×

राजसमंद -30 सितंबर की प्रमुख खबरे 

राजसमंद ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर 

 

News-बाल अधिकारिता विभाग ने किया योजना का प्रचार-प्रसार

ऐसे बच्चे जो मुसीबत में फंसे हो अथवा जिनके विरूद्ध कोई अपराध कारित किया गया है, कि सहायता हेतु विभाग द्वारा नवाचार के रूप में ’’बाल हक ई-बॉक्स’’ स्थापित किए जा रहे है। 18 वर्ष से कम आयु के संकटग्रस्त बालक-बालिकाओं की सहायता के लिए एवं पोषक माता-पिता बनने के लिए बाल अधिकारिता विभाग द्वारा ‘‘बाल हक ई-बॉक्स’’ पहल का आरम्भ किया गया है। बाल हक ई-बॉक्स के माध्यम से कोई भी बच्चा अथवा व्यक्ति अपनी शिकायत ई-मेल से विभाग को प्रेषित कर सकता है।

सहायक निदेशक वीना मेहरचन्दानी ने जानकारी दी कि ‘बाल हक ई-बॉक्स’ एक तरह का क्यूआर कोड है, बालक और परिजन शिकायत करने के लिए जैसे ही कोड स्कैन करेंगे तो एक गूगल फॉर्म खुलेगा, जिसमें बालक का नाम, पता, उम्र, सम्पर्क सूत्र और बालक के साथ हुए अपराध के प्रकार के आधार पर जानकारी भरनी होगी। 

यह जानकारी सीधे निदेशालय जयपुर पहुंचेगी और वहां से सम्बन्धित जिले को यह शिकायत भेजी जाएगी। जिस पर विभाग द्वारा जिला प्रशासन, पुलिस, जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति, एवं चाईल्ड लाईन 1098 के माध्यम से समुचित कार्यवाही सुनिष्चित की जाएगी। शिकायत पूरी तरह गोपनीय रहेगी। इसमें शारीरिक उत्पीड़न, मारपीट, बाल यौन-दुर्व्यवहार, उपेक्षा-भेदभाव, नशीली दवाओं, पदार्थों का विक्रय, बाल विवाह और बाल श्रम इत्यादि की शिकायत की जा सकेगी।  

इसके अलावा वात्सलय अभियान के तहत् पारिवारिक देखरेख से वंचित बच्चों को स्नेह, देखरेख, स्वास्थ्य एवं अपनत्व की पूर्ति के लिए पोषक माता-पिता बनने की योजना हैं जिसके लिए भी क्यूआर कोड है, जिसमें योजना की आवष्यक दस्तावेज एवं जानकारी उपलब्ध है। जिससे की जो बच्चें विधिक प्रकिया द्वारा दत्तकग्रहण में नहीं जा सकते परंतु जिन्हें पारिवारिक देखभाल की आवश्यकता उन बच्चों को पालन पोषण में दिए जाने का प्रावधान राज्य सरकार द्वारा तय कमेटी का हैं, जिसमें कमेटी अध्यक्ष अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट रहेगे। 

योजना के प्रचार प्रसार के विभाग के आउटरिच वर्कर कपिल देव, शिशु गृह कॉर्डिनेटर प्रकाश चंद्र सालवी ने राजकीय विद्यालय, बस स्टेण्ड़, बैंक, चिकित्सालय पर पोस्टर चिपकाएं गए हैं, जिससे उक्त योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचे तथा बच्चे भी स्वंय के या अपने साथी के साथ गठित अपराध को कह पाए।

News-जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत निम्न उपलब्धियां

थानाधिकारी भीम ने सोहनसिह पिता गूमान सिह रावत उम्र 51 साल निवासी निचला बाजार थाना भीम को अवैध रूप से हाथ मे धारदार गुप्ति लेकर घूमना व आम जनता को भयभीत करने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज किया।

थानाधिकारी आमेट ने पारस भील पिता लहरू भील उम्र 25 साल निवासी ताणवान थाना आमेट को अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान पर बिना अनुज्ञापत्र के धारदार छुरा लेकर घुमने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज किया।  

