Rajsamand-8 नवंबर 2024 की प्रमुख खबरे
ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
News-कोर्ट में दिव्यांगजन के लिए तीन व्हीलचेयर का जिला एवं सेशन जज ने किया लोकार्पण
राजसमंद। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में डिस्ट्रिक्ट कोर्ट एक्सेसिबिलिटी कमेटी एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राघवेन्द्र काछवाल (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) द्वारा फीता काटकर 3 नए व्हील चेयर का उद्घाटन किया गया।
जिला एवं सेशन जज ने बताया कि प्रत्येक नागरिक तक न्याय की पहुंच सुनिश्चित करने की दिशा में यह सकारात्मक प्रयास है। इसका उद्देश्य दिव्यांगजनों को एक नई आशा एवं स्वतंत्रता प्रदान कर उन्हें सक्षम बनाना है एवं यह पहल हमारे समाज में समावेशिता को बढ़ावा देगी। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुनील कुमार ओझा ने बताया कि 2 व्हीलचेयर रेड क्रॉस सोसायटी एवं 1 महावीर इंटरनेशनल वर्धमान एनजीओ द्वारा प्रदान की गई हैं, जो दिव्यांगजनों के न्यायालय में सुनवाई हेतु उपस्थित होने में सहायक होंगी।
इस अवसर पर अश्विनी कुमार यादव न्यायाधीश एमएसीटी, पूर्णिमा गौड़ न्यायाधीश पोक्सो कोर्ट, एडीएम नरेश बुनकर, संतोष अग्रवाल सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अभिलाषा शर्मा, विशिष्ट न्यायाधीश एससीएसटी कोर्ट, ममता सैनी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, दीपक शर्मा जिला न्यायालय प्रबन्धक, सुशील पाराशर अध्यक्ष बार एसोसिएशन, डॉ. हेमन्त बिन्दल मुख्य चिकित्सा स्वास्थय अधिकारी, नवीन चौरड़िया चेयरमैन, महावीर इन्टरनेशनल वर्धमान, बृजलाल कुमावत, मानद सचिव, भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, शाखा राजसमंद, न्यायिक कर्मचारीगण, अधिवक्तागण एवं अन्य मौजूद रहे।
News-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए अंतिम अवसर
राजसमंद। शैक्षणिक सत्र 2016-17 से 2022-23 तक विभिन्न मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनाओं के अंतर्गत, जैसे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (केवल सत्र 2022-23), आर्थिक पिछड़ा वर्ग, एवं मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति में प्राप्त ऑनलाइन आवेदन पत्रों में आंशिक कमियों, आक्षेप, या रेड फ्लैग के कारण विभाग द्वारा आक्षेपित किया गया था। कई अवसर दिए जाने के बावजूद कुछ छात्रों और शिक्षण संस्थानों द्वारा आक्षेप को पूरा कर आवेदन को ऑनलाइन फॉरवर्ड नहीं किया गया है। इस कारण स्वीकृति एवं भुगतान प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है।
छात्रों को आक्षेप पूर्ति कर शिक्षण संस्थान को ऑनलाइन फॉरवर्ड करने की अंतिम तिथि 22 नवम्बर 2024 है। शिक्षण संस्थानों द्वारा पात्र आवेदनों को स्वीकृतकर्ता अधिकारी तक ऑनलाइन फॉरवर्ड करने की अंतिम तिथि 29 नवम्बर 2024 है। स्वीकृत अधिकारियों द्वारा समस्त पात्र आवेदनों का स्वीकृति एवं भुगतान करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 है। शैक्षणिक सत्र 2021-22 एवं 2022-23 के रेड फ्लैग वाले आवेदनों के लिए दस्तावेज प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2024 है। इन तिथियों के पश्चात लंबित आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
News-मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर आयोजित होंगे विशेष शिविर
राजसमंद। 1 जनवरी 2025 के संदर्भ में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 9 नवम्बर, 2024 (शनिवार) एवं दिनांक 23 नवम्बर, 2024 (शनिवार) को ग्राम सभा, वार्ड सभा की बैठकें आयोजित कर मतदाता सूचियों का पठन एवं पंजीकरण एवं संशोधन से संबंधित विभिन्न आवेदन पत्र प्राप्त करने का कार्य किया जायेगा। इस दौरान मतदाता सूची में पंजीकृत, स्थनान्तरित, एवं मृत मतदाताओं का सत्यापन किया जाएगा, साथ ही मतदाता सूची में पंजीकृत विशेष योग्यजनों को भी चिन्हित कर सत्यापन की कार्यवाही की जायेगी।
दिनांक 10 नवम्बर(रविवार) एवं 24 नवम्बर, 2024 (रविवार) को जिले के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के समस्त मतदान केन्द्रों पर विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविर के दौरान बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) एवं मान्यता प्राप्त रातनैतिक दलों द्वारा नियुक्त बीएलए (बूथ लेवल अभिकर्ता) समन्वय करते हुए प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक संबंधित मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रह कर मतदाता सूचियों में नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन करने के आवेदन पत्र प्राप्त करेगें।ऑनलाईन आवेदन करने हेतु मतदाता सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।
मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम). सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (तहसीलदार / नायब तहसीलदार) एवं पर्यवेक्षक अपने-अपने क्षेत्राधिकार में भ्रमण कर विशेष अभियान की 10 नवम्बर (रविवार) एवं 24 नवम्बर (रविवार) को बीएलओ के द्वारा की जाने वाली कार्यवाही का पर्यवेक्षण करेंगे ताकि पुनरीक्षण कार्य एवं फोटोयुक्त मतदाता सूची की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके।
News-जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत जिलोदा में जनसुनवाई कर आमजन की समस्याओं का किया समाधान
