Rajsamand-7 अक्टूबर 2024 की प्रमुख खबरे
ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
News-त्यौहारों को लेकर मुस्तैद है राजसमंद प्रशासन
राजसमंद जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट बालमुकुंद असावा की अध्यक्षता में शनिवार सुबह उनके कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एसपी मनीष त्रिपाठी, एडीएम नरेश बुनकर, एएसपी महेंद्र पारीक सहित जिला पुलिस और प्रशासन के कई वरिष्ठ मौजूद रहे। बैठक का उद्देश्य नवरात्रि, दशहरा और दीपावली आदि प्रमुख त्योहारों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने के साथ-साथ जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखना था।
जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी त्योहारों के दौरान निरंतर मॉनिटरिंग और चौकसी बनाए रखें, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्क रहें और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए आपसी समन्वय से कार्य करें। जिला कलक्टर ने निर्देशित किया कि संवेदनशील स्थानों पर नजर बनाए रखें, आवश्यक सुरक्षा उपायों को लागू करें और सद्भावना समूह बनाएं ताकि सभी त्योहार शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो सकें।
बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने हाल ही में राजनगर क्षेत्र में घटित घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए। पुलिस विभाग को नाबालिग बाइकर्स के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई करने के साथ ही हर थाना क्षेत्र में शांति समिति, सीएलजी की बैठकें आयोजित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा शहर के प्रवेश बिंदुओं पर गाड़ियों की चेकिंग और रात्रि गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने जोर देते हुए कहा कि रात्रि गश्त के दौरान पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी साथ जाएं और स्वयं भी सतर्क रहते हुए फील्ड की मॉनिटरिंग करें।
कलक्टर ने विवादित स्थलों की वीडियोग्राफी करवाने पर भी जोर दिया। इसके अलावा राजसमंद झील में अवैध मत्स्याखेट रोकने के भी निर्देश दिए गए। नगर परिषद को शहर से अतिक्रमण हटाने के लिए व्यापार संघ और दुकानदारों के साथ बैठक आयोजित करने और पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। शहर में पार्किंग स्थलों की पहचान कर वहां व्यवस्था सुनिश्चित करने, खराब और कंडम पड़ी गाड़ियों को हटाने और संवेदनशील व प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने पर भी विशेष ध्यान दिया गया। नगर क्षेत्र में बिना अनुमति के किए जा रहे निर्माण कार्यों को रोकने के साथ ही ब्लैकस्पॉट पर उचित लाइटिंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त राजसमंद झील में अवैध मत्स्याखेट रोकने के लिए नाविक संवेदक को रात में गश्त करने के लिए पाबंद करने के निर्देश दिए। आबकारी विभाग को निर्देशित किया गया कि रात 8 बजे के बाद शराब की बिक्री पर सख्ती से रोक लगाई जाए, ताकि त्योहारों के दौरान कोई अव्यवस्था न हो और सभी त्योहार शांतिपूर्ण और सुरक्षित वातावरण में संपन्न हो सकें।
News-आर.के. जिला चिकित्सालय द्वारा लोगों को किया जा रहा मच्छर जनित बीमारियों के प्रति जागरूक
राजसमंद। आर.के. चिकित्सालय के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा शहरी इलाकों के स्कूलों में मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए एक विशेष स्वास्थ्य शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। पीएमओ डॉ रमेश रजक के निर्देश में इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को मच्छरों से होने वाली बीमारियों जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि से बचाव के बारे में जागरूक करना है।
स्वास्थ्य शिक्षा के इस सत्र में चिकित्सालय के विशेषज्ञों ने विभिन्न स्कूलों में बच्चों को मच्छर जनित बीमारियों के लक्षण, कारण और बचाव के तरीकों की जानकारी दी। बच्चों को बताया गया कि साफ-सफाई और व्यक्तिगत स्वच्छता के माध्यम से इन बीमारियों से कैसे बचा जा सकता है। इसके साथ ही, स्कूल परिसर और उसके आस-पास के क्षेत्रों में नियमित रूप से सफाई रखने और रुके हुए पानी को हटाने पर भी जोर दिया गया।
इसके अलावा, आर.के. चिकित्सालय के चिकित्सकों द्वारा शहरी इलाकों में जन संपर्क कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय निवासियों से संवाद कर उन्हें मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई।