×

राजसमंद-30 अक्टूबर की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर 

 

News-राजीविका कर्मचारियों ने मानव शृंखला बनाकर दिया मतदान का संदेश
 

जिले में संचालित राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद् (राजीविका) के विभिन्न कर्मचारियों ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद् राहुल जैन के निर्देशन एवं जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. सुमन अजमेरा के मार्गदर्शन में जिले के लंगोट चौराहा पर मानव शृंखला बनाकर सुदृढ़ लोकतंत्र हेतु अपने मताधिकार का उपयोग करने का संदेश दिया।

इससे पूर्व पुलिस प्रशासन के सहयोग से राजीविका के जिला कार्यालय से लंगोट चौराहा तक रैली निकाली गई जिसमें हाथों में तख्तियां लेकर नारों की गूंज के साथ सभी कर्मचारी दल लंगोट चौराहा पहुंचे, जहां पर मानव शृंखला बनाकर सभी ने लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखते हुए स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली एवं जागरूकता का संदेश दिया।

इस अवसर पर जिला प्रबंधक भेरूलाल बुनकर, मंजू चौहान, कमल मारू, मनीष मेवाड़ा, अजय माली, जिला लेखाकार हेमन्त छीपा, केशियर रवि शंकर तिवाड़ी, वाईपी. श्रेया हाजरा सहित समस्त ब्लॉक परियोजना प्रबध्ंक एवं सहयोगी स्टाफ सहित लगभग 65 कर्मचारियों ने भाग लिया।

News-विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक प्रथम वर्ष व स्नातकोत्तर पूर्वाद्ध में सेमेस्टर प्रणाली लागू
 

महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. सुमन बडोला ने बताया कि मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर द्वारा सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय स्नातकोत्तर  महाविद्यालय राजसमंद सहित सभी संबद्ध महाविद्यालय में नियमित स्नातक प्रथम वर्ष व स्नातकोत्तर पूर्वाद्ध में सत्र 2023.24 से नई शिक्षा नीति 2020 लागू कर दी गई है। प्रथम सेमेस्टर जुलाई 2023 से दिसंबर 2023 तक रहेगा। सेमेस्टर के अंत में परीक्षा आयोजित की जायेगी। विद्यार्थियों का आंतरिक मूल्यांकन महाविद्यालय स्तर पर किया जाएगा जिसके अंग मुख्य परीक्षा में शामिल किए जाएंगे।
प्रो.दुर्गेश शर्मा ने बताया कि आंतरिक मूल्यांकन के तहत परीक्षाए प्रोजेक्ट वर्कए सेमिनार एवं क्विज में भाग लेना एवं 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य होगी। जिन विद्यार्थियों की उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम होगी उन्हें परीक्षा में बैठने से वंचित किया जाएगा।

 

परीक्षा फॉर्म भरने के लिए विद्यार्थियों को अकादमिक बैंक खाता बनाना अनिवार्य होगा। इस हेतु विद्यार्थी अपने विषय अध्यापक से संपर्क कर सकते हैं इसके अभाव में परीक्षा फॉर्म नहीं भरा जा सकेगा। अकादमिक बैंक खाता खोलने की प्रक्रिया विश्वविद्यालय की वेबसाइट ूूूण्उसेनण्ंबण्पद होम पेज पर भी उपलब्ध है ।
ये रहेगी ।

नए उपयोगकर्ता के लिए ष्मेरी पहचान के लिए साइन अप करें। पर क्लिक करें। अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें। अब आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी मिलेगा। सभी आवश्यक विवरण भरें और वेरीफाई पर क्लिक करें। विद्यार्थी को एबीसी आईडी जो 12 अंक की होगी वो मिलेगी।

News-आयुर्वेद शिविर का आयोजन किया गया

नाथद्वारा 30 अक्टूबर। आरोग्य समिति राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय नाथद्वारा के सहयोग आज चिकित्सालय परिसर में आयुर्वेद वात रोग व पंचकर्म चिकित्सा जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर प्रभारी डॉ राजेंद्र कुमार जांगिड़ के बताएं अनुसार शिविर में डॉक्टर दिव्य प्रकाश व डॉक्टर गीतांजलि के द्वारा साइटिका दर्द, जानु शूल कन्धे दर्द, कमर दर्द, गर्दन दर्द एवम वेरीकोज वेन से पीड़ित 74 रोगियो की जांच कर चिकित्सा परामर्श व दवाइयां वितरित की गई। 10 रोगियों को पंचकर्म चिकित्सा के अन्तर्गत कमर दर्द मे 3 कटि बस्त, घुटनों के दर्द मे 2 जानुधारा, माइग्रेन में 1 शिरोधारा, वेरीकोज वेन मे 1 रक्तमोक्षण, कंधे के दर्द मे 2 स्वेदन कर्म, गर्दन के दर्द मे 1 ग्रीवा बस्ती दी गई।

