×

सम्पूर्ण रानी रोड़ को मॉडल रोड के रूप में विकसित किया जायेगा

नगर विकास प्रन्यास उदयपुर की सामान्य बैठक

 
विभिन्न विकास कार्यों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी

उदयपुर 23 नवंबर 2021 । नगर विकास प्रन्यास उदयपुर की सामान्य बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष चेतन देवड़ा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

न्यास सचिव अरुण कुमार हसीजा ने बताया कि बैठक में विचार विमर्श उपरांत कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। इनमें नगर विकास प्रन्यास, उदयपुर के नगरीय क्षेत्र के योजना एवं गैर-योजना क्षेत्रों की नवीन आरक्षित दरें निर्धारित की गई। 

हवाला-बड़ी रोड को चौड़ा करने एवं सुदृढ़ीकरण के कार्य हेतु राशि 397.35 लाख की रुपये प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई। मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अनुसार रानी रोड़ के मॉडल रोड़ के रूप में विकास हेतु प्रथम चरण में पॉयलट स्ट्रेच 150 मीटर की लम्बाई में विकसित किये जाने हेतु राशि रू. 58.24 लाख की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई। द्वितीय चरण में सम्पूर्ण रानी रोड़ को मॉडल रोड के रूप में विकसित किया जायेगा। 

आरएसईबी जीएसएस के सामने से सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के मेन गेट तक 80 फीट चौड़ी रोड़ के सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ा करने के कार्य हेतु राशि 148.49 लाख रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई।

वहीं दक्षिण विस्तार योजना ब्लॉक-ए में मुख्यमंत्री जन आवास योजना आर-1 से आर-4 में नाली एवं क्रॉस ड्रेनेज का निर्माण कार्य हेतु राशि 25.63 लाख रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई। दक्षिण विस्तार योजना में मुख्यमंत्री जन आवास योजना प्लॉट आर-5 से आई.एच.एस.डी.पी. योजना तक राईजिंग पाईप लाईन का कार्य एवं तीन वर्ष तक संचालन एवं संधारण हेतु राशि 28.81 लाख रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई। न्यास की दक्षिण विस्तार योजना में सामुदायिक भवन के चारो तरफ चारदीवारी का निर्माण कार्य हेतु राशि 72.24 लाख रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई। राड़ाजी चौराहा (आयुर्वेदिक कॉलेज) से सुभाष सर्कल तक डिवाइडर के मध्य लोहे की जाली लगाने के कार्य हेतु राशि 53.33 लाख रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई।

राजस्व ग्राम लोयरा खसरा नंबर 915 में से 1500 वर्ग फीट भूमि पर पानी की टंकी निर्माण हेतु अनापत्ति जारी करने का निर्णय लिया गया। हिंसा से पीड़ित महिलाओं हेतु वन स्टॉप सेंटर (सखी) के लिए राजस्व ग्राम भुवाणा खसरा नंबर 3386, 3387, 3531, 3532, 3536 से 3547 आदि के स्वीकृत प्लान में 2765 वर्ग फीट भूमि निःशुल्क आवंटन करने का निर्णय लिया गया। ग्राम पंचायत नयाखेडा हेतु चिन्हित एवं प्रस्तावित भूमि राजस्व ग्राम नोहरा के आराजी नंबर 7901 रकबा 0.4750 हैक्टेयर भूमि नवीन ग्राम पंचायत नयाखेडा के लिये आवंटन करने का प्रस्ताव राज्य सरकार को प्रेषित करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में न्यासी एवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता गिरीश जोशी, पीएचईडी के अधिशासी अभियंता अखिलेश शर्मा व वरिष्ठ नगर नियोजक अरविन्द सिंह कानावत आदि उपस्थित थे।