×

राकेश चौधरी होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान के उदयपुर संभाग के अध्यक्ष बने 

उदयपुर के अंबालाल साहू कार्यकारिणी सदस्य बने 

 

उदयपुर 20 जून 2024। होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान की कार्यकारिणी सभा में उदयपुर से राकेश चौधरी को फेडरेशन का उदयपुर संभाग अध्यक्ष एंव अंबालाल साहू को कार्यकारिणी सदस्य बनाया। होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान की कार्यकारिणी सभा माहेश्वरी जलसा होटल, कोटा में आयोजित की गई।

इस अवसर पर राजस्थान सरकार में मंत्री हीरालाल नागर ने कोटा में इस प्रकार के आयोजन के लिए फेडरेशन के सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि इस तरीके के आयोजन से पर्यटन सेक्टर से जुड़े संगठन एवं सरकार के बीच समन्वय स्थापित कर पर्यटन को बढ़ाने में एक बहुत बड़ा योगदान मिलेगा। उपस्थित कोटा विधायक संदीप शर्मा ने कहा की कोटा संभाग में पर्यटन सेक्टर को बढ़ाने के लिए सरकारी स्तर पर हर संभव प्रयास किया जाएगा।

सभा में अशोक महेश्वरी को फेडरेशन के कोटा संभाग का अध्यक्ष एवं राकेश चौधरी को उदयपुर संभाग का अध्यक्ष साथ ही अंबालाल साहू को उदयपुर से कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।

सभा में होटल फेडरेशन आफ राजस्थान के अध्यक्ष हुसैन खान, संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा, सचिव शैलेश प्रधान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, उपाध्यक्ष अनुराग गर्ग, कोषाध्यक्ष संदीप गोगिया, राजस्थान से सभी शहरों के होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष उपस्थित रहे जिनमें मुख्य रूप से बीकानेर होटल एसोसिएशन से सलीम, सवाई माधोपुर होटल एसोसिएशन से अंशुल ग्रोवर, झालावाड़ होटल एसोसिएशन से भूषण जैन, कोटा होटल एसोसिएशन से जवाहर बंसल ,उदयपुर से होटल संस्थान दक्षिणी राजस्थान के राकेश चौधरी एवं अंबालाल साहू, जोधपुर होटल एसोसिएशन से पवन मेहता एंव कार्यकारिणी सदस्य भंवर लाल यादव, क्षितिज शर्मा, सीताराम के अलावा राजस्थान के विभिन्न पर्यटन सेक्टर से जुड़े सदस्य मौजूद रहे। 

सभा के अंत में सचिव शैलेश प्रधान ने होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के सदस्यों का धन्यवाद अर्पित करते हुए सभी अतिथियों का आभार जताया एवं सभा समाप्ति की घोषणा की।