राजसमंद-6 मार्च 2024 की प्रमुख खबरे
ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर
News-चुनाव में लापरवाही पर दो कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस
राजसमंद 6 मार्च। मतदान एवं मतगणना दल प्रकोष्ठ तथा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने चुनाव में लापरवाही को लेकर देवेन्द्र सिंह चौहान वरिष्ठ सहायक पीडबल्यूडी खण्ड आमेट तथा नरेन्द्र सिंह चौहान, वरिष्ठ अध्यापक राउमावि टोकरा को कारण बताओ नोटिस दिया है।
नोटिस अनुसार लोकसभा चुनाव 2024 में दोनों को 5 मार्च को प्रातः 9 बजे से प्रथम पारी व द्वितीय पारी में पीठासीन अधिकारी के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त करना था किन्तु दोनों अनुपस्थित रहे है। नोटिस अनुसार तीन दिनों में ये कार्मिक व्यक्तिशः उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करेंगे अन्यथा इनके विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 134 के अन्तर्गत दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
News-खान सुरक्षा एवं जागरूकता शिविर में सुरक्षा उपकरण किए वितरित
खान श्रमिकों को सुरक्षा संबंधी उपाय अपनाने हेतु किया प्रेरित
राजसमंद। राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत खनन क्षेत्र में सुरक्षा नियमों की जानकारी देने और खान में काम कर रहे श्रमिकों में खान सुरक्षा संबंधी जागरूकता लाने हेतु खनिज विभाग, राजसमन्द एवं मैसर्स अरोड़ा जे.के. नेचुरल मार्बल्स लिमिटेड मोरवड़, राजसमन्द के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को खान सुरक्षा और जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में खान श्रमिकों को खान में सुरक्षित कार्य करने हेतु आवश्यक सुरक्षा उपकरण यथा हेलमेट, मास्क, और बूट प्रदान किए गये एवं खान में कार्य के दौरान सुरक्षा उपकरणों का उपयोग लिए जाने तथा विभिन्न सुरक्षा नियमों की जानकारी भी दी गई।
शिविर में खनि अभियन्ता जिनेश हुमड़ द्वारा अवगत कराया गया कि खानों में श्रमिकों की स्वास्थ्य सुरक्षा एवं सुरक्षित खनन राज्य सरकार की प्राथमिकता में है एवं सुरक्षित कार्य किया जाना न सिर्फ श्रमिकों के हित में है वरन् इससे खानों की उत्पादन क्षमता में वृद्वि होकर खान मालिक को भी फायदा होता है। उनके द्वारा अधिक उत्पादन वाले खनन पट्टाधारियों से आग्रह किया गया कि सुरक्षा उपकरणों का वितरण एवं जागरूकता का कार्यक्रम छोटे खनन पटटाधारियों के साथ भी किया जाए।
शिविर में अधीक्षण खनि अभियन्ता राजसमन्द अनिल खिमेसरा द्वारा श्रमिकों को सुरक्षित एवं सजगता से खनन कार्य किये जाने के सम्बन्ध में आग्रह किया गया। उनके द्वारा खान श्रमिकों को प्रदान किये जाने वाली सुविधाए यथा केंटीन, प्राथमिक चिकित्सा कक्ष एवं आवास सुविधा का भी निरीक्षण किया गया। पटटेधारी द्वारा लगभग 10 हैक्टेयर डम्पयार्ड क्षेत्र में लगभग 3 लाख पौधोरोपण का कार्य किया गया। पटटाधारी द्वारा मार्बल वेस्ट डपिंग यार्ड में किये गये उत्कृष्ट वृक्षारोपण कार्य का निरिक्षण कर सराहना की गई। मौके पर खनन पट्टाधारी प्रतिनिधी जनरल मैनेजर माईन्स श्री अशोक विजयवर्गीय, माईन्स मैनेजर राय एवं एच.आर. मैनेजर भी उपस्थित रहे।
News-महिला मतदान दलों के प्रशिक्षण में पहुंचे जिला कलक्टर
राजसमंद 6 मार्च। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर डॉ. भंवर लाल ने बुधवार को महिला मतदान दल पीआरओ एवं पीओ 1, 2 एवं 3 के प्रशिक्षण का निरीक्षण कर संबोधित किया। बुधवार को प्रातः 9:30 से राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में यह प्रशिक्षण आयोजित हुआ जिसमें 380 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
जिला कलक्टर ने कहा की प्रेक्टिकल ट्रेनिंग को पूरी रुचि से देखें, इसमें ऐसा कोई कार्य नहीं जो आप नहीं कर सकते, सभी कार्मिक ट्रेनिंग पर पूरा ध्यान दें और अच्छे से सभी कार्यों को समझें ताकि जिले में शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न हो सकें। इस दौरान उप जिला निर्वाच अधिकारी बृजमोहन बैरवा, जिला परिषद सीईओ हनुमान सिंह राठौड़, डीएलएमटी बालकृष्ण राउमावि प्रधानाचार्य प्रमोद पालीवाल आदि उपस्थित रहे। कलक्टर ने ट्रेनिंग में मतदान दलों हेतु की गई सभी व्यवस्थाओं को देखा और प्रशिक्षकों को समुचित प्रशिक्षण मतदान दलों को देने के निर्देश दिए।
