{"vars":{"id": "74416:2859"}}

Rajsamand:आगरिया फीडर पुनरुद्धार कार्य को लेकर जनसुनवाई

राजसमंद ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 

News-आगरिया फीडर पुनरुद्धार कार्य को लेकर जनसुनवाई 

राजसमंद। जल संसाधन विभाग द्वारा आगरिया फीडर पुनरुद्धार कार्य के अंतर्गत प्रभावित ग्राम हापेला एवं खरनोटा के ग्रामवासियों एवं समस्त काश्तकारों को सूचित किया गया है कि कार्य हेतु अवाप्त की जाने वाली भूमि के संदर्भ में "भूमि अर्जन, पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता का अधिकार अधिनियम 2013" के अंतर्गत एक जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है।

अधिशाषी अभियन्ता, जल संसाधन खण्ड, राजसमंद मान सिंह मीना ने बताया कि यह जनसुनवाई दिनांक 08 जुलाई 2025 को ग्राम पंचायत खरनोटा में दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर संबंधित ग्रामवासियों, काश्तकारों एवं हितधारकों की उपस्थिति आवश्यक है, ताकि उन्हें परियोजना के प्रभावों, प्रस्तावित पुनर्वास और प्रतिकर प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी दी जा सके तथा उनकी आपत्तियों एवं सुझावों को सुना जा सके।

News-भीम में बीती रात चोरों ने मचाया आतंक 

ज़िले के भीम थाना इलाके के बरार कस्बे में एक रात में चोरों ने चार मकान और एक पिकअप को निशाना बनाते हुए सूने मकान से नकदी सहित जेवरात लेकर फरार हो गए। चोर पिकअप का लॉक तोड़कर पेचकस अंदर छोड़ गए। सीसीटीवी फुटेज में चार नकबपोश चोर नजर आ रहे हैं। जिनमे एक बदमाश हाथ में तलवार लिए हुए नजर आ रहा है। सूचना पर भीम पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का मौका मुआयना किया। ,आए दिन बढ़ रही चोरी की वारदातें लोगों में डर का माहौल है।  ,

News-व्यायामशालाओं का किया औचक निरीक्षण

राजसमंद। खेल मंत्री राजवर्धन सिंह राठौड़ के निर्देशानुसार जिला खेल अधिकारी राजसमंद धर्मदेव सिंह, भीलवाड़ा के कुश्ती प्रशिक्षक जगदीश जाट एवं चित्तौड़गढ़ के प्रशिक्षक राम रतन गुर्जर द्वारा नाथद्वारा स्थित प्रमुख कुश्ती अखाड़ों जैसे अंबाबाड़ा व्यायामशाला, गोवर्धन कुंड व्यायामशाला, शक्ति पुत्र व्यायामशाला, ब्रजवासी व्यायामशाला एवं सत्रपर्यन्त कुश्ती अकादमी का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों एवं प्रशिक्षकों द्वारा कुश्ती अकादमी प्रारंभ करने की संभावनाओं के साथ-साथ उपलब्ध खेल सुविधाओं का आकलन किया गया एवं उन्हें और अधिक विकसित किए जाने पर भी विचार-विमर्श किया गया।