×

राजसमंद - 6 अक्टूबर 2023 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 

 कल यहाँ रहेगी बिजली बंद

एवीवीएनएल कांकरोली के सहायक अभियंता के सी खटीक से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शनिवार को 33 केवी कुंवारिया फीडर पर आवश्यक रखरखाव के कारण पावर हाउस तरसिंगड़ा, भावा, महासतियों की मादड़ी, कुंवारिया और पदमपुरा से संबंधित क्षेत्रों में सुबह 9 बजे से 3 बजे तक बिजली बंद रहेगी।

 

राजस्थान मिशन 2030 के अंतर्गत निबंध व भाषण प्रतियोगिता में जिला स्तर के प्रथम विजेता को मिला एक-एक लाख रूपये का नकद पुरस्कार

राजस्थान विजन 2030 दस्तावेज का श्री मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरूवार को विडियों कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से जयपुर के कॉमर्स कॉलेज मे आयोजित समारोह को संबोधित किया। महाविद्यालय प्राचार्य  निर्मला मीणा ने बताया कि जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में कार्यक्रम के अतिथि हरि सिंह राठौड, जिलाध्यक्ष कांग्रेस,  देवकीनन्दन गुर्जर, जनसेवक व  नीलाभ सक्सेना, जिला कलक्टर राजसमन्द के कर कमलों द्वारा राजस्थान मिशन 2030 के अंतर्गत जिला स्तर पर भाषण प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान पर रही काव्या लढ्ढा, बी.ए. बी.एड, तृतीय वर्ष नाथद्वारा इन्स्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्निोलोजी एण्ड मैनेजमेन्ट, नाथद्वारा एवं निबंध प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान पर रही तनुजा सिंह चारण, बी.ए. बी.एड, तृतीय वर्ष, नाथद्वारा इन्स्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्निोलोजी एण्ड मैनेजमेन्ट, नाथद्वारा को एक-एक लाख रूपये की पुरस्कार राशि का चैक तथा महाविद्यालय स्तर पर भाषण प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान पर रही भावना गायरी, प्रथम वर्ष कला व निबंध प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान पर रही आशा कुमावत, तृतीय वर्ष कला को दो-दो हजार रूपये की पुरस्कार राशि के चैक कार्यक्रम स्थल पर प्रदान किये गये प्रदान किये गये। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रो. सुमन बडोला, डॉ. बृजेश कुमार बासोतिया, डॉ. सन्तोष भण्डारी, सोहन लाल गोसाई, श्री अनिल कुमार कालोरिया, श्री विजेन्द्र कुमार शर्मा, डॉ. मीनाक्षी बोहरा आदि उपस्थित थें।

राजस्थान मिशन 2030 के कार्यक्रम प्रभारी प्रो. सुमन बडोला ने बताया कि महाविद्यालय में राजस्थान विजन 2030 दस्तावेज को जारी करने के लाइव कार्यक्रम मे महाविद्यालय स्टाफ, हितधारक एवं बडी संख्या मे विद्यार्थियों ने भाग लिया । महाविद्यालय में कार्यक्रम के प्रसारण का संयोजन प्रो. दुर्गेश शर्मा द्वारा किया गया जिसमें डा. उषा शर्मा, डॉ. विभा शर्मा, डॉ. गोपाल लाल कुमावत, डॉ. प्रतीक विजय, डॉ. मनदीप सिंह व  खुशबू आदि उपस्थित रहें। महाविद्यालय स्तर व जिला स्तर पर आयोजित करवायी गयी विभिन्न प्रतियोगिता मे विजेता रहे विद्यार्थियों को पुरस्कार राशि के चौक वितरित करने हेतु जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन मेडीकल कॉलेज, राजसमन्द के शिलान्यास कार्यक्रम पंचायत भवन के पास गौरव पथ, गुंजोल नाथद्वारा मे किया गया।