राजसमंद। गुरुवार को जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा ने आमेट पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत जिलोदा में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में भाग लिया। इस दौरान जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा सहित सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी आदि मौजूद रहे। कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे जिन्होंने विभिन्न समस्याओं से कलेक्टर को अवगत कराया। कलेक्टर ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, सड़क, बिजली आदि से जुड़ी समस्याओं का पर आवश्यक निर्देश जारी किए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जन समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए ताकि आमजन को राहत मिल सके। उन्होंने मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारी से परिवादी की समस्या पर चर्चा करते हुए निस्तारण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में हर ग्रामीण की समस्या को कलेक्टर ने गंभीरता से सुना।
कलेक्टर असावा ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र की समस्याओं का निस्तारण समयबद्ध ढंग से किया जाए। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे अपनी समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन का सहयोग करें और मिलजुल कर कार्य करें।
सफाई व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश
जिला कलेक्टर ने ग्राम पंचायत जिलोदा का दौरा कर क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और इस पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने पाया कि ग्राम पंचायत में सफाई की स्थिति असंतोषजनक है, जिससे आमजन को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी को सफाई व्यवस्था में तत्काल सुधार लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि साफ-सफाई में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ग्रामीणों को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है।
News-मातृ, शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस का सीएमएचओ ने किया निरीक्षण
बीसीएमओ ऑफिस एवं पीएचसी के लिये उपयुक्त भुमि का किया मौका निरीक्षण
राजसमंद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने गर्भवती महिलाओं, शिशुओं एवं किशोरीयों को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें उनके घर के पास उपलब्ध करवाने के लिये चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित किये जा रहे मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस का सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने सेमल में औचक निरीक्षण किया तथा चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता के साथ ही वहां उपस्थित आशा सहयोगिनियों को गुणवत्तापूर्ण सेवाओं के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दियें।
उन्होंने चिकित्सा संस्थान के आस-पास में साफ-सफाई के लिये विशेष दिशा निर्देश दिये तथा तत्काल संस्थान परिसर के आस पास में स्वच्छता के लिये कहा। उन्होंने चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ निरज यादव से आयुष्मान कार्ड के वितरण एवं ईकेवाईसी कार्य को लेकर आवश्यक जानकारी ली तथा आयुष्मान कार्ड का वितरण शत प्रतिशत करने तथा ई केवाईसी का कार्य शीघ्र पूरा करने के लिये निर्देशित किया। उन्होंने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से ग्राम पंचायत मुख्यालय के साथ ही फलो एवं भागलो जैसे दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र में नियमित भ्रमण कर वहां ग्रामीणो को विभाग अन्तर्गत संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिये निर्देशित किया। उन्होंने सेमल गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन एवं देलवाड़ा खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय भवन निर्माण के लिये चयन की गई भुमि का भी मौका निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उनके साथ खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल चौधरी उपस्थित थे।
News-राष्ट्रीय लोक अदालत एवं विशेष प्रि-लिटिगेशन लोक अदालत के आयोजन हेतु बैंक, बीमा एवं प्रशासनिक अधिकारी के साथ बैठक
सदस्य सचिव, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार इस वर्ष की चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक 14.12.2024 को किया जा रहा है। राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु राघवेन्द्र काछवाल, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमन्द के निर्देशानुसार संतोष कुमार अग्रवाल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमन्द की अध्यक्षता में प्रशासनिक अधिकारी, बैंक, बीमा, बिजली, जलदाय एवं बीएसएनएल विभाग के साथ बैठक का आयोजन दिनांक 14.12.2024 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (वैकल्पिक विवाद निस्तारण केन्द्र) राजसमन्द में किया गया।
संतोष कुमार अग्रवाल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमन्द ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारीगण वर्ष 2024 की चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत 14.12.2024 सफल आयोजन एवं संचालन हेतु विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रि-लिटिगेशन के प्रकरणों को ऑफलाईन/ऑनलाईन पेश करने हेतु बैंक, बीमा, बिजली, जलदाय एवं बीएसएनएल विभाग को जानकारी दी गई। राष्ट्रीय लोक अदालत में राजस्व न्यायालयों में न्यायालय स्तर पर प्रि-काउंसलिग करवाने तथा धारा 107, 151 के प्रकरण जो 06 से अधिक समय के लंबित हो उन प्रकरणों के सम्बन्ध में तथा जिला पुलिस अधीक्षक, राजसमंद से राष्ट्रीय लोक अदालत में जारी होने वाले नोटिस को विशेष तामील प्रकोष्ठ से तामील किये जाने तथा जिला स्तर एवं तालुका स्तर पर विशेष तामील कुनीदा की सूची के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए। बैठक में बैंक, बीमा, बीएसएनएल, जलदाय विभाग व बिजली विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।