Rajsamand-4 सितंबर 2024 की प्रमुख खबरे
ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
News-जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक में सदस्यों ने अधिकारियों से की विभिन्न मुद्दों पर चर्चा
राजसमन्द 4 सितंबर। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक बुधवार को जिला परिषद के सभागार में जिला प्रमुख रतनी देवी चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में भीम विधायक हरीसिंह रावत भी पहुंचे जिन्होंने विभिन्न मुद्दों पर अधिकारियों से चर्चा की और समय पर समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए। बैठक में उप जिला प्रमुख सोहनी देवी गुर्जर, पंचायत समितियों के प्रधान, जिला परिषद सदस्य आदि जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इधर एडीएम नरेश बुनकर, जिला परिषद सीईओ हनुमान सिंह राठौड़, एसीईओ अनिल सनाढ्य आदि मौजूद रहे। जिला परिषद सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र के विकास से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन चर्चा की।
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने क्षेत्रीय विकास के लिए जरूरी परियोजनाओं और योजनाओं पर विचार-विमर्श किया। सदस्यों ने क्षेत्रीय सड़कों, पेयजल आपूर्ति, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं जैसी आधारभूत सुविधाओं के विस्तार की मांग रखी। अधिकारियों ने सदस्यों की बातों को गंभीरता से सुना और विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने का आश्वासन दिया। जिला प्रमुख ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सभी सदस्यों के विचार और सुझाव महत्वपूर्ण हैं, और उन्हें ध्यान में रखते हुए क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की दिशा में काम किया जाएगा। इस अवसर पर जिला परिषद के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे।
बैठक में फरवरी को आयोजित गत बैठक में लिऐ गये निर्णयों के अनुपालना प्रतिवेदन पर चर्चा हुई। इसके साथ ही सार्वजनिक निर्माण विभाग, जलदाय विभाग, विद्युत विभाग, चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, रसद विभाग, समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, महानरेगा संबंधित विषयों, योजनाओं, गतिविधियों पर चर्चा हुई। विद्युत विभाग द्वारा विस्तार से पीएम सूर्य घर योजना का प्रेजेंटेशन देते हुए अधिकाधिक लोगों को इस योजना से जोड़ कर लाभान्वित करने की अपील की गई।
News-विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने निर्माणाधीन नगर सभागार का किया निरीक्षण
विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने आज राजसमंद नगर परिषद के निर्माणाधीन नगर सभागार का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान कार्यकारी एजेंसी RUDSICO और नगर परिषद के अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्माण कार्य की प्रगति का पूर्ण संज्ञान लिया।
निरीक्षण के दौरान विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने सम्पूर्ण परियोजना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य को पूर्ण किया जाए और मानक गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि नगर सभागार का निर्माण जनता के लिए एक महत्वपूर्ण परियोजना है और इसके समय पर और गुणवत्ता के साथ पूर्ण होने से क्षेत्र के नागरिकों को एक आधुनिक और सुविधाजनक सभागार का लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर संबंधित विभागीय अधिकारी, RUDSICO के प्रतिनिधि और मण्डल के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। सभी ने निर्माण की गति और गुणवत्ता को लेकर विधायक महोदया के निर्देशों का समर्थन किया और उनके मार्गदर्शन में कार्य को समय पर पूर्ण करने का आश्वासन दिया। निरीक्षण स्थल पर अधिशाषी अभियंता रूडिसिको, अरविंद माथुर, नगर परिषद अधिशाषी, अभियंता तरुण बाहेती, कनिष्ठ अभियंता रूडिसिको वरुण डाबला, मंडल अध्यक्ष सुभाष पालीवाल, पूर्व अध्यक्ष महेंद्र टेलर, पूर्व सभापति सुरेश पालीवाल, उपाध्यक्ष भगवानलाल कुमावत, पार्षद सूर्यप्रकाश जांगिड़, महामंत्री लक्ष्मण मौर्य, कैलाश कुमावत, कुलदीप सिंह गौड़, शैतान सिंह, विनोद सिंह राणावत, कस्तूर रेवड़िया, नाथू सिंगलवाल, नाथूलाल पदानिया, शंकर पदानिया, हरीश कुमावत आदि कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
News-राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 28 सितम्बर को
