×

राजसमंद-6 नवंबर 2023 की प्रमुख खबरे 

राजसमंद ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर 

 

News-जिले में चारों सीटों के लिए 41 प्रत्याशियों ने 59 नामांकन पत्र किए दाखिल

राजसमंद 6  नवंबर 2023 । विधानसभा चुनाव के मध्यनजर 30 अक्टूबर से 6 नवंबर अंतिम तिथि तक जिले की चारों विधानसभा सीटों के लिए कुल 41 प्रत्याशी 59 नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं। 9 नवंबर तक प्रत्याशी नाम वापिस ले सकेंगे। 25 नवंबर को मतदान होगा एवं मतगणना 3 दिसंबर को होगी।

सांख्यिकी प्रकोष्ठ प्रभारी से प्राप्त जानकारी अनुसार भीम विधानसभा सीट के लिए आम आदमी पार्टी से मनोहर सिंह पिता रतन सिंह, बतौर निर्दलीय हरी सिंह पिता नाथु सिंह, बसपा से हुकुम राव पिता पीथाराम, बतौर निर्दलीय दिलीप सिंह सिसोदिया पिता मालसिंह सिसोदिया, एएसपी से दिनेश कुमार पिता भैरुलाल, बतौर निर्दलीय सुदर्शन सिंह चौहान पिता पुष्पेंद्र सिंह चौहान, बतौर निर्दलीय हरी सिंह पिता पन्ना सिंह, बतौर निर्दलीय हरी सिंह पिता मोहन सिंह, बतौर निर्दलीय घनश्याम सिंह पिता भादुसिंह ने नामांकन दर्ज कराया।

कुंभलगढ़ विधानसभा सीट के लिए बसपा से नारायण लाल बलाई पिता प्रेम लाल बलाई, बतौर निर्दलीय नीरज सिंह रानावत पिता हनुमान हरजी सिंह, भारत आदिवासी पार्टी से राम हरी पिता हरी मन, भारत ट्राइबल पार्टी से चमनाराम पिता माँगीलाल ने नामांकन दर्ज कराया।

इसी प्रकार राजसमंद विधानसभा सीट के लिए बतौर निर्दलीय दिनेश कुमार पिता हरक लाल, आम आदमी पार्टी से घनश्याम पिता रामरतन, बसपा से विनोद पिता भवानी शंकर, बतौर निर्दलीय मनोज कुमावत पिता हुकुम राम कुमावत, कांग्रेस से नारायण सिंह भाटी पिता देवी सिंह भाटी ने नामांकन दर्ज कराया।

नाथद्वारा सीट के लिए कांग्रेस से सी पी जोशी पिता भूदेव प्रसाद, बसपा से बाबूलाल पिता भूरा, बतौर निर्दलीय मोती सिंह पिता उदय सिंह ने नामांकन दर्ज कराए।

News-नौ चौकी पाल सहित अन्य जाने-माने स्थलों पर कलाकारों ने की शूटिंग

राजसमंद 6 नवंबर। विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी नीलाभ सक्सेना के नेतृत्व में जिला परिषद सीईओ राहुल जैन की पहल पर एक शानदार नवाचार हुआ है। सीईओ एवं स्वीप प्रभारी राहुल जैन ने कलाकारों की टीम से एक बेहद आकर्षक और मधुर गाना ‘वोट जरूरी है’ तैयार करवाया है। गाने को नो चौकी पाल सहित प्रमुख स्थलों पर शूट किया गया है। सभी कलाकार स्थानीय है जिन्होंने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए यह गाना तैयार किया है।

जिला कलक्टर सक्सेना ने किया विमोचन

सोमवार को ऑब्जर्वर बैठक के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) नीलाभ सक्सेना ने इसका विमोचन करते हुए लॉन्च किया। इस दौरान उन्होंने भी पूरा गाना सुन इसकी तारीफ की। उन्होंने कहा कि गाने को व्यापक तौर पर शेयर किया जाए और घर-घर पहुंचाया जाए। उन्होंने मतदाता जागरूकता हेतु इसी टीम द्वारा तैयार दो अन्य शॉर्ट फिल्मों का भी विमोचन किया। विमोचन के दौरान जिला परिषद सीईओ राहुल जैन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेश बुनकर, गाने के निदेशक मनोज पोरवाड़, कलाकार महेंद्र कुमावत, डॉ जगदीश जीनगर आदि उपस्थित रहे।

