Rajsamand-30 मई 2024 की प्रमुख खबरे
ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
News-राजसमन्द में खाद्य सुरक्षा योजना से जुडे 8.75 लाख उपभोक्ताओ की केवाईसी होगी
प्रत्येक सदस्य को राशन डीलर के पास जाकर लगाना होगा पोश मशीन में अपना अंगूठा
खाद्य सुरक्षा योजना से जुडे जिले के 8.75 लाख उपभोक्ताओं की अब उचित मूल्य दुकान पर पोश मशीन के जरिए केवाईसी होगी। योजना के तहत किसी भी पात्र व्यक्ति को योजना से वचिंत ना करने एवं अपात्र की पहचान कर उसे निरस्त करने के लिए नई व्यवस्था की गई है। राजसमन्द में 2,20,932 परिवार खाद्य सुरक्षा योजना से जुडे है।
नई व्यवस्था मे तहत इन सभी सदस्यों को अपने डीलर के पास दुकान पर जाकर बायोमेट्रिक अंगुठा लगाकर केवाईसी करवानी होगी। अंगुठा या अंगुली नही लगने की स्थिति में उक्त सदस्य की आइरिश स्केनर के जरिए केवाईसी की जाएगी।
कोई भी व्यक्ति घर बैठे ओटीपी या अन्य की माध्यम से केवाईसी नहीं करवा पाएगा। केवाईसी के लिए पात्र व्यक्ति को राशन की दुकान पर खुद उपस्थित होना अनिवार्य होगा। इसको लेकर उच्चधिकारियों की तरफ से सभी राशन डीलरों को निर्देश जारी किए गए है।