News-जिले में अन्य मामलों में दर्ज प्रकरण

पुलिस थाना कांकरोली पर प्रार्थी कालुराम पिता पन्ना लाल भील उम्र 55 वर्ष निवासी भील बस्ती बागपुरा थाना कांकरोली ने किशनलाल पिता कालुराम उम्र 22 द्वारा घर बागपुरा मे कमरे में छत के कडे मे रस्सी से फांसी का फन्दा बनाकर गले मे लगा कर आत्महत्या करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।

पुलिस थाना खमनोर पर प्रार्थी पंकज आमेटा पिता जगदीशचन्द्र आमेटा उम्र 37 वर्ष निवासी हाल खनिज कार्य दशक 2 खनि अभियन्ता खण्ड द्वितीय राजसमन्द ने ट्रेक्टर आरजे 30 आरए 9226 चालक व मालिक द्वारा बजरी का अवैध रुप से चोरी कर परिवहन करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।

पुलिस थाना भीम पर प्रार्थी डाउसिह पिता रामसिह निवासी उपर का वास सूरजपूरा थाना जवाजा जिला ब्यावर ने विरूद्व वाहन संख्या आर जे 30 एसवी 4779 का चालक के द्वारा लापरवाही तेज गति से वाहन चलाकर मोटर साईकिल के टक्कर मार मोहनसिंह एवं मोहितसिंह के टक्कर मार दूर्घटना कारीत करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।

पुलिस थाना भीम पर प्रार्थी सरवणसिह पिता चिमनसिह रावत उम्र 25 साल निवासी बडकोचरा थाना जवाजा जिला ब्यावर ने विरूद्व सोहन सिंह पिता लक्ष्मण सिंह जाति रावत  निवासी याडला आंती देवगढ द्वारा गाली गलोच कर मारपीट करना व प्रार्थी की मोटर साईकल जबरन लेकर भाग जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।

News-धारा 107-151 व 109 सीआरपीसी में गिरफ्तार व्यक्ति

थानाधिकारी कांकरोली ने आशीष त्रिपाटी पिता स्वं. दिनेश चन्द्र त्रिपाटी निवासी शास्त्री नगर भीलवाडा रोड कांकरोली, डालु वागरीया पिता लालु वागरीया उम्र 60 साल निवासी चुंगीनाका थाना राजनगर, नारायण लाल वागरीया पिता लेहरुजी वागरीया उम्र 31 वर्ष निवासी करण जी का गुडा लोसिंग थाना गोगुन्‍दा जिला उदयपुर को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किये।

थानाधिकारी खमनोर ने हमेरलाल पिता रुपाजी उम्र 34 साल निवासी उपला भीलवाडा कराई थाना खमनोर को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया।

थानाधिकारी भीम ने महेन्द्रसिह उर्फ कालूसिह पिता श्रवण सिह रावत निवासी भाउ गोदा का गांव थाना भीम, अशोक पिता लूम्बाराम सालवी निवासी सदारण थाना भीम, जसवन्त सिह पिता गाजी सिह रावत उम्र 19 साल निवासी बनजारी थाना टाडगढ जिला ब्यावर, रोशनसिह पिता हेमसिह रावत उम्र 20 साल निवासी सदारण थाना भीम को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया।

थानाधिकारी देवगढ ने सन्तोष रावल पुत्र शंकर रावलनाथ उम्र 27 साल, पूरण रावल पुत्र शंकर रावलनाथ उम्र 24 साल, कैलाश रावल पुत्र शंकर रावलनाथ उम्र 22 साल निवासीयान सालिया खेडा पुलिस थाना देवगढ को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया।

News-जिले में दर्ज प्रकरणों में गिरफतार मुल्जिम:-

थानाधिकारी भीम ने सोहनसिह पिता गूमानसिह रावत उम्र 51 साल निवासी निचला बाजार थाना भीम को प्रकरण संख्या 300/2023 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया।