×

राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में रैली 

सरकार के इस बिल को वापस लेने की मांग की गई

 

उदयपुर 24 मार्च 2023। राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में निजी और सरकारी डॉक्टर्स पिछले कई दिनो से आंदोलन पर है। रेजिडेंट डॉक्टर्स दो घंटे रोजाना काम का बहिष्कार भी कर रहे हे। आज आईएमए के बैनर तले सभी डॉक्टर्स आर एन टी कॉलेज में एकत्रित हुए, उसके बाद रैली के रूप में जिला कलेक्ट्री के बाहर पहुंचे, जहाँ राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सुनील चुग और जिला अध्यक्ष डॉ आनंद गुप्ता के नेतृत्व में आरएनटी मेडिकल कॉलेज परिसर में सरकार के इस बिल को वापस लेने की मांग की गई। 

डॉक्टर्स द्वारा निकाली गई रैली हॉस्पिटल परिसर से शुरू होकर चेतक सर्कल, हाथीपोल, अश्वनी बाजार होते हुए जिला कलेक्टर पहुंची, जहां जोरदार नारेबाजी करते हुए राइट टू हेल्थ बिल वापस नहीं लेने तक विरोध प्रदर्शन और कार्य बहिष्कार जारी रखने का ऐलान किया गया।