News-अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित की गई कार्यशाला
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के तीन दिवसीय अभियान के प्रथम दिन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में प्राधिकरण सचिव मनीष कुमार वैष्णव द्वारा कार्यशाला में महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
अपर जिला एवं सेषन न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मनीष कुमार वैष्णव ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के तीन दिवसीय अभियान में हिन्दुस्तान जिंक दरीबा में कार्यरत महिला कर्मचारीगण को कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न से संबंधित कानून, घरेलू हिंसा अधिनियम, भरण-पोषण, गिरफ्तारी से संबंधित कानून, प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने सहित अन्य प्रावधानों की जानकारी प्रदान की गई।
उन्होनें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संगठन व कार्य के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए लोक अदालत, मध्यस्थता, महिलाओं को प्राप्त निशुल्क विधिक सहायता के अधिकार, स्थाई लोक अदालत, अवेयरनेस फाॅर सीनियर सिटीजन, माता-पिता व वृद्धजनों को भरण पोषण अधिकार, वन स्टाॅप सेंटर, नारी निकेतन व पीड़ित प्रतिकर स्कीम के तहत महिलाओं को प्राप्त विभिन्न अधिकरों के बारे में जानकारी दी। उपस्थित महिला कर्मचारीगण द्वारा व्यक्त की गई जिज्ञासाओं को भी शांत किया।
प्राधिकरण के असिस्टेंट एल.ए.डी.सी.एस. श्रीमती ऋतु शर्मा ने दहेज प्रतिषेध अधिनियम पी.सी.पी.एन.डी.टी. एक्ट, महिलाओं को संपत्ति में प्राप्त अधिकार, एसिड अटैक व एम.टी.पी. एक्ट से संबंधित प्रावधानों की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन कनिष्ठ सहायक सुश्री अक्षिता खाण्डल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर समस्त महिला कार्मिकों को प्राधिकरण कार्यालय फ्रंट ऑफिस, जिला एवं सेशन न्यायालय, अभियुक्तगण की बैरक, एम.ए.सी.टी. न्यायालय, में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय, पारिवारिक न्यायालय सहित एल.ए.डी.सी.एस. कार्यालय में विजिट करवाई गयी। महिला कर्मचारीगण ने न्यायालय की कार्यप्रणाली को भी देखा, समझा और जाना।
News-लोकसभा चुनाव को लेकर जिला कलक्टर ने सभी प्रकोष्ठों की बैठक लेकर दिए दिशा-निर्देश
राजसमंद 6 मार्च। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भंवर लाल ने कहा है कि सभी अधिकारी टीम वर्क और आपसी समन्वय से काम करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सफल कराएं। उन्होंने यह भी कहा है कि मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक करने के लिए स्वीप गतिविधियों में तेजी लाएं और हर मतदाता को जागरूक करें। वे बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में लोकसभा चुनाव-2024 के तहत गठित प्रकोष्ठों के प्रभारियों, अतिरिक्त प्रभारियों, सहायक प्रभारियों की प्रथम बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी बृज मोहन बैरवा, जिला परिषद सीईओ हनुमान सिंह राठौड़, उपखंड अधिकारी अर्चना बुगालिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में उन्होंने कहा कि चुनाव से जुड़े हर दायित्व को अधिकारी गंभीरता से लें, चुनाव में कोई लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। वहीं सभी अधिकारियों द्वारा आश्वसत किया कि गत विधानसभा चुनाव की भांति ही लोकसभा चुनाव भी जिले में सफल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न होंगे।
मतदान से मतगणना तक हर व्यवस्था की समीक्षा
