Rajsamand-7 सितंबर 2024 की प्रमुख खबरे
ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
News-विधिक साक्षरता पर पीएलवी की ऑनलाइन बैठक आयोजित
राजसमंद 7 सितंबर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष राघवेंद्र काछवाल (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव संतोष अग्रवाल द्वारा एक्शन प्लान के तहत वेबिनार के माध्यम से बैठक आयोजित की गई। अग्रवाल ने वेबिनार में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा तालुका विधिक सेवा समिति के संगठन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने वेबिनार में नालसा स्कीम के अंतर्गत तस्करी एवं यौन शोषण से पीड़ितों को विधिक सेवाएं योजना, बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवा योजना तथा एसिड अटैक से पीड़ितों को विधिक सेवा योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। साथ ही निःशुल्क विधिक सहायता, राष्ट्रीय लोक अदालत, स्थाई लोक अदालत, मध्यस्थता, राजस्थान पीड़ित प्रतिकर स्कीम 2011, नालसा एवं रालसा योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। इसके अतिरिक्त उन्होंने पैरालीगल वालेंटियर्स के कार्यों जैसे विधिक जागरूकता के प्रचार-प्रसार, कानूनी सलाह प्रदान करने, समाज के कमजोर वर्गों की मदद करने, पीड़ितों के पुनर्वास एवं सहायता, तथा कानूनी कार्यवाही में आमजन की मदद करने के निर्देश दिए।
News-निरोधात्मक कार्यवाही में गिरफ्तार
थानाधिकारी चारभुजा ने भैरूलाल उर्फ संजय पिता घीसुलाल डाकोत उम्र 40 साल निवासी गढबोर चारभुजा थाना चारभुजा को लोक शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी भीम ने प्रभू सिह पिता भवरसिह उम्र 22 साल, कैलाश सिंह पिता कल्याण सिंह उम्र 28 साल निवासीयान बीण बणजारी थाना टॉडगढ़ जिला ब्यावर को लोक शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
News-प्रकरणों में गिरफ्तार
थानाधिकारी कांकरोली ने जाकिर हुसैन पिता रुस्तम खा उम्र 32 साल निवासी आजाद नगर जलचक्की कांकरोली थाना कांकरोली, फरदीन खान उर्फ डी.के. पिता फिरोज खान उम्र 22 साल पैशा वैल्डिंग का कार्य निवासी मुस्लिम बस्ती मदरसा के पास देलवाडा थाना देलवाडा, हाल खडकजी को चौक खांजीपीर उदयपुर पुलिस थाना सुरजपोल जिला उदयपुर, नदीमखान उर्फ मांगु ने जाकिर पिता रूस्तम खान निवासी कांकरोली को प्रकरण सं. 303/2024, 304/2024, 305/2024 धारा 3/25, 5/25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी कांकरोली ने आशीश कुमार पिता योगेश्वर कुमार शर्मा उम 23 साल पेशा नौकरी भारतीय रेल्वे ग्रुप डी पोईन्ट मैन गावं बरनाल पोस्ट व तहसील बरनाल थाना बाटोदा जिला गंगापुरसिटी वर्तमान रेल्वे क्वार्टर न. 32 ए न्यु रेल्वे कौलोनी पोनेरी जिला तिरूवलु चैनई तमिलनाडु को प्ररकण सं. 420,120 बी 3,6,9 राजस्थान सार्वजनिक शिक्षा अधि. 2022 में गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी कांकरोली ने युवराज गुर्जर पिता सुनील गुर्जर उम्र 28 साल निवासी नई आबादी आसोटिया कांकरोली थाना कांकरोली को प्रकरण सं. 311/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया।