राजसमंद - 14 अक्टूबर 2023 की प्रमुख खबरे
ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर
Oct 14, 2023, 11:44 IST
News-दुष्यंत सिंह राठौड़ ने जीता कांस्य पदक
पटियाला मे आयोजित 175वी इंडिया ओपन शूटिंग प्रतियोगिता मे राजसमंद के दुष्यंत सिंह राठौड़ ने श्रेष्ठ प्रदर्शन कर गौरवान्वित किया है। राजसमंद जिला राइफल शूटिंग एसोसिएशन के केलवा निवासी दुष्यंत सिंह राठौड़ ने ट्रेप शूटिंग मे कास्य पदक जीत कर अपने गांव केलवा एव राजसमंद का नाम देश भर मे रोशन किया है।