Rajsamand-30 अगस्त 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
 
Rajsamand

News-अभियंता दिवस की तैयारी बैठक आयोजित

राजसमंद। आगामी 15 सितम्बर को भारतरत्न डॉ. एम. विश्वेश्वरैया की जंयती पर जिला स्तरीय अभियन्ता दिवस की तैयारी के उपलक्ष्य में शिष्टाचार बैठक का आयोजन पीडब्ल्यूडी डाक बंगला राजसमन्द में किया गया जिसमें अमर चन्द बाकोलिया अधीक्षण अभियन्ता सा.नि.वि., आर. के. गुप्ता, यूनिट हेड रिको, प्रतीक चौधरी अधिशाषी अभियन्ता जल संसाधन, लोकेश सैनी अधिशाषी अभियन्ता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, तरूण बाहेती अधिशाषी अभियन्ता नगर परिषद, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, पंचायती राज एवं विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

निरोधात्मक कार्यवाही में गिरफ्तार 

थानाधिकारी रेलमगरा ने भावेष पिता रतनलाल माली उम्र 19 साल निवासी पछमता थाना रेलमगरा जिला राजसमन्द, शाहिल पिता पप्पूलाल मंसूरी उम्र 21 साल निवासी सिन्देसर कलां थाना रेलमगरा जिला राजसमन्द को लोकशांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी भीम ने बबलूसिंह पिता तेजसिंह रावत उम्र 21 वर्ष निवासी उपरमालिया पुलिस थाना भीम जिला राजसमंद को लोकशांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी दिवेर ने तेजपालसिंह उर्फ रॉकी पिता कल्याणसिंह रावत उम्र 24 साल, टीकम सिंह पिता पुरणसिंह उम्र 25 साल, रणवीरसिंह पिता डाउसिंह रावत उम्र 23 साल, राजूसिंह पिता लक्ष्मणसिंह रावत निवासीयान छापली थाना दिवेर जिला राजसमन्द, तुलसीराम पिता गणेशराम सालवी उम्र वयस्क, मिठालाल पिता तुलसीराम सालवी उम्र वयस्क निवासीयान ढाणा छापली थाना दिवेर जिला राजसमन्द, श्रवण पिता रमेश उम्र वयस्क निवासी दिवेर थाना दिवेर जिला राजसमन्द को लोक शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया।

प्रकरणों में गिरफतार

थानाधिकारी नाथद्वारा ने प्रकाश जाटव पिता नाहरसिंह जाटव उम्र 25 वर्ष निवासी यादव मोहल्ला कुवारीया थाना जिला राजसमंद को प्रकरण संख्या 170/24 में गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी रेलमगरा ने कन्हैयालाल उर्फ कान्हा पिता चुना कालबेलिया उम्र 55 साल निवासी सोमी पुलिस थाना राशमी जिला चित्तौडगढ को स्थाई वारंट होने से गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी भीम ने चांद मोहम्मद पिता अब्दुल लतीफ उम्र 36 वर्ष निवासी कसाई मोहल्ला ब्यावर पुलिस थाना को प्रकरण संख्या 223/24 में गिरफ्तार किया।

News-सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ और नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने रेलमगरा स्थित खदान में दो श्रमिकों की मृत्यु होने पर व्यक्त की संवेदनाएं

राजसमंद। नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र के रेलमगरा स्थित एक खदान में दो श्रमिकों की मृत्यु होने की दुखद घटना पर राजसमंद सांसद श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़ एवं विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने गहरा शोक व्यक्त किया है और अपनी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ प्रकट की हैं।

उन्होंने इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों और हिंदुस्तान जिंक के अधिकारियों से पूरी स्थिति की जानकारी ली है। वे लगातार संपर्क में हैं और घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। साथ ही, शोकाकुल परिवारों को अधिकतम सहायता प्रदान करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता संबंधित द्वारा दी जाएगी।