खमनोर ने गजेसिह पिता रामसिह राजपूत उम्र 65 वर्ष निवासी समलेता मडका थाना खमनोर, शिवसिह पिता विजयसिह राजपूत उम्र 33 वर्ष निवासी समलेता मडका थाना खमनोर को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।

थानाधिकारी भीम ने पुरणसिह पिता खेतसिह रावत उम्र 51 साल निवासी उपरमालिया थाना भीम, देवीसिह पिता खेतसिह रावत उम्र 48 साल निवासी उपरमालिया थाना भीम, बलवीरसिह उर्फ बबलु पिता तेजसिह रावत उम्र 22 साल निवासी उपरमालिया थाना भीम, दौलतसिह पिता तेजसिह रावत उम्र 24 साल निवासी उपरमालिया थाना भीम, मुकेशसिंह पिता राठोडसिंह रावत, लोकेश सिंह पिता राठोडसिंह रावत निवासीयान आडावाला जस्सा खेडा थाना भीम को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।

थानाधिकारी देवगढ ने किशनलाल पिता रोशनलाल उम्र 28 साल निवासी कामलीघाट चौराया पुलिस थाना देवगढ़, नैनुसिंह पिता भुरसिंह रावत उम्र 35 साल निवासी चारड़ा पुलिस थाना देवगढ़, किशनसिंह पिता हरिसिंह रावत उम्र 25 साल निवासी चारड़ा पुलिस थाना देवगढ को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।


News-जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत निम्न उपलब्धियां


पुलिस थाना राजनगर पर प्रार्थी प्रदीप यादव पिता अर्जुनलाल यादव उम्र 42 साल निवासी यादव मौहल्ला राजनगर थाना राजनगर ने विरूद्व मोटर साईकिल नम्बर आरजे 27 डब्ल्यु एस 0673 का चालक द्वारा अपनी मोटर साईकिल को गफलत व लापरवाही पूर्वक चला एक्सीडेंट कारित करने से संजीव यादव की मृत्यु होने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।

पुलिस थाना कांकरोली पर प्रार्थी नारायण लोहार पिता किषन जी उम्र 40 साल निवासी सथाणा थाना कांकरोली ने विरूद्व लक्ष्मीलाल पिता किशन लोहार उम्र 63 साल वगेरा 5 अन्य निवासीयान सथाणा थाना कांकरोली जिला राजसमन्द द्वारा प्रार्थी के साथ सभी हमसलाह हो मारपीट करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।

पुलिस थाना देवगढ पर प्रार्थी ने विरूद्व अजमालसिंह पिता जीवनसिह रावत निवासी नई आबादी विजयपुरा कामलीघाट थाना देवगढ वगेरा 6 अन्य निवासीयान विजयपुरा थाना देवगढ द्वारा प्रार्थी के प्लॉट में अनाधिकृत रूप से प्रवेष कर प्रार्थी एवं प्रार्थी की पत्नी व पुत्री के साथ जाति सुचक गाली-गलौच कर अभ्रद व्यवहार करना एंव प्रार्थी के प्लॉट पर तोड़फौड़ करना एवं निर्माणधीन को गिराना एवं धमकियां देने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।

पुलिस थाना केलवाडा पर प्रार्थी ने विरूद्व अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी की नबालिग बहिन को अज्ञात बदमाशन द्वारा अपहरण कर लेे जाने क रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।

पुलिस थाना आमेट पर प्रार्थी नवलसिंह पिता बहादुरसिंह राजपुत उम्र 53 साल निवासी खाखरमाला थाना आमेट ने जीवनसिंह पिता बहादुरसिंह राजपुत उम्र 55 साल द्वार छत पर मक्की सुखाते समय अचानक टोकर लग जाने से छत से निचे गिर जाने से मृत्यु हो जाने की रिर्पोट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।

पुलिस थाना भीम पर प्रार्थीया श्रीमति पानी देवी पत्नि पुनम सिह रावत उम्र 55 सल निवासी मगरा का तालाब थाना भीम ने विरूद्व अजयपाल सिह पिता मदन सिह रावत निवासी हाला का तालाब सोनियाना थाना जवाजा जिला ब्यावर द्वारा प्रार्थीया के घर में घुसकर घर में रखे सोने चांदी के गहने व रूपये चुराकर ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।

पुलिस थाना थाना दिवेर पर प्रार्थी ने विरूद्व डाउ सिंह पिता मोहन सिंह रावत निवासी भाण्डातों का गुडरा डुगांवास थाना दिवेर द्वारा प्रार्थी की नाबालिक पुत्री को शादी का झासा देने की नियत से भगा कर ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।

पुलिस थाना देवगढ पर प्रार्थीया श्रीमती सीमा पत्नि राजेन्द्रसिह रावत निवासी नया घर काछाबली थाना देवगढ ने विरूद्व राजेन्द्र सिंह पिता खीम सिंह रावत उम्र बालिग निवासी नया घर काछबली तहसील भीम द्वारा दहेज की मांग व मारपीट करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।

पुलिस थाना देवगढ पर प्रार्थीया ने विरूद्व राम पिता भेरू जाति बागरिया वगैरा 4 कस निवासी ग्राम सरगु तहसील रायपुर जिला गोदाम द्वारा प्रार्थीया के साथ मारपीट करना व बलात्कार करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।

पुलिस थाना देवगढ पर प्रार्थी अशफाक पिता मोहम्मद शरीफ निवासी देवगढ थाना देवगढ ने विरूद्व जावेद खान उर्फ बाबु पिता जान मोहम्मद आयु 30 वर्ष सभी निवासी गैस गोदाम के पास, मारवाड जक्शन, जिला पाली हाल निवासी गाव रूपडाका, थाना हथीन, जिला पलवल द्वारा धेाखाधडी कर माल लेना व पैसे नही देने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।

News-जिले में दर्ज प्रकरणों में गिरफ्तार मुल्जिम

थानाधिकारी खमनोर ने लालु पिता देवाजी भील उम्र 30 साल निवासी सुथारो का वांगा, झालो की मदार थाना खमनोर को स्थाई वारण्टी श्रीमान एजेएम कोर्ट नाथद्वारा के प्र0सं0 309/19 धारा 279,304(ए) भादस में गिरफ्तार किया।