×

राजसमंद-9 जनवरी 2024 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर 

 

News-न्यायाधीश ने किया राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण

प्रसुति वार्ड, नवजात शिशुओं के लिये उपलब्ध सुविधाएं, चिकित्सक, मेडिकल स्टाफ, स्टाफ के लिए आवास व्यवस्था, नियमित पानी और बिजली व्यवस्था इत्यादि का जायजा लेने हेतु अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश मनीष कुमार वैष्णव, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद ने कल 8 जनवरी 2024 को गिलुण्ड स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया गया।

प्राधिकरण सचिव श्री वैष्णव ने बताया कि राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के आदेशानुसार राजकीय अस्पताल गिलुण्ड में मेटरनिटी होम का निरीक्षण किया उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्थित प्रसुति वार्ड का निरीक्षण कर प्रसुति वार्ड एवं लेबर रूम में रखी दवाईयों की जांच की। दवाईयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होकर सभी दवाईयां वैधता अवधि में पाई गई। 

अस्पताल प्रभारी कृष्ण कुमार ने महिला प्रसुति रोग विभाग में 2 महिला नर्स का कार्यरत होना बताया। प्रसूति वार्ड में स्टॉफ की ड्यूटी रोटेशन के आधार पर लगाना बताया। बच्चों हेतु उपलब्ध एक वार्मर उपलब्ध था जिसकी जांच करने पर कार्यशील अवस्था में पाया गया। प्रसूति वार्ड की सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। बिजली बन्द होने पर इन्वर्टर की सुविधा उपलब्ध है जनरेटर की व्यवस्था उपलब्ध नही है। ब्लड बैंक की सुविधा उपलब्ध नही है, ना ही स्टोरेज की व्यवस्था है। 

महिला वार्ड में महिलाओं हेतु अटेच टॉयलेट उपलब्ध है। पेयजल हेतु आरओ की व्यवस्था उपलब्ध है। प्राप्त जानकारी अनुसार महिलाओं को एनजीओ द्वारा नाश्ता व भोजन उपलब्ध करवाया जाता है। महिलाओं को जननी सुरक्षा के अंतर्गत आने वाली सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है उक्त योजनाओं के तहत वर्ष 2023-2024 में अब तक 54 महिलाओं को लाभान्वित किया गया है। 

आपातकाल में अग्नि से बचाव हेतु अग्निशमन यंत्र उपलब्घ नही था। निरीक्षण के समय महिला वार्ड में कोई भी महिला भर्ती नही पाई गई। प्रसुति वार्ड की सुरक्षा हेतु गार्ड की व्यवस्था नहीं थी ना ही सीसीटीवी कैमरे लगे हुये पाये गये। अस्पताल प्रभारी ने चिकित्सक व नर्स स्टाफ हेतु पर्याप्त मात्रा में आवास उपलब्ध नही होना बताया।

News-बैंकिंग कार्य प्रणाली एवं साइबर सिक्योरिटी पर व्याख्यान

सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजसमंद में राष्ट्रीय सेवा योजना  के सात दिवसीय शिविर के छठे दिन बैंकिंग कार्य प्रणाली एवं साइबर सिक्योरिटी पर व्याख्यान का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गोपाल लाल कुमावत ने बताया कि इस अवसर पर यूको बैंक नाथद्वारा के सीनियर मैनेजर श्रीमान वात्सल्य जी डांगी मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विभा शर्मा ने स्वागत उद्बोधन दिया। तत्पश्चात श्रीमान् वात्सल्य जी ने बैंकिंग कार्य प्रणाली को विस्तार पूर्वक समझाते हुए विभिन्न प्रकार के लोन की जानकारी दी और बताया कि विद्यार्थी आवश्यकता पड़ने पर एजुकेशन लोन ले सकते हैं जिस पर ब्याज दर काफी न्यूनतम होती है। उन्होंने आज के समय में पैसा स्थानांतरित करने की सर्वाधिक प्रचलित यूपीआई प्रणाली को भी समझाया। इसके साथ ही उन्होंने बैंकिंग फ्रॉड से बचने के विभिन्न उपाय भी बताए।

प्राचार्या प्रो. सुमन बडोला ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन करते हुए खेल सप्ताह और आगामी कार्यक्रमों के बारे में बताते हुए उनमें अधिकाधिक संख्या में भाग लेने के लिए कहा। इस अवसर पर महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी डॉ. नीलेश पालीवाल ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के कर्तव्य और दायित्व को बताया। इसके साथ ही उन्होंने माय भारत पोर्टल के बारे में जानकारी दी एवं पोर्टल पर विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन करवाया। इसके बाद वाद विवाद प्रतियोगिता एवम क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें श्री विजेंद्र शर्मा, सुश्री खुशबू, डॉ. मीनाक्षी बोहरा एवम डॉ. नीलेश पालीवाल निर्णायक थे। शिविर के पांचवें दिन की रिपोर्टिंग कंचन रैगर एवम मंच संचालन भूमिका साध्या और सिमरन साहू ने किया।

News-जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत निम्न उपलब्धियां

थानाधिकारी श्रीनाथजी मंदिर नाथद्वारा ने भेरुसिंह डुलावत राजपूत उम्र 30 साल निवासी नया घर कोडवाडिया थाना नाथद्वारा द्वारा  अवैध स्मैक (ब्राउन शुगर) कुल 52 ग्राम 13 मिलीग्राम कब्जे में रख परिवहन करने पर प्रकरण दर्ज किया गया।

