{"vars":{"id": "74416:2859"}}

SDM को थप्पड़ मारने की घटना पर उदयपुर में RAS अधिकारियों का विरोध

अधिकारियों का कहना है कि यह थप्पड़ न केवल चौधरी पर, बल्कि राजस्थान सरकार और प्रशासन के चेहरे पर मारा गया है

 

उदयपुर 14 नवंबर 2024। टोंक जिले के देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के दौरान एक शर्मनाक घटना सामने आई, जब मतदान के दौरान समरायता (टोंक) में उपखण्ड अधिकारी अमित चौधरी को निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा द्वारा पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में थप्पड़ मारा गया। इस घटना के बाद उदयपुर संभाग के राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) अधिकारियों ने कड़ी निंदा की और मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की।

यह घटना उस समय हुई जब अमित चौधरी, जो कि मालपुरा के उपखण्ड अधिकारी हैं, अपनी राजकीय ड्यूटी पर निर्वाचन कार्य संपन्न कर रहे थे। आरएएस अधिकारियों का कहना है कि यह थप्पड़ न केवल चौधरी पर, बल्कि राजस्थान सरकार और प्रशासन के चेहरे पर मारा गया है, क्योंकि अमित चौधरी अपनी सरकारी जिम्मेदारी निभा रहे थे। इस घटना ने चुनाव प्रक्रिया को विचलित और दूषित किया है।

राजस्थान प्रशासनिक सेवा परिषद ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है, लेकिन अभी तक आरोपी नरेश मीणा की गिरफ्तारी तो दूर, वह खुलेआम सिस्टम को चुनौती दे रहा है। इस घटनाक्रम को लेकर समस्त आरएएस अधिकारियों में गहरा रोष व्याप्त है। अधिकारियों ने कहा कि ऐसे माहौल में वे असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। 

ज्ञापन में यह भी कहा गया कि नरेश मीणा को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और उसके खिलाफ राजद्रोह तथा अन्य कानूनी प्रावधानों के तहत सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई असामाजिक तत्व इस प्रकार का दुस्साहस न कर सके। 

उदयपुर संभाग में पदस्थ आरएएस अधिकारियों ने इस घटना की कड़ी आलोचना की है और मांग की है कि प्रशासन और सरकार सुनिश्चित करें कि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। इस घटना के बाद आरएएस अधिकारी एक पेन डाउन हड़ताल पर भी चले गए हैं, ताकि उनके खिलाफ हो रहे इस तरह के हमलों के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त की जा सके।

ज्ञापन में कहा गया कि यह घटना न केवल एक अधिकारी के खिलाफ हिंसा है, बल्कि यह चुनाव प्रक्रिया और प्रशासन की प्रतिष्ठा पर भी आघात है। अधिकारियों ने इस घटना के विरोध में एकजुट होकर सरकार से तत्काल सख्त कदम उठाने की अपील की है।

आपको बता दे की टोंक जिले के देवली-उनियारा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एसडीएम को थप्पड़ मारने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था लेकिन वह पुलिस की कस्टडी से फरार हो गए है। नरेश मीणा टोंक जिले की देवली-उनियारा सीट से निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं। नरेश की गिरफ्तारी को लेकर उसके समर्थकों ने जमकर बवाल मचाया, पथराव किया और पुलिस की दो गाड़ियों को भी फूंक दिया। 

राज्य की सात विधानसभा सीटों पर बुधवार को मतदान हुआ था। इसी दौरान, देवली उनियारा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एसडीएम को थप्पड़ जड़ दिया, जिसके बाद बवाल शुरू हुआ और फिर गिरफ्तारी के बाद समर्थक और उग्र हो गए। इस दौरान उनकी पुलिस के साथ झड़प भी हुई। बताया जा रहा है कि धरने पर बैठे नरेश मीणा के समर्थकों के लिए भोजन और गद्दों से भरी पिकअप को जब पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो नरेश मीणा भड़क उठे।