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ भंवर लाल ने आरओ प्रकोष्ठ प्रभारी को अभ्यर्थियों से नामनिर्देशन पत्र प्राप्ति में आरओ, एआरओ को सहयोग करने, प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों के साथ शपथ पत्रों को स्कैन कर आयोग की वेबसाइट पर अपलोड करवाने के निर्देश दिए। निर्देशन पत्रों की संवीक्षा, नाम वापसी, चुनाव चिन्ह आवंटन की आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। नाम निर्देशन पत्रों की सूचना प्ररूप 3क एवं विधिमान्यतः नाम निर्देशित अभ्यर्थियों की सूची प्रारूप-4 में तैयार करने, निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों की सूची प्ररूप 7क में तैयार करने सहित अन्य बिंदुओं पर निर्देशित किया।
समय पर प्रेषित करें आवश्यक सूचनाएं
निर्वाचन शाखा प्रभारी को चुनाव संबंधी समस्त सूचनाएं समय पर प्रेषित करने, पत्र व्यवहार संबंधी कार्यवाही करने, समस्त प्रकोष्ठों से समन्वय स्थापित कर समस्त निर्वाचन कार्य का पर्यवेक्षण, समन्वय, मोनिटरिंग तथा नियंत्रण करने, निर्वाचन संबंधी विभिन्न प्राप्त परिपत्रो, दिशा निर्देशों पर कार्यवाही करने आदि को लेकर निर्देश दिए।
चुनाव कार्य हेतु संस्थापन प्रकोष्ठ को विभिन्न प्रकोष्ठ प्रभारियों द्वारा प्रस्तावित कार्मिकों के मापदण्ड अनुसार नियुक्ति आदेश जारी करने, चुनाव कार्य में नियुक्त कार्मिकों द्वारा ड्यूटी निरस्त हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों को सूचीबद्ध कर, अग्रिम कार्यवाही हेतु सक्षम अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने, विभिन्न प्रकोष्ठ प्रभारियों द्वारा मतगणना में लगाए गए कार्मिकों के नियुक्ति आदेश जारी कर, पास-बैजेज प्रकोष्ठ को सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
रेंडमाइजेशन की कार्यवाही समय पर पूर्ण हो
ई.वी.एम., वी.वी.पेट एवं निर्वाचन स्टोर प्रकोष्ठ को ईवीएम, वीवीपैट एफ.एल.सी. के दौरान सही पाई गई ईवीएम का आयोग के सॉफ्टवेयर के माध्यम से रेण्डमाईजेशन की समस्त कार्यवाही आयोग के निर्देशों के अनुरूप समय पर पूर्ण करने की बात कही। रेण्डमाईजेशन, तैयारी, निर्गमन तथा वापस प्राप्ति की कार्यवाही एवं आवश्यक रिकार्ड संधारित करने को लेकर भी निर्देशित किया।
कंट्रोल रूम हर सूचनाओं पर रखें पैनी नजर
इसी प्रकार चुनाव नियंत्रण कक्ष प्रभारी को निर्वाचन संबंधी समस्त सूचनाओं का रजिस्टर में इन्द्राज करना तथा संबंधित अधिकारी को तत्काल सूचना सम्प्रेषण की व्यवस्था करने, चुनाव के दौरान सूचना संकलित कर निर्वाचन शाखा को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। आचार संहिता प्रकोष्ठ को प्रभावी मॉनिटरिंग करने, दैनिक रिपोर्ट समस्त ए.आर.ओ. से प्राप्त कर निर्धारित प्रपत्र एवं आदेशों के अनुरूप तैयार कर निर्वाचन विभाग को समय पर प्रेषित करने की बात कही।
स्ट्रॉंग रूम, निर्वाचन व्यय लेखा, निर्देशिका की तैयारियों की समीक्षा
कलक्टर ने मतदान एवं मतगणना दल गठन व माइक्रो ऑब्जर्वर, नियुक्ति प्रकोष्ठ, मजिस्ट्रेट नियुक्ति एवं कानून व्यवस्था प्रकोष्ठ, लेखा सम्बन्धी कार्य अभ्यर्थियों का निर्वाचन व्यय लेखा जांच प्रकोष्ठ, वाहन अधिग्रहण एवं व्यवस्था प्रकोष्ठ, सामान्य व्यवस्था प्रकोष्ठ, मतगणना स्थल का चयन व स्ट्राँग रूम का चयन तथा आवश्यक व्यवस्था प्रकोष्ठ प्रशिक्षण प्रकोष्ठ, मतपत्र मुद्रण प्रकोष्ठ, डाक मतपत्र एवं ईडीसी प्रकोष्ठ चुनाव पर्यवेक्षक प्रकोष्ठ, सांख्यिकी प्रकोष्ठ, मीडिया व एम.सी.एम.सी. प्रकोष्ठ, निर्वाचन मार्गदर्शिका मुद्रण को लेकर प्रभारियों से चर्चा कर निर्देशित किया।
वेबकास्ट, रूटचार्ट, माइक्रो आब्जर्वर को लेकर भी दिए निर्देश
साथ ही एन.आई.सी. द्वारा समस्त प्रकार की सूचनाऐं संप्रेषण व लाइव वेबकास्ट प्रकोष्ठ लेखा भुगतान प्रकोष्ठ, तकनीकी उपकरणों की व्यवस्था प्रकोष्ठ, पास बैजेज प्रकोष्ठ, स्वीप प्रकोष्ठ, वर्किंग कॉपी प्रकोष्ठ, मतदान केन्द्र, रूट चार्ट, ए.आर.ओ. सम्बन्धी कार्य प्रकोष्ठ, वीडियोग्राफर एवं माइक्रो आब्जर्वर से सम्बन्धित व्यवस्था प्रकोष्ठ, कार्मिक कल्याण प्रकोष्ठ, विशेष योग्यजन प्रकोष्ठ, साफ सफाई आवास व्यवस्था प्रकोष्ठ, सी विजिल साइबर एवं जेनेसिस को लेकर दिशा-निर्देश दिए।