राजसमन्द। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश राघवेंद्र काछवाल के निर्देशानुसार 28 सितम्बर (द्वितीय शनिवार) को नाथद्वारा मुख्यालय पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इस लोक अदालत में शमनीय दाण्डिक अपराध, धारा 138 परकाम्य विलेख अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण, धन वसूली के मामले, पारिवारिक विवाद (तलाक को छोड़कर), एम.ए.सी.टी. प्रकरण, श्रम एवं नियोजन संबंधी विवाद, अन्य सिविल मामले (जिनमें ओ.डी.आर. से निस्तारण संभव हो), बैंक, बी.एस.एन.एल, विद्युत विभाग, जलदाय विभाग आदि से संबंधित प्रिलिटिगेशन मामलों का निस्तारण किया जाएगा।
राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश नाथद्वारा प्रवीण कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में न्यायिक अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नाथद्वारा प्रेम प्रकाश जीनगर, सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट नाथद्वारा संजू चौधरी, विशिष्ट न्यायिक मजिस्ट्रेट (एन.आई एक्ट प्रकरण) नाथद्वारा पीयूष कुमार मेडतिया उपस्थित रहे।
मिश्रा ने बताया कि 28 सितम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसके सफल आयोजन हेतु अधिक से अधिक संख्या में प्रकरणों को राष्ट्रीय लोक अदालत में रखा जाएगा। प्रकरणों में पूर्व सूचना जारी कर, प्रि-काउंसलिंग के माध्यम से राजीनामे के द्वारा मामलों का निस्तारण करने का प्रयास किया जाएगा।
इस संबंध में आमजन से अपील की जाती है कि संबंधित न्यायालय में अपने प्रकरण को राष्ट्रीय लोक अदालत में रखने का अनुरोध करें, जिससे वे अपने लंबित प्रकरणों का शीघ्र और सस्ता निस्तारण करवा सकें।
News-निःशुल्क परामर्श शिविर का होगा आयोजन
राजसमन्द। नाथद्वारा नगरपालिका क्षेत्र में आरोग्य समिति राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय, नाथद्वारा और श्री तत्व फार्मा, बैंगलोर के माध्यम से 4 सितम्बर को प्रातः 9.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक आयुर्वेद चिकित्सालय परिसर, नाथद्वारा में निःशुल्क वातरोग और त्वचा रोग जैसे सफेद दाग, दाद, खाज, खुजली, सोरायसिस, पित्ती निकलना, कील-मुंहासे, त्वचा पर लाल दाने, फोड़े-फुंसियों, चेहरे पर कालापन, हाथ-पैरों का फटना, मुंह पर अनचाहे बाल, दाग-धब्बे, बालों का झड़ना, गंजापन आदि से संबंधित जांच और पंचकर्म चिकित्सा के परामर्श के लिए शिविर आयोजित किया जाएगा।
प्रभारी डॉ. राजेन्द्र कुमार जांगिड़ ने बताया कि सायटिका, कमर दर्द, घुटने का दर्द, कंधे का दर्द, गर्दन का दर्द में पंचकर्म, वेरिकोज वेन में रक्तमोक्षण कर्म और एड़ी के दर्द व पैर में कॉर्न का उपचार अग्निकर्म द्वारा और अन्य वात व्याधि रोगों का इलाज किया जाएगा। शिविर में रोगियों की निःशुल्क शुगर और बी.पी. की जांच भी की जाएगी। रोगियों को अपने साथ पुरानी रिपोर्ट लाने की सलाह दी जाती है।
News-अनुजा निगम की योजनाओं के आवेदन 30 सितंबर 2024 तक
राजसमन्द। राजस्थान अनुसूचित जाति, जनजाति वित्त एवं विकास निगम ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति/जनजाति, राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी, दिव्यांगजन स्वावलंबन योजना, और राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम की योजनाओं के लिए 30 सितम्बर 2024 तक आवेदन मांगे हैं। परियोजना प्रबंधक जयप्रकाश ने बताया कि आवेदक का राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों के लिए आय सीमा 3 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। सफाई कर्मचारी और दिव्यांगजन के लिए आय सीमा की बाध्यता नहीं है। योजनाओं में लघु व्यवसाय, शहरी और ग्रामीण महिला समृद्धि योजना, डेयरी, जीप/टैक्सी, ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा आदि के लिए आवेदन एसएसओ आईडी या ई-मित्र के माध्यम से किए जा सकते हैं।
News-किसानों की क्षमता वृद्धि के लिए नॉलेज एनहांसमेंट प्रोग्राम
राजसमन्द। 2024-25 में किसानों की क्षमता वृद्धि के लिए नॉलेज एनहांसमेंट प्रोग्राम के तहत विदेश प्रशिक्षण हेतु प्रथम चरण में भीलवाड़ा खण्ड से 09 प्रगतिशील कृषकों को इजराइल या अन्य देशों में प्रशिक्षण हेतु भेजा जाएगा। इच्छुक कृषक 10 सितम्बर 2024 तक राज किसान साथी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चयनित कृषकों को कृषि विभाग द्वारा निर्धारित मापदंडों के आधार पर जिला या राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा।
