राजसमंद: मौर्य की तलाई गांव में आबादी क्षेत्र में घुसा पैंथर
वन विभाग ने रेस्क्यू कर जंगल भेजा
Oct 7, 2025, 12:43 IST
राजसमंद 7 अक्टूबर 2025। ज़िले की आत्मा पंचायत के मौर्य की तलाई गांव में मंगलवार को एक पैंथर आबादी क्षेत्र में घुस गया। पैंथर ने घरों में घुसकर मवेशियों पर हमला कर कई को घायल कर दिया।
ग्रामीणों ने सूचना वन विभाग को दी, जिस पर टीम ने गांव में पिंजरा लगाया। कुछ देर बाद पैंथर पिंजरे में कैद हो गया। सूचना पर रेंजर लादूराम शर्मा व रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची।
टीम में रेंजर सत्यानंद गरासिया, वन्यजीव प्रेमी पन्नालाल कुमावत, वनरक्षक अटल सिंह, शूटर सुरेंद्र सिंह व किशनलाल गायरी शामिल रहे। टीम ने पैंथर को दूसरे पिंजरे में सुरक्षित स्विफ्ट कर रेस्क्यू किया।
वन विभाग ने बताया कि पैंथर की स्वास्थ्य जांच के बाद उसे जंगल में छोड़ा जाएगा। घटना की जानकारी फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।