जिलेभर में जारी है स्वीप गतिविधियां

जिला परिषद सीईओ जैन ने बताया कि जिलेभर में स्वीप गतिविधियां वृहद स्तर पर जारी है। कस्बों से लेकर गांवों तक टीमें मतदाताओं को जागरूक करने की दिशा में कार्य कर रही है। इस बीच एक विचार आया कि क्यों न राजसमंद का अपना एक वॉटर अवेयरनेस थीम सॉन्ग हो, जो घर-घर पहुंचे। यही विचार परिणाम में परिवर्तित हुआ और सोमवार को गाने का विमोचन हो गया।

लॉन्च होते ही सोशल मीडिया पर हुआ शेयर

सॉन्ग लॉन्च होते ही जिला निर्वाचन अधिकारी के फेसबूक, ट्विटर, इंस्टाग्राम तथा यूट्यूब पर शेयर किया गया। इसको आने वाले दिनों तक गाँव-गाँव लोगों तक पहुंचाया जाएगा।

इस टीम ने तैयार किया यह सॉन्ग

सॉन्ग ‘वोट जरूरी है’ के गायक और निदेशक मनोज पोरवाड़ ने बताया कि इसमें कलाकारों महेंद्र कुमावत, जगदीश जीनगर, कुमार दिनेश, शिव प्रकाश खेद, पंकज सुथार, पवन शर्मा, मानसी राव, भाविका गवारिया, शिवानी साल्वी का योगदान रहा है। लिरिक्स, कमोजिशन और निर्देशन मनोज पोरवाड का है। म्यूजिक मनोज सुनील ने तैयार किया गया। कला निदेशक महेंद्र कुमावत, प्रोडक्शन इकजेकेटिव जगदीश जीनगर और प्रेम शंकर भट्ट हैं। फिल्मांकन शाहिद शाह ने और एडिटिंग दिनेश यादव ने की है।

News-जिले के 16 अधिकारियों/कर्मचारियों को डी.जी.पी. डिस्क से किया सम्मानित

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी आईपीएस व शिव लाल बैरवा आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला राजसमन्द एवं उपाधीक्षक/थानाधिकारियों व जवानों सहित रिर्जव पुलिस लाईन राजसमन्द में परेड के आयोजन के उपरान्त जिला राजसमन्द के उत्कृष्ट  कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर द्वारा जिला राजसमन्द में पद स्थापित नेमीचन्द सउनि, धनसिंह हैड कानि., हीरसिंह हैड कानि., कमलेश कुमार हैड कानि., अशोक कुमार कानि., बाबुलाल कानि., गोपाल कानि., इन्द्रचन्द कानि., खीवराज कानि., नन्दकिशोर कानि., ओमप्रकाश कानि., राजु चोधरी कानि., रामलाल कानि., यशवर्धन सिंह कानि.,शंकर लाल कानि. एवं विक्रमसिंह कानि. चालक को जिले में विभिन्न प्रकार के उत्कृष्ट कार्य करने एवं गम्भीर प्रकरणो में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी करने में इनका कार्य सराहनीय होने से सम्मानित किये गये है।

News-विधिक जागरूकता अभियान के तहत रैली एवं नुक्कड़ नाटक के आयोजन

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला एवं सेशन न्यायाधीश महोदय राजसमन्द श्री आलोक सुरोलिया तथा श्रीमान् सचिव महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश राजसमन्द श्री मनीष कुमार वैष्णव के निर्देशानुसार आगामी दिनांक 09.11.2023 विधिक सेवा दिवस के अवसर पर दिनांक 06.11.2023 से 09.11.2023 तक विधिक जागरूकता अभियान के तहत आमजन को जागरूक करने हेतु आज दिनांक 06.11.2023 को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नाथद्वारा से एक रैली एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। 

