{"vars":{"id": "74416:2859"}}

Rajsamand: युवाओं के लिए नाबार्ड की पहल पर जीडीए बैच का शुभारंभ

राजसमंद ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 

News-युवाओं के लिए नाबार्ड की पहल पर जीडीए बैच का शुभारंभ

राजसमंद जिले में युवाओं को कौशल विकास के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक और सशक्त कदम उठाया गया है। नाबार्ड- राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक के सहयोग से, हिंदुस्तान ज़िंक लिमिटेड एवं अंबुजा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में संचालित जिंक कौशल केंद्र, रेलमगरा में जनरल ड्यूटी असिस्टेंट (जीडीए) प्रशिक्षण कार्यक्रम के नए बैच का भव्य शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में आशीष जैन, डीडीएम, नाबार्ड राजसमंद, प्रेमशंकर जींगर, लीड बैंक मैनेजर राजसमंद तथा हिंदुस्तान ज़िंक दरिबा की सीएसआर टीम से श्रीमती राधिका खेरिया एवं श्रीमती स्वीतलाना साहु विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रशिक्षणार्थियों, उनके अभिभावकों एवं स्थानीय समुदाय के सदस्यों की भी सक्रिय सहभागिता रही। जीडीए बैच की शुरुआत विशिष्ट अतिथियों द्वारा रिबन काटकर एवं केक काटने के साथ की गई। कार्यक्रम में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया।

अपने उद्बोधन में अतिथियों ने कौशल विकास की आवश्यकता और प्रासंगिकता पर बल देते हुए नाबार्ड व ज़िंक कौशल केंद्र की इस पहल की सराहना की। आशीष जैन ने बताया कि यह प्रशिक्षण युवाओं को हेल्थकेयर क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर करेगा। उन्होंने बताया कि हेल्थकेयर सेक्टर में जीडीए की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में इसकी मांग तेजी से बढ़ रही है।

रेलमगरा स्थित ज़िंक कौशल केंद्र अब तक हजारों युवाओं को विभिन्न व्यवसायिक क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्रदान कर सफल प्लेसमेंट दिला चुका है। नाबार्ड के सहयोग से यह पहल राजसमंद जिले में अधिक प्रभावी रूप से युवाओं को रोजगार से जोड़ने में सहायक सिद्ध होगी।

कार्यक्रम के अंत में प्रशिक्षणार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए। सभी अतिथियों का धन्यवाद एवं आभार अंकुश जैन प्रधान ज़िंक कौशल केंद्र द्वारा व्यक्त किया गया। उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि हम ग्रामीण युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की इस पहल का हिस्सा हैं।

News-निर्माण श्रमिक पंजीयन व योजना निरस्तीकरण पर ऑनलाईन अपील की सुविधा

राजसमंद। श्रम कल्याण अधिकारी उमेश राईका ने बताया कि जिले के समस्त निर्माण श्रमिकों को सूचित किया जाता है कि यदि उनका पंजीयन आवेदन किसी कारणवश निरस्त हो गया है, तो वे संबंधित निरस्तीकरण की दिनांक से 30 दिवस के भीतर ऑनलाईन माध्यम से अपील प्रस्तुत कर सकते हैं।

इसी प्रकार यदि किसी योजना के अंतर्गत प्रस्तुत आवेदन निरस्त हुआ है, तो श्रमिक निरस्तीकरण की दिनांक से 90 दिवस के भीतर ऑनलाईन अपील प्रस्तुत कर संबंधित योजना के लाभ हेतु राहत प्राप्त कर सकते हैं।

राईका ने बताया कि श्रमिकों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के भ्रामक व्यक्तियों या फोन कॉल्स के बहकावे में न आएं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए श्रमिक कार्यदिवसों में, कार्यालय समय के दौरान कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं अथवा फोन नम्बर 02952-222522 पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।