×

राजसमंद -9 नवंबर 2023 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 

News-नाम वापसी के अंतिम दिन चारों सीटों पर कुल 6 प्रत्याशियों ने लिए नामांकन वापिस

राजसमंद 9 नवंबर। सांख्यिकी प्रकोष्ठ प्रभारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव-2023 के मध्यनजर नामांकन वापसी के अंतिम दिन गुरुवार को चारों सीटों पर कुल 6 प्रत्याशियों ने नामांकन वापिस लिए।

भीम विधानसभा सीट से एएसपी प्रत्याशी दिनेश कुमार और निर्दलीय हरी सिंह पिता मोहन सिंह ने नामांकन वापिस ले लिया। कुंभलगढ़ विधानसभा सीट से किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापिस नहीं लिया।

राजसमंद विधानसभा सीट से निर्दलीय महेंद्र कुमार एवं निर्दलीय गणेश लाल ने नामांकन वापिस लिया। नाथद्वारा विधानसभा सीट से निर्दलीय लक्ष्मी लाल माली एवं शांतिलाल वैष्णव ने नामांकन वापिस लिया। 

News-राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला एवं सेशन न्यायाधीश महोदय राजसमन्द श्री आलोक सुरोलिया एवं श्रीमान् सचिव महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजसमन्द श्री मनीष कुमार वैष्णव के निर्देशानुसार राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर श्रीमान् अध्यक्ष महोदय तालुका विधिक सेवा समिति, वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नाथद्वारा श्री प्रेमप्रकाश जीनगर की अध्यक्षता में बार एसोसिएशन नाथद्वारा के सभागार में विधिक जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया गया।

इस अवसर पर श्रीमान् अध्यक्ष महोदय तालुका विधिक सेवा समिति, वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नाथद्वारा श्री प्रेमप्रकाश जीनगर के द्वारा सभी को विधिक सेवा दिवस की बधाई देने के साथ ही विधिक सेवा दिवस को मनाने के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए बताया कि विधिक सेवा दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य है कि आमजन को उचित, निष्पक्ष एवं सुलभ न्याय प्राप्त हो सके। उन्होंने बताया कि समाज के अंतिम छोर पर स्थित व्यक्ति तक न्याय पंहुचाना ही विधिक सेवा दिवस मनाने का उद्देश्य है। इसके साथ ही उन्होंने मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु सभी अधिवक्तागण एवं कर्मचारीगण को मतदान की शपथ भी दिलाई।

इस अवसर पर श्रीमान् अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट नाथद्वारा श्री मनोज सिंगारिया के द्वारा अधिवक्तागण से अपील की गई कि प्रत्येक व्यक्ति को सहज रूप से विधिक सहायता प्राप्त हो इसके लिए अधिवक्ता को अपने स्तर पर कदम उठाकर आमजन को सस्ता एवं सुगम न्याय दिलाने में सहयोग करना चाहिए।

इस अवसर पर श्रीमान् न्यायिक मजिस्ट्रेट नाथद्वारा श्री परिणय जोशी के द्वारा अधिवक्तागण को निःशुल्क विधिक सहायता की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर श्रीमान् अधिकारीगण के अलावा अध्यक्ष बार एसोसिएशन नाथद्वारा श्री लोकेश माली सहित बार ऐसोसिएषन नाथद्वारा के अधिवक्तागण एवं न्यायिक कर्मचारी उपस्थित रहे। मंच संचालन अधिवक्ता श्री संदिप माण्डोत के द्वारा किया गया।

News-पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में हुआ मतदान दलों और माइक्रो ऑब्जर्वर्स का द्वितीय रेंडमाइजेशन

गुरुवार को कलेक्ट्रेट के एनआईसी वीसी कक्ष में चुनाव पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में मतदान दलों, आरक्षित मतदान दलों, पीडब्ल्यूडी मतदान दलों, माइक्रो ऑब्जर्वर्स, होम वोटिंग पार्टियों का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया।

राजसमंद विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त जनरल ऑब्जर्वर कर्मा आर बोनपो, नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त जनरल ऑब्जर्वर डी सी नेगी तथा भीम और कुंभलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त जनरल ऑब्जर्वर डॉ विनोद कुमार की उपस्थिति में द्वितीय रेंडमाइजेशन हुआ। इस प्रक्रिया के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी नीलाभ सक्सेना, जिला परिषद सीईओ राहुल जैन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेश बुनकर, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी प्रेम शंकर चौबीसा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

प्राप्त जानकारी अनुसार मतदान दलों के रेंडमाइजेशन अंतर्गत नाथद्वारा के लिए 237 मतदान केंद्रों, राजसमंद के 243 मतदान केंद्रों, भीम के 262 मतदान केंद्रों एवं कुंभलगढ़ के 242 मतदान केंद्रों, कुल 984 मतदान केंद्रों का रेंडमाइजेशन किया गया। आकर्षित मतदान दलों हेतु नाथद्वारा में 56 आरक्षित दलों, राजसमंद में 57 आरक्षित मतदान दलों, भीम में 62 आरक्षित मतदान दलों एवं कुंभलगढ़ में 57 आरक्षित मतदान दलों का रेंडमाइजेशन किया गया। 

इस प्रकार दोनों मिलाकर कुल 1216 मतदान दलों का पूर्ण पारदर्शिता के साथ रेंडमाइजेशन किया गया। इसके अलावा जिले में कुल 8 पीडब्ल्यूडी मतदान दलों का भी रेंडमाइजेशन हुआ। माइक्रो ऑब्जर्वर्स के रेंडमाइजेशन किया गया। नाथद्वारा में 30, राजसमंद में 30, भीम में 30 एवं कुंभलगढ़ में 30 माइक्रो ऑब्जर्वर्स का रेंडमाइजेशन किया गया। हर विधानसभा क्षेत्र में 25 माइक्रो ऑब्जर्वर्स एवं 5 आरक्षित माइक्रो ऑब्जर्वर्स रखे गए हैं। इसी प्रकार जिलेभर में कुल 47 होम वोटिंग दलों का रेंडमाइजेशन भी किया गया।