News-जिले में अन्य मामलों में दर्ज प्रकरण

  • पुलिस थाना राजनगर पर प्रार्थी अनील कुमावत निवासी कांकरोली मुखर्जी चौराहा हाथीनाडा थाना कांकरोली ने भेरुलाल पिता गंगाराम कुमावत निवासियान सनवाड थाना राजनगर द्वारा प्रार्थी के प्लोट पर जबरन कब्जा करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना केलवा पर प्रार्थी रोशनलाल रेगर निवासी केलवा थाना केलवा ने अज्ञात वाहन कार द्वारा मृतक की मोटर साईकिल के सामने से गलत साईड से आकर गफलत लापरवाही पुर्वक चलाता हुआ आकर टक्कर मारने से दौराने ईलाज मृत्यु होने की रिर्पोट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना कांकरोली पर प्रार्थी प्रकाश चन्द्र सालवी निवासी गांव एमडी कोर्डिनेटर राजकीय शिशु गृह राजसमन्द ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा नवजात शिशु के जन्म के 2-3 के अन्दर भाटोली बनास नदी के पानी मे फेकने नवजात की मृत्यु होने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना केलवा पर प्रार्थी निवासी केलवा ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी के नाबालिंग पुत्र को बहला फुसला कर भगा कर ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना देलवाडा पर प्रार्थीया श्रीमती मानकी बाई निवासी सीलो का गुड़ा शिशवी पुलिस थाना देलवाड़ा ने विरूद्व भूरालाल पिता वरदा उम्र 65 वर्ष निवासी सीलो का गुड़ा शिशवी थाना देलवाड़ा हाल निवासी पावर हाउस ग्रेड के पास सवीना पुलिस थाना सवीना उदयपुर द्वारा प्रार्थीया के साथ लडाई झगडा कर धोखे से प्रार्थीया के अलावा षडयन्त्र पुर्वक दुसरी शादी कर प्रार्थीया के साथ मारपीट कर स्त्रीधन हडपने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना रेलमगरा पर प्रार्थी भगवती लाल पिता देवीलाल प्रजापत उम्र 35 साल निवासी ओडा भील बस्ती पुलिस थाना रेलमगरा ने अज्ञात मुलजिमान द्वारा रात्री के समय प्रार्थी की मोटर साईकिल चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना दिवेर पर प्रार्थी सोहनलाल सालवी मादा की बस्सी थाना दिेवेर ने जंसंवन्त लाल पिता मेघाराम सालवी उम्र 32 साल द्वारा फॉसी लगा जान देने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना दिवेर पर प्रार्थी लक्ष्मणलाल पिता पिता गणेश लाल निवासी बाघाना थाना दिवेर ने अज्ञात चोरो द्वारा स्कुल से रात को कम्प्युटर व रजिस्टर चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर मर्ग दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना दिवेर पर प्रार्थी निवासी थाना दिवेर ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी की नाबालिंग पुत्री को भगा कर ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना रेलमगरा पर प्रार्थीया श्रीमती चांदीबाई गोरधनलाल जाट रेलमगरा ने मगनीराम पिता लेहरूलाल जाट निवासी राषमी थाना जिला चितौडगढ व अन्य 02 द्वारा प्रार्थीया के खेत मे अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर मारपीट करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थान खमनोर पर प्रार्थी दौला वागरिया निवासी गटलोई नेगडिया थाना देलवाडा हाल पुनिया तलाई पीपलवास थाना खमनोर ने हिरालाल पिता दौला वागरिया उम्र 17 साल द्वारा अपने घर के अन्दर फांसी का फंदा लगाकर जान देने की रिपोर्ट  दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना भीम पर प्रार्थी गोपीलाल कूूम्हार निवासी कालेटरा थाना भीम ने डालिया काटते समय पैर फिसलने से बैर केे पेड से गिरने से मौत हो जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना देवगढ पर प्रार्थी रणजीतसिंह रावत उम्र 45 साल निवासी ठीकरवास खुर्द थाना देवगढ ने विरूद्व टेक्टर महिन्द्रा 475 के चालक द्वारा गफलत व लापरवाही पूर्वक चलाकर प्रार्थीया को एक्सीडेंट कर श्रीमती सेनादेवी के चोट पहुचाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।  

News-धारा 107-151 व 109 सीआरपीसी में गिरफ्तार व्यक्ति

थानाधिकारी देवगढ ने नारायण रावल पिता गोमा रावल उम्र 31 साल निवासी भारतसिंह जी का गुडा पुलिस थाना देवगढ़ को लोक शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

News-जिले में दर्ज प्रकरणों में गिरफ्तार मुल्जिम

  • थानाधिकारी कुवांरिया ने मुकेश पिता मगनीराम ब्राहम्ण उम्र 37 साल निवासी खाखला थाना गंगापुर जिला भीलवाडा को स्थाई वारन्टी धारा 138 एनआई एक्ट में गिरफ्तार किया गया।
     
  • थानाधिकारी राजनगर ने प्रमोद पिता मोहनलाल भील निवासी इन्द्रा कोलोनी कांकरोली थाना राजनगर को जेएम कोर्ट राजसमन्द के मु.न.8/2021 धारा 19/54 एक्साईज एक्ट में गिरफ्तार किया गया।
  • थानाधिकारी केलवाडा ने बिहारीलाल पिता गोवर्धन सोनी निवासी केलवाडा थाना केलवाडा को माननीय एनआई कोट संख्या 03 उदयपुर  केस.न. 3539/15 राज्य बनाम बिहारीलाल मे जारी स्थाई गिरफतारी वारण्टी होने से गिरफ्तार किया गया।
  • थानाधिकारी श्रीनाथजी मंदिर नाथद्वारा ने भेरुसिंह पिता जोधसिंह जाति डुलावत उम्र 30 साल निवासी नया घर कोडवाडिया थाना नाथद्वारा को प्रकरण सं. 07/24 धाारा 08/21 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया।
  •