शिविर का शुभारम्भ दानदाता शंकर सिंह शिवम् फार्मेसी नाथद्वारा व रिटायर्ड निर्मला गुर्जर वरिष्ठ नर्स एवम क्।व् डॉक्टर हरीश गहलोत के सानिध्य मे दीप प्रज्ज्वलित कर के किया गया। शिविर में छैल कुंवर, मधु, सूचिका गुर्जर, लोकेश, जसोदा, काजोल, अन्नू सिंह, पारुल, जितेंद्र व पुष्पा आदि ने सहयोग किया। शिविर के दौरान दानदाता शंकर सिंह शिवम् फार्मेसी नाथद्वारा के द्वारा 4 कुर्सीया व रिटायर्ड निर्मला गुर्जर वरिष्ठ नर्स के द्वारा 5 कुर्सिया चिकित्सालय को भेंट की गई।

News-मतदान दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित

राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान की तिथि 25 नवम्बर 2023 (शनिवार) निश्चित की गई है। मतदान प्रक्रिया में अधिकाधिक जन भागीदारी सुनिश्चित करने और मतदान को सफल बनाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी नीलाभ सक्सेना ने मतदान दिवस 25 नवंबर शनिवार को अवकाश घोषित किया है।

मतदान दिवस को सामान्य प्रशासन विभाग और वित्त विभाग के आदेशानुसार जिले के समस्त  विधानसभा क्षेत्रों में कार्यालयों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।  इसी प्रकार श्रम विभाग के आदेशानुसार जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्र में स्थित निजी या सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, दुकानों, औद्योगिक उपक्रम या कारोबार, व्यवसाय में कार्यरत कामगारों को मतदान दिवस का सवैतनिक अवकाश देय होगा।

News-कल मनाया जाएगा राष्ट्रीय एकता दिवस

सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस के अवसर पर आज 31 अक्टूबर मंगलवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इस अवसर पर सभी विभागों में अधिकारी कार्मिक राष्ट्रीय एकता की शपथ लेंगे। विधानसभा चुनाव के मध्यनजर आदर्श आचार संहिता का पालन की करते हुए ही राष्ट्रीय एकता दिवस मनाने के निर्देश दिए गए हैं।

News-एडीएम ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक लेकर की चुनावी तैयारियों की समीक्षा

उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर ने सोमवार सुबह कलेक्ट्रेट बैठक कक्ष में साप्ताहिक समीक्षा बैठक लेकर चुनावी तैयारियों की समीक्षा की। 

उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से उनसे संबंधित प्रकोष्ठों की तैयारियों को लेकर पूछा। विशेष तौर पर पोस्टल बैलेट एवं होम वोटिंग को लेकर निर्देश दिए। साथ ही वेब कास्टिंग को लेकर भी तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की

उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा नियमित रूप से तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। ऐसे में सभी अधिकारी हर समय अलर्ट मोड पर रह कर कार्य करते रहें। बैठक में अधिकारियों द्वारा अपने अपने विभाग संबंधी कार्यों से एडीएम को अवगत कराया गया। बैठक के बाद उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता को लेकर बनाए गए बैग्स का विमोचन किया। 

News-राजीविका कर्मचारियों ने मानव श्रृंखला बनाकर दिया मतदान का संदेश
 

राजसमंद 30 अक्टूबर। राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद् (राजीविका) के कर्मचारियों ने जिला परिषद् मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जैन के निर्देशन एवं जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. सुमन अजमेरा के मार्गदर्शन में लंगोट चौराहा पर मानव शृंखला बनाकर सुदृढ़ लोकतंत्र हेतु अपने मताधिकार का उपयोग करने का संदेश दिया।

इससे पूर्व पुलिस प्रशासन के सहयोग से राजीविका के जिला कार्यालय से लंगोट चौराहा तक रैली निकाली गई जिसमें हाथों में तख्तियां लेकर नारों की गूंज के साथ सभी कर्मचारी दल लंगोट चौराहा पहुंचे, जहां पर मानव श्रृंखला बनाकर सभी ने लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखते हुए स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली एवं जागरूकता का संदेश दिया।

इस अवसर पर जिला प्रबंधक भेरूलाल बुनकर, मंजू चौहान, कमल मारू, मनीष मेवाड़ा, अजय माली, जिला लेखाकार हेमन्त छीपा, केशियर रवि शंकर तिवाड़ी, वाईपी. श्रेया हाजरा सहित समस्त ब्लॉक परियोजना प्रबंधक एवं सहयोगी स्टाफ सहित लगभग 65 कर्मचारियों ने भाग लिया।

News-जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) सक्सेना ने मीडिया प्रकोष्ठ का निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) ने सोमवार सुबह मीडिया प्रकोष्ठ का निरीक्षण कर यहाँ संचालित कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने यहाँ समाचार चैनल्स की मॉनिटरिंग, समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचारों के रिकॉर्ड संधारण, पेड न्यूज़ प्रकरण, विज्ञापन अधिप्रमाणन, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग आदि की समीक्षा की।

