राजसमंद-7 नवंबर 2023 की प्रमुख खबरे
राजसमंद ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर
News-देवगढ़ की टीम बनी संभाग स्तर पर विजेता
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद द्वारा विद्यालयों में आयोजित करवाई गई। ब्लॉक तथा जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में जिला स्तर पर चयनित होकर उदयपुर में संभाग स्तर पर खेलने पहुंची बास्केटबॉल की टीमों से हुई प्रतिस्पर्धा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवगढ़ की बास्केटबॉल टीम संभाग स्तर पर विजेता रही।
उक्त बास्केटबॉल टीम में हितेश चंदेल, छोटूलाल गवारिया, शुभम खोकर,शंकर गुर्जर, रविन्द्र सिंह राठौड़, जयसिंह सोलंकी, रक्षित गोस्वामी, मनीष सुथार, मनीष गुर्जर, युधिष्ठिर सुथार, चेतन गुर्जर तथा चित्रांश देशांतरी ने भाग लिया।
News-विधिक सेवा अभियान के तहत आयोजित की गई वेबीनार व विधिक साक्षरता शिविर
अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री आलोक सुरोलिया के आदेशानुसार सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री मनीष कुमार वैष्णव द्वारा विधिक सेवा अभियान के तहत वेबीनार आयोजित की गई। वेबीनार में उनके द्वारा बताया गया कि 9 नवम्बर, 1987 को विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम लागू हुआ था इस कारण विशेष अभियान के रूप में वेबीनार के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का संगठन बताते हुए उच्चतम न्यायालय विधिक सेवा प्राधिकरण, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा तालुका विधिक सेवा समिति के संबंध में विस्तार से बताया।
उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों के बारे में बताते हुए कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आमजन में विधिक जागरूकता लाने के साथ-साथ लोक अदालतें आयोजित करता है, पक्षकारों के बीच विवादित मामलों को मध्यस्थता के माध्यम से सुलझाना, निःशुल्क विधिक सहायता, अपराध के कारण पीड़ित व्यक्ति को प्रतिकर प्रदान करने, विभिन्न गृहों के निरीक्षण सहित अन्य कार्य करता है। उनके द्वारा वेबीनार में नाल्सा स्कीम तस्करी एवं वाणिज्यिक यौन शोषण से पीड़ितों को विधिक सेवाएं योजना, बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवा योजना तथा एसिड अटैक से पीड़ितों को विधिक सेवा योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
उन्होंने बताया कि स्थाई लोक अदालत में जनोपयोगी मामलों से संबंधित 01 करोड़ रूपए तक की राशि के मामले प्रस्तुत किये जा सकते हैं, जिसमें यातायात, रेल, बीमा, बैंक तथा शिक्षा सहित अन्य सेवाएं आती हैं।
‘
News-पैरालीगल वॉलंटियर्स के साथ आयोजित की गई बैठक
विधिक सेवा अभियान व विधिक सेवा सप्ताह’’ के तहत सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद द्वारा पैरालीगल वॉलंटियर्स के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में उनके द्वारा पीएलवी को बाल विवाह रोकथाम, नशा मुक्ति अभियान, बालश्रम, पर्यावरण संरक्षण अभियानों तथा विधिक सेवा अभियान के तहत कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया।
इसी प्रकार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चीफ, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसेल श्री नारायण लाल तेली द्वारा नरेगा स्थल ओढ़ा में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित कर विधिक जानकारी दी गई तथा पैनल अधिवक्ता द्वारा श्री नरेन्द्र पालीवाल द्वारा धोईंदा में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।