प्रशिक्षण के लिए किसान को 50 वर्ष से कम आयु का होना चाहिए और उसके पास वैध पासपोर्ट होना अनिवार्य है। किसान पिछले 10 वर्षों से कृषि के विभिन्न उच्च तकनीकों का उपयोग कर रहा हो, जैसे संरक्षित खेती, सूक्ष्म सिंचाई, मल्चिंग, सौर ऊर्जा पम्प, ड्रोन, फर्टिगेशन, ऑटोमेशन आदि। पशुपालन क्षेत्र में भी किसान का कम से कम 10 वर्षों का अनुभव होना चाहिए। किसानों का चयन कृषि, उद्यानिकी और दुग्ध उत्पादक/पशुपालन क्षेत्र के मापदंडों के आधार पर किया जाएगा।
News-हिट एंड रन दुर्घटना में पीड़ितों को मुआवजा राशि की सहायता के लिए बैठक आयोजित
उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली द्वारा पारित आदेश की अनुपालना में मोटरयान दुर्घटना पीड़ित प्रतिकर स्कीम 2022 की धारा 161 की उपधारा (3) की अनुपालना सुनिश्चित करवाने के संबंध में गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक एडीआर सेंटर कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद में आयोजित की गई।
अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संतोष अग्रवाल ने बताया कि बैठक में राजसमंद जिले में गत समय हिट एंड रन के पुलिस थानों में दर्ज मामलों में एवं पुलिस थाने से दावा जांच अधिकारी को प्रेषित प्रार्थना पत्र पर मुआवजा प्रदान करने के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में राजसमंद जिले के समस्त पुलिस थानों में गत वर्षों में दर्ज हिट एंड रन के समस्त मामलों की, जिनमें पीड़ित को मुआवजा प्रदान करने के लिए प्रार्थना पत्र दावा जांच अधिकारी को प्रेषित किये गये थे और जो अभी पुलिस थाने से प्राप्त किये जाने शेष हैं, के बारे में विचार-विमर्श किया गया। कमेटी में यह भी विचार-विमर्श किया गया कि संबंधित पुलिस थानों से दावा जांच अधिकारी को प्रथम दुर्घटना रिपोर्ट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट इत्यादि समय पर प्रेषित की जा रही है अथवा नहीं, जिले के समस्त पुलिस थानों पर दावा जांच अधिकारी के नाम व सम्पर्क सूत्र नोटिस बोर्ड पर अंकित हैं अथवा नहीं। उक्त बैठक में जिला कलक्टर से नामित दावा जांच अधिकारी अर्चना बुगालिया उपखण्ड अधिकारी तथा जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा नामित श्री राहुल जोशी पुलिस उप अधीक्षक उपस्थित रहे।
News-जिला बाल पीड़ित प्रतिकर सहायता समिति की बैठक आयोजित
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं माननीय किषोर न्याय समिति, राजस्थान उच्च न्यायालय के निर्देषानुसार संतोष अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला बाल पीड़ित प्रतिकर सहायता समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें वर्ष 2019 से अब तक जिले में दर्ज बाल पीड़ितों के पीड़ित प्रतिकर आवेदनों को तैयार एवं व्यवहृत किए जाने के सम्बन्ध में विचार विमर्ष किया गया। बैठक में महेन्द्र पारीक, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक, श्रीमती अर्चना बुगालिया, उपखण्ड अधिकारी, कोमल पालीवाल, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, राजसमंद उपस्थित रहें।
News-निरोधात्मक कार्यवाही में गिरफ्तार
- थानाधिकारी रेलमगरा ने बबलु सालवी पिता मोहन लाल सालवी उम्र 28 साल निवासी रेलमगरा हाल कोटडी थाना रेलमगरा को लोक शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया।
- थानाधिकारी देलवाडा ने नाहरसिह पिता शंकरसिह निवासी बिलावास थाना देलवाडा को लोक शांती भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
- थानाधिकारी भीम ने हुकम सिह पिता तारू सिह रावत उम्र 24 साल निवासी पेलाडोल थाना भीम को लोक शांती भग के आरोप में गिरफ्तार किया।
News-प्रकरणों में गिरफ्तार
- थानाधिकारी कांकरोली ने जाकिर हुसैन पिता रुस्तम खा उम्र 32 साल निवासी आजाद नगर जलचक्की कांकरोली थाना कांकरोली जिला राजसमन्द 2.फरदीन खान उर्फ डी.के. पिता फिरोज खांन उम्र 22 साल पैशा वैल्डिंग का कार्य निवासी मुस्लिम बस्ती मदरसा के पास देलवाडा थाना देलवाडा जिला राजसमन्द हाल खडकजी को चौक खांजीपीर उदयपुर पुलिस थाना सुरजपोल जिला उदयपुर, नदीमखान उर्फ मांगु जाकिर पिता रूस्तमखान निवासी कांकरोली को प्रकरण सं.303/2024,304/2024, 305/2024 धारा 3/25, 5/25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किये है।
- थानाधिकारी रेलमगरा ने पन्नालाल पिता नानूराम गाडरी निवासी बैठूम्बी थाना रेलमगरा को प्रकरण सं. ग्राम न्यायालय के प्रकरण सं. 119/18 में स्थायी वारंटी जारी होने से गिरफ्तार किया।
- थानाधिकारी दिवेर ने सज्जनसिह पिता श्री बाहदुरसिह उम्र 19 साल निवासी खेडा कल्याणपुरा थाना सिरयारी जिला पाली को प्रकरण सं. 103/2024 में गिरफ्तार किया।