इस दौरान एमसीएमसी कमेटी सदस्य सचिव पीआरओ प्रवेश परदेशी ने उन्हें यहाँ किए संचालित गतिविधियों से अवगत कराया। एमसीएमसी कमेटी सदस्य दिनेश श्रीमाली एवं पंकज सालवी ने मीडिया प्रकोष्ठ में संधारित रजिस्टर्स, कार्मिकों की पारी व्यवस्था, रिकॉर्ड संधारण के बारे में विस्तृत रूप से बताया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रकोष्ठ के दायित्व पूर्ण कर्तव्य निष्ठा के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में प्रकाशित एवं प्रसारित समस्त महत्वपूर्ण समाचारों का रिकॉर्ड सुचारु रूप से संधारित किया जाए। कोई भी अति महत्वपूर्ण प्रकृति का समाचार संज्ञान में आते ही तुरंत उन्हें अवगत कराया जाए। उन्होंने विज्ञापनों के अधिप्रमाणन एवं पेड न्यूज़ को लेकर भी कई दिशा-निर्देश दिए।

एमसीएमसी कमेटी सदस्य दिनेश श्रीमाली ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निरीक्षण के दौरान मीडिया प्रकोष्ठ सह प्रभारी कल्पना यादव सहित परितोष पालीवाल, किशन खत्री, हरीश श्रीमाली, शेष नारायण पुरबिया, रामचन्द्र माली, मधू सोलंकी, रेखा पालीवाल, केसर सालवी, कनिष्ठ सहायक बीना वैष्णव, उमेश गायरी, नीरजा राजपूत आदि उपस्थित रहे।

News-6 नवम्बर तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे अभ्यर्थी 

25 नवंबर 2023 को होने वाले मतदान की अवधि होगी सुबह 7 से शाम 6 बजे तक

भारत निर्वाचन आयोग की सिफारिश पर राज्यपाल श्री कलराज मिश्र की अनुमति से नयी विधानसभा गठन के लिए चुनाव कराने हेतु मुख्य सचिव की ओर से देर रात अधिसूचना जारी की गयी। इसी क्रम में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 30 और 56 के अनुसरण में आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना भी जारी की गयी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीटों के लिए 30 अक्टूबर को चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना जारी होने के साथ ही समस्त रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा लोक सूचना जारी की जाएगी जिसे रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालयों एवं अन्य महत्वपूर्ण कार्यालयों के बाहर चस्पा किया जाएगा। इसके बाद सुबह 11 बजे से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन प्रपत्र भरने की अंतिम तारीख 6 नवम्बर रहेगी। उक्त अवधि के दौरान 5 नवंबर को रविवार होने के कारण नामांकन दाखिल नहीं किए जा सकेंगे। नामांकन प्रपत्रों की जांच 7 नवम्बर को की जाएगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 9 नवम्बर है। पूरे प्रदेश में एक ही चरण में 25 नवम्बर को मतदान अवधि सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगी एवं मतगणना 3 दिसम्बर को होगी।

श्री गुप्ता ने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के अंतर्गत राजस्थान विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए नामांकन दाखिल करते समय सामान्य अभ्यर्थी को 10 हजार रुपये और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी को 5 हजार रुपये जमानत राशि जमा करना होगा।

उन्होंने बताया कि नामांकन भरने पहुंचे अभ्यर्थी के साथ 4 व्यक्ति सहित कुल 5 व्यक्ति ही रिटर्निंग अधिकारी (आरओ) के कक्ष में प्रवेश कर सकेंगे। नामांकन भरने पहुंचे व्यक्ति के काफिले में केवल तीन वाहनों को ही आरओ कार्यालय के 100 मीटर के अंदर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। नामांकन भरने की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शुरू होगी जो दोपहर 3 बजे तक चलेगी। दोपहर 3 बजे के उपरांत कक्ष में किसी भी व्यक्ति को प्रवेश करने या दस्तावेज लाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी और आरओ भारत निर्वाचन आयोग के इन निर्देशों की पूर्ण पालना सुनिश्चित कराएं। नामांकन भरने की निर्धारित पूरी अवधि में आरओ अपने कार्यालय में उपस्थित रहें एवं संपूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करावें।

अभ्यर्थियों को नामांकन के समय सभी सुसंगत एवं आवश्यक दस्तावेज जैसे जमानत राशि का प्रमाण, प्रारूप-ए एवं बी, शपथ पत्र आदि के साथ आना होगा। यदि अभ्यर्थी उसी निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचक नहीं है जहां से वह चुनाव लड़ रहा है तो अभ्यर्थी को संबंधित निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली की प्रति या निर्वाचक नामावली से संबंधित भाग की प्रमाणित प्रति दाखिल करनी होगी। एक अभ्यर्थी एक ही निर्वाचन क्षेत्र के लिए 4 नामांकन पत्र दाखिल कर सकता है एवं अधिकतम 2 निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ सकता है।