Rajsamand-5 अक्टूबर 2024 की प्रमुख खबरें
ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
Oct 5, 2024, 16:14 IST
News-कर्नाटक के महामहिम राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने किए प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन
राजसमंद 5 अक्टूबर। कर्नाटक के महामहिम राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने शनिवार को सुबह नाथद्वारा में प्रभु श्रीनाथजी के मंगला दर्शन किए। राज्यपाल ने भगवान श्रीनाथजी की आराधना कर देश की समृद्धि और खुशहाली की कामना की। दर्शन के दौरान राज्यपाल श्री गहलोत ने मंदिर के पदाधिकारियों और अन्य अधिकारियों से चर्चा की तथा मंदिर की परंपराओं और सांस्कृतिक धरोहर की सराहना की। इस अवसर पर मंदिर के प्रमुख अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। मंदिर पदाधिकारियों ने समाधान पद्धति से उनका सत्कार किया।