×

रमज़ान का चांद नज़र आया, पहला रोज़ा आज 

मस्जिदों में तरावीह की नमाज़ भी अदा की गई

 

उदयपुर 12 मार्च 2024। अन्जुमन तालीमुल इस्लाम के सदर मुजीब सिद्दीकी व सैक्रेट्री आबिद खान पठान ने हिलाल कमेटी के हवाले से बताया कि आज बाद नमाज़े मग़रिब चांद देखने का एहतमाम किया गया। 

चांद नज़र आने के साथ ही रमज़ानुल मुबारक की शुरूआत हो गई.वहीँ मस्जिदों में तरावीह की नमाज़ भी अदा की गई। इस मुताबिक पहला आज रोज़ा 12 मार्च मंगलवार को होगा एवं पहली सेहरी का वक्त सुबह 5ः26 तक रहेगा व इफ्तार शाम 6ः46 पर होगा।

इस मौके पर हिलाल कमेटी सेे मौलाना जुलकरनैन, हाफिज शफी, नायब सदर एडवोकेट अशफाक खान, नवेदुज्जमा आदि ने सभी को माह रमज़ान की मुबारक बाद पेश की है।