Rajsamand-8 अगस्त 2024 की प्रमुख खबरे
News-विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य मे विधिक जागरूकता शिविर
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजसमन्द सचिव संतोष अग्रवाल एवंअध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश नाथद्वारा प्रवीण कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार विश्व आदिवासी दिवस दिनांक 9 अगस्त 2024 के उपलक्ष्य में कनिष्ठ सहायक गिर्राज प्रसाद मीणा के द्वारा देवी कान्ता गुर्जर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, नाथूवास नाथद्वारा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त शिविर में कनिष्ठ सहायक गिर्राज प्रसाद मीणा के द्वारा विधिक जागरूकता शिविर में विश्व आदिवासी दिवस के महत्व, आदिवासी समुदाय का योगदान, आदिवासी समुदाय के सामने चुनौतिया, अस्पृष्यता निवारण, आदिवासी अधिकारों का संरक्षण सहित आगामी राष्ट्रिय लोक अदालत, मध्यस्थता, पीड़ित प्रतिकर स्कीम, निःशुल्क विधिक सहायता आदि के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया।
इस अवसर पर प्रिंसिपल राजश्री सोगरिया, अध्यापिकाएँ सुनिता मीणा, ज्योति जोशी, ज्योति मीणा एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।
News-विधायक कार्यालय पर हुई तिरंगा यात्रा बैठक : दीप्ति किरण माहेश्वरी
राजसमन्द विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने विधायक कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा आगामी राष्ट्र व्यापी “हर घर तिरंगा - तिरंगा यात्रा” अभियान की तैयारियों के सम्बन्ध में विधानसभा क्षेत्र के मण्डल अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर अभियान की कार्य योजना के लिए विस्तार पूर्वक चर्चा की।
विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने भारत वर्ष के स्वतंत्रता सेनानियों के शौर्य व बलिदान का स्मरण करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर हम सभी दिनांक 09 से 15 अगस्त तक ऐतिहासिक राष्ट्र व्यापी अभियान के सहभागी बने। अभियान के तहत उन्होंने सभी आमजन से अपने घरों में तिरंगा फहराने की अपील की है। हर घर तिरंगा हमें उन वीरों की याद दिलायेगा, जिन्होंने स्वतंत्र भारत के लिए एक ध्वज का स्वप्न देखा था। हम उन वीरों के सपनो को पूरा करने के लिए इस अभियान को सफल बनाएंगे। इससे पूर्व विधायक ने पवित्र पावन श्रावण मास की हरियाली तीज के सुअवसर पर श्री कुन्तेश्वर महादेव जी (फरारा महादेव जी) के दर्शन कर सभी की ख़ुशहाली व सुख समृद्धि की मंगल कामना की।
बैठक में विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी के साथ मण्डल अध्यक्ष उदयलाल अहीर, सुभाष पालीवाल, मुकेश जोशी, चंद्रशेखर बागोरा, सम्पतनाथ चौहान, पूर्व जिला उपाध्यक्ष महेश आचार्य, पूर्व मण्डल अध्यक्ष पर्वत सिंह आशिया, प्रधान अरविन्द सिंह, कुरज सरपंच अनिल जाट, खटामला सरपंच हिम्मत सिंह, बोरज सरपंच डिम्पल कुंवर, पूर्व सरपंच भवर सिंह चौहान, मण्डल महामंत्री लक्मण मौर्य, राजेंद्र व्यास, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष किशन गायरी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मोहन कुमावत, राजकुमार अग्रवाल, गिरीश पालीवाल सहीत भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।