उक्त रैली को अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री ऋषि सुधांशु पाण्डे द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। यह रैली राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय तहसील रोड़ नाथद्वारा से रवाना होकर फौज मौहल्ला, धीरज धाम के सामने से होकर न्यू कॉटेज के पास पुरानी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय तक पंहुची, जहां चौराहे पर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, वहां से रैली चौपाटी, लाल बाजार होते हुए पुनः राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय तहसील रोड़ नाथद्वारा तक आयोजित की गई।

इस अवसर पर प्राचार्या राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नाथद्वारा श्रीमती गायत्री सनाढ़य, सचिव तालुका विधिक सेवा समिति नाथद्वारा श्री सत्य प्रकाष त्रिपाठी सहित विद्यालय के अध्यापक एवं अध्यापिकाऐं उपस्थित रहे।

उक्त रैली में विद्यालय की बालिकाओं ने हाथों में तख्तियॉं एवं बैनर लेकर आमजन को मतदान करने के प्रति जागरूक किया। साथ ही आमजन को बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों को दूर करने का भी आह्वान किया गया। बालिकाओं ने नाथद्वारा के मुख्य मार्गो पर नारे यथा ‘‘लोकतंत्र हो तभी महान, सब करे जहां मतदान’’, ‘‘घर घर में आवाज लगाओं, बाल विवाह को झड़ से मिटाओं’’, ‘‘आओ मिलकर अलख जगाए, सब मिलकर मतदान करायें’’ आदि नारें लगाकर आमजन को जागरूक किया। इस अवसर पर एक नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया जिसमें भी बालिकाओं के द्वारा मतदान करने एवं बाल विवाह नहीं करने के प्रति आमजन को जागरूक किया गया।

News-अवैध शराब, मादक पदार्थों से लेकर अवैध खनन और अवैध नकदी से लेकर मेटल्स तक प्रभावी कार्रवाई

जिले में शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर हर अधिकारी जी-जान से जुटा हुआ है। इस कड़ी में राजसमंद जिला पुलिस भी पीछे नहीं है और दिन-रात कार्रवाई से आपराधिक तत्वों की नींद उडी हुई है। एसपी सुधीर जोशी और एडिशनल एसपी शिवलाल बैरवा के निर्देशन में जिले के विभिन्न हिस्सों में आचार संहिता लागू होने से अब तक व्यापक तौर पर कार्रवाई की गई है।

प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस द्वारा अब तक अवैध शराब के विरुद्ध 133 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इसमें 2 हजार 309 लीटर शराब जब्त की गई है और 18 हजार 294 लीटर वॉश नष्ट किया गया है। इसी प्रकार अवैध मादक पदार्थों पर कार्रवाई को लेकर भी पुलिस पीछे नहीं है। 11 प्रकरण दर्ज कर 2.268 किलोग्राम अफीम, 1.320 भांग, 36.715 गाँजा, 14.03 किलोग्राम डोडा चुरा, 2 ग्राम 270 मिली ग्राम ब्राउन शुग़र जब्त की जा चुकी है और आरोपियों पर कार्रवाई की गई है।

ऐसे ही अब तक पुलिस द्वारा 7 लाख 55 हजार 380 रुपए की नगदी जब्त की जा चुकी है। साथ ही 20 धारदार हथियार की जब्त किए गए हैं। मेटल्स पर भी प्रभावी कार्रवाई हुई है। अब तक 81.85 किलोग्राम चांदी एवं 95.86 ग्राम सोना जब्त किया गया है। अवैध खनन को लेकर भी पुलिस मुस्तैद है, अब तक अवैध खनन में लिप्त 63 वाहन एवं अन्य सामग्रियां जब्त की  गई है।

जिले में पुलिस के 12 नाके हैं, 39 एक्टिव फ्लाइंग टीम है और 39 सक्रिय एसएसटी निरंतर कार्रवाई को अंजाम दे रही है। जिले में अब तक 3385 लाइसेंसी हथियार भी पुलिस द्वारा जमा किए गए हैं। अजमानतीय वारंटों पर भी प्रभावी कार्रवाई हुई है। साथ ही आचार संहिता लागू होने से लेकर 5 नवंबर तक कुल 3733 व्यक्तियों को पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड एवं अन्य कारणों से विविध प्रावधानों के तहत पाबंद करवाया गया है जिससे कि शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न हो सके।