{"vars":{"id": "74416:2859"}}

राजसमंद-5 जनवरी 2024 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 

News-शीतलहर: 6 जनवरी से 8 जनवरी तक कक्षा पहली से आठवीं तक अवकाश घोषित

राजसमंद 05 जनवरी। जिले में अत्यधिक शीतलहर एवं तापमान में गिरावट को देखते हुए जिला कलक्टर ने शुक्रवार को आदेश जारी कर जिले के समस्त राजकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में अध्ययनरत विद्यार्थियों हेतु 6 जनवरी से 8 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है। शिक्षकों एवं संचालित अन्य परीक्षाओं का समय यथावत रहेगा। इन निर्देशों की अवहेलना करने वाले राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
 

News-आमजन शिविरों में मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं अपने नाम

राजसमंद 05 जनवरी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अर्हता दिनांक 1 जनवरी 2024 के संदर्भ में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 06 जनवरी 2024 को प्रारूप प्रकाशन किया जाएगा। 7 जनवरी (रविवार) तथा 21 जनवरी 2024 (रविवार) को जिले के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविरों के दौरान मतदाता सूची में नाम जोड़ने हटाने एवं संशोधन करने आवेदन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। एनवीएसपी पोर्टल अथवा वॉटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।

News-करियर काउंसलिंग पर व्याख्यान का आयोजन

राजसमंद 05 जनवरी।  सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को एन.एस.एस. के सात दिवसीय शिविर के द्वितीय दिवस को राष्ट्रीय सेवा योजना एवं महाविद्यालय की कैरियर काउंसलिंग सेल के संयुक्त तत्वावधान में करियर काउंसलिंग पर व्याख्यान का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गोपाल लाल कुमावत ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वाणिज्यिक कर विभाग, राजसमन्द के रविंद्र सिंह चुंडावत थे। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विभा शर्मा ने स्वागत उद्बोधन दिया तत्पश्चात् चुण्डावत ने अपने व्याख्यान में संघ लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग, राजस्थान लोक सेवा आयोग एवं अधीनस्थ सेवा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे मे बताया।

श्री चुण्डावत ने विद्यार्थियों को बताया कि विद्यार्थी प्रत्येक प्रतियोगी परीक्षा मे सफल हो सकता है यदि वह नियमित अध्ययन व नियमित दिनचर्या को अपनाऐं। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे विभिन्न सोशल मिडिया प्लेटफार्मों से दूर रहे। व्याख्यान के पश्चात् कविता पाठ एवं आशुभाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कविता पाठ मे प्रथम प्रितीश श्रीमाली, भाविका पालीवाल द्वितीय विजेता चम्पावत, स्वालिहा बानू एवं आशु भाषण प्रतियोगिता मे प्रथम प्रितीश श्रीमाली द्वितीय विजेता चम्पावत रहे।


महाविद्यालय के डॉ. मनदीप सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेविका स्वालिहा बानो एवं आशा कुमावत ने किया। कार्यक्रम में प्रो. दुर्गेश शर्मा, डॉ. बृजेश कुमार बासोतिया, डॉ. उषा शर्मा, डॉ. सन्तोष भण्डारी, डॉ. अनिल कुमार कालोरिया, श्री सोहन लाल गोसाई, सुश्री खुशबू,  विजेन्द्र कुमार शर्मा, डॉ. मीनाक्षी बोहरा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

News-न्यायाधीश ने किया शिशु गृह का औचक निरीक्षण

अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री मनीष कुमार वैष्णव, राजसमंद द्वारा दिनांक 05.01.2024 को औचक निरीक्षण कर शिशु गृह की सफाई, आवास एवं अन्य व्यवस्थाओं का आकलन किया गया।  

वक्त निरीक्षण शिशु गृह में एक शिशु आवासरत पाया गया, शिशु के नियमित टीकाकरण करवाया जा रहा है, डॉ. सारांश संबल द्वारा दिनांक 02.01.2024 को शिशु का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, शिशु स्वस्थ है। श्री वैष्णव द्वारा पालना गृह की जांच की गई पालना गृह कार्यशील अवस्था में पाया गया। गृह में बालक-बालिकाओं को अलग से रखने की व्यवस्था है, गृह में सुरक्षा हेतु अग्निशमन यंत्र लगा हुआ है गृह में आवक-जावक रजिस्टर उपलब्ध है। गृह में स्नानघर, शौचालय व रसोईघर उपलब्ध है। शिशु गृह की सफाई व्यवस्था संतोषजनक पायी गयी। गृह में षिषुओं के उपयोग हेतु पर्याप्त मात्रा में राशन, कपड़े व अन्य दैनिक उपयोग में आने वाली वस्तुएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होना बताया गया। वक्त निरीक्षण श्री प्रकाश चन्द्र सालवी समन्वयक तथा आया पूजा